लॉकडाउन: मोदी सरकार का ऐलान, 3 महीनों तक फ्री मिलेगा सिलेंडर

देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. इसका सबसे ज्यादा असर अगर किसीको हुआ है तो वो गरीब तबका जिसे अपनी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में इन गरीब लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए की राहत पैकेज का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों की मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए कैश ट्रांसफर भी किए जाएंगे. इसके अलावा कोरोना वारियर्स के लिए मेडिकल इंश्योरेंस उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही गरीबों को अन्न धन दोनों की मदद दी जाएगी.

उज्जवला स्कीम में 3 महीने तक सिलेंडर फ्री
उज्जवला स्कीम के तहत भी मोदी सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है. दरअसल उज्ज्वला योजना के तहत जिन महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला है, उन्हें अगले तीन महीने तक मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। इससे करीब 8 करोड़ महिलाओं को लाभ होगा

अन्य समाचार