चेहरे पर फेस पैक लगते समय रखना चाहिए इन बातों का ध्यान,वरना हो सकता है नुकसान

अक्सर लड़कियां खूबसूरत बनी रहने के लिए फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। इससे उनका चेहरा सुंदर बनता है और सभी गंदगी बाहर हो जाती है। स्किन को चमकाने के लिए आप कई प्रकार के फेसपैक लगाते हैं लेकिन बिना ये ध्यान दिए कि उसका असर क्या होगा स्किन पर। आज हम कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं जिससे आपको चेहरे से जुडी कोई परेशानी नहीं आएगी।

इन बातों का रखे खास ध्यान:
# लड़कियां नहाने से पहले फेसपैक लगाना पसंद करती हैं लेकिन क्या आप जानते है नहाने के बाद त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं जिसके बाद फेसपैक लगाने से चेहरे पर अंदर तक पहुचता है जिससे त्वचा में अच्छा ग्लो आता है।
# हमेशा फेसपैक को मसाज करते हुए लगाएं। इससे फेसपैक अच्छे से चेहरे पर लगता है और त्वचा के अंदर तक पैक का असर होता है. सबसे पहले 10 मिनट तक मसाज करे फिर 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
# फेसपैक को धोने के बाद टोनर का इस्तेमाल करे। टोनर के रूप में आप गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकते है इससे चेहरे में अच्छा ग्‍लो आता है।

अन्य समाचार