आईसीएमआर ने प्रयोगशाला संख्या बढ़ाई

राज्य सरकारों की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से संक्रमितों की संख्या बुधवार को 622 हो गई, वहीं अब तक 12 लोगों की जान चली गई है.

भारतीय काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने मामलों में कमी लाने के लिए प्रयोगशाला संख्या बढ़ा दी है. 25 मार्च को आईसीएमआर ने देशभर में 22 प्राइवेट प्रयोगशाला को मंजूरी दी है. देशभर में अब 15,500 कलेक्शन सेंटर हैं. इसके अतिरिक्त देश के 50 संस्थानों को सरकारी प्रयोगशाला में तब्दील किया गया है. कोरोना का लक्षण दिखने या खतरा होने पर यहां से जाँच कराई जा सकती है. प्रयोगशाला में पहली व दूसरी जाँच मुफ्त की जाएगी.
इन 22 प्राइवेट प्रयोगशाला को आईसीएमआर ने दी मंजूरी
महाराष्ट्र (9)
पश्चिम बंगाल(1)
देशभर में बनाई गईं 20सरकारी प्रयोगशालाएं
आंध्र प्रदेश
अण्डमान व निकोबार
असम
बिहार
छत्तीसगढ़
नई दिल्ली
गुजरात
हरियाणा
हिमाचल प्रदेश
जम्मू-कश्मीर
झारखंड
कर्नाटक
केरल
मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र
मणिपुर
जेएन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज -इम्फाल
मेघालय
ओडिशा
पुडुचेरी
पंजाब
राजस्थान
तमिलनाडु
तेलंगाना
त्रिपुरा
उत्तर प्रदेश
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल

अन्य समाचार