कोरोना का कहर: भूखे-प्यासे सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर पहुंच रहे लोग, प्रशासन बेखबर

कोरोनो वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में गुजरात में राजस्थान के बड़ी संख्या में मजदूर क गुजरात में काम करने वाले मारवाड़-गोड़वाड़ के लोगों को वहां से छुट्टी दे रवाना किया जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि जो गुजरात से मारवाड़ की तरफ आ रहे हैं उन्हें ना तो वहां से बस मिल रही है न ही ट्रेन या अन्य वाहन. ऐसे में ये लोग पैदल ही वहां से रवाना होकर 200 किमी से भी ज्यादा दूरी तय कर अपने घरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इन लोगों की हालत यह है कि यह सभी पिछले दो-तीन दिन से भूखे हैं लगातार पैदल चलकर अपने परिजनों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इनमें कई लोग ऐसे हैं जो सुमेरपुर सिरोही के अलावा बीकानेर तक का सफर पैदल तय कर रहे हैं. रात दिन का सफर कर लोग मावल चैक पोस्ट पर पहुंचे. जब स्थानीय लोगों को इन प्रवासियों के बारे में जानकारी मिली तो उनके लिए अल्पाहार की व्यवस्था की.

अन्य समाचार