Chaitra Navratri 2020: अगर नवरात्रि के व्रत में खाती हैं साबूदाना तो ये खबर आपके लिए है...

नवरात्रि का व्रत ज्यादातर लोग करते हैं। घर की महिलाएं तो जरूर ही रखती हैं। लेकिन नौ दिन के व्रत में अहम आराह साबूदाना माना जाता है। व्रत के दिनों में साबूदाना खाना काफी नार्मल है। बल्कि कई लोग तो इसका भोग भी लगाते हैं। लेकिन अगर आपको पता चले कि व्रत के दिनों में खाया जाने वाला साबूदाना असल में शाकाहारी है तो आप कैसा रिएक्शन देंगे...?

चौंकिए मत... यकीन मानिए। व्रत में आप जो साबूदाना खाते हैं वो मांसाहारी होता है।
अगर हमारी बातों पर विश्वास नहीं हो तो ये आर्टिकल पढ़ें। क्योंकि इस आर्टिकल में जब आप साबूदाना बनाने की तकनीक पढ़ेंगी तो खुद ही सोचने में मजबूर हो जाएंगी कि साबूदाना सच में मांसाहारी है?

अन्य समाचार