सरकारी निर्देश का करें पालन : किशोर

सहरसा। भाजपा नेता सह पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया है जिसका हर व्यक्ति पालन करें। उन्होंने कहा कि इटली की स्वास्थ्य व्यवस्था का पूरे विश्व में दूसरा स्थान है, लेकिन वह भी कोरोना से मुकाबला करने में पिछड़ रहा है, जबकि देश की स्वास्थ्य व्यवस्था निचले पायदान पर है। ऐसी स्थिति में सर्तकता और बचाव ही सबसे प्रमुख माध्यम हो सकता है। उन्होंने कहा कि महामारी को हराना है तो घर से नहीं निकले। कुछ दिन घरों में रहने से कुछ होने वाला नहीं है। इसलिए प्रधानमंत्री के बातों का पालन कर घरों में रहे और सरकार का सहयोग करते हुए अपने और अपने परिवार की जान बचाने में मदद करें।

कालाबाजारी की तो बख्शे नहीं जाएंगे दुकानदार : बीडीओ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार