Live Coronavirus in India Live Updates: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली


खास बातें

लाइव अपडेट
08:10 PM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश में कुल 21 लोग संक्रमित शिवपुरी में एक और मरीज में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही मध्यप्रदेश में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 21 हो गई। मध्यप्रदेश में कोरोना वायस से संक्रमित 21 लोगों में से नौ लोग इंदौर, छह जबलपुर, दो भोपाल, दो व्यक्ति शिवपुरी और एक व्यक्ति ग्वालियर का निवासी है। इन लोगों की हालत स्थिर है और वे अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।
07:51 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में जरूरी सामान की दुकानें 24 घंटे खोली जा सकती हैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य में जरूरी सामान मुहैया करा रहीं दुकानों को 24 घंटे खोले रखने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के अबतक 125 मामले सामने आ चुके हैं। आज यहां चार नए मामले सामने आए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 07:21 PM, 26-Mar-2020 नागपुर के पहले कोरोना वायरस मरीज को मिली छुट्टी नागपुर के पहले कोरोना वायरस मरीज को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से छुट्टी मिली। उसका दूसरा सैंपल भी नेगेटिव पाया गया है: डॉ. अजय कियोलिया — ANI (@ANI) March 26, 2020 07:10 PM, 26-Mar-2020 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 14 अप्रैल तक बंद डीजीसीए ने कहा है कि उसकी कमर्शियल विमान सेवा 14 अप्रैल 2020 शाम 6.30 बजे तक बंद रहेगी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमानों पर इस तरह की कोई पाबंदी नहीं है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 07:01 PM, 26-Mar-2020 कर्नाटक में महिला की मौत कर्नाटक में कोरोना वायरस से 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। राज्य में इस वायरस से मौत का यह दूसरा मामला है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वायरस से मौत का यह मामला राज्य में पुष्ट हुए चार नए मामलों में शामिल था। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या 55 है। 06:57 PM, 26-Mar-2020 सीआरपीएफ कर्मियों ने दिया एक दिन का वेतन सीआरपीएफ कर्मियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है। सीआरपीएफ ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में चुनौती का सामना करने के लिए हम देश के साथ खड़े हैं। हमारे कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है। 06:53 PM, 26-Mar-2020 पंजाब में कुल 33 केस पंजाब में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 33 पहुंच गई है। आज दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक शहीद भगत सिंह नगर का है जो दूसरे मरीज के संपर्क में आकर पीड़ित हुआ। दूसरा मरीज जालंधर का है और विदेश यात्रा कर चुका है। 06:39 PM, 26-Mar-2020 केरल में आज 19 नए केस सीएम पिनरई विजय ने कहा कि केरल में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए हैं और कुल मामले बढ़कर 126 पहुंच गए है। बता दें कि ये संख्या देश में सबसे ज्यादा है। महाराष्ट्र में 125 कोरोना मरीज मिले हैं। 06:08 PM, 26-Mar-2020 सीएम ममता बनर्जी पहुंचीं बाजार कोलकाता के एक बाजार में सीएम ममता बनर्जी खुद पहुंचीं और सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) को लेकर अधिकारियों को निर्देश देती नजर आईं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 06:07 PM, 26-Mar-2020 एनडीआरएफ की 12 बटालियनें तैयार एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि देश में 12 बटालियनें और 50 सब यूनिट को तैयार रखा गया है। हर बटालियन में 400 कर्मियों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) दिए गए हैं। राज्यों को जब भी जरूरत होगी हम सक्रिय हो जाएंगे। 06:00 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में आज तीन नए मामले महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये तीन नए मामले नागपुर, मुंबई और ठाणे से सामने आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि दूसरी ओर राज्य में कोरोना वायरस के 15 रोगियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि तीन नए मरीजों का यात्रा इतिहास खंगाला जा रहा है। 05:13 PM, 26-Mar-2020 भारत ने पाकिस्तान को सालाना सिंधु बैठक टालने का प्रस्ताव दिया कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और उसके कारण देश में लॉकडाउन के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तान से दोनों देशों के सिंधु आयुक्तों के बीच होने वाली सालाना बैठक टालने का अनुरोध किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यह बैठक इसी हफ्ते होनी है, लेकिन पाकिस्तान ने भारत के अनुरोध पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है।भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों को हर साल 31 मार्च तक बैठक करनी होती है। यह व्यवस्था दोनों देशों के बीच हुए सिंधु जल समझौते के तहत की गई है। इस संधि के अनुसार, आयोग की साल में एक बार बैठक होगी, यह एक बार भारत में और एक बार पाकिस्तान में होगी। आयुक्तों के बीच पिछली बैठक अगस्त 2018 में लाहौर में हुई थी। 04:50 PM, 26-Mar-2020 भारतीय वायुसेना ने कहा वायुसेना ने पूरे देश में आईएएफ बेस पर 9 क्वारंटीन सुविधा केंद्र बनाए हैं और हर एक केंद्र में 200-300 लोगों को रखे जाने की सुविधा है। कमांड हॉस्पिटल एयरफोर्स बैंगलोर (CHAFB) में कोविड 19 परीक्षण के लिए पहली लेबोरेटरी बनाई गई है। वायुसेना के विमान लेह में मेडिकल सुविधा और डॉक्टरों को पहुंचा रही है और यहां से कोरोना पीड़ितों के सैंपल लेकर दिल्ली व चंडीगढ़ जा रहे हैं। 04:43 PM, 26-Mar-2020 कम मामले आएंगे सामने: आईसीएमआर सरकार द्वारा उठाए गए कदम इतने प्रभावी और सख्त हैं कि कोरोना वायरस के मामले देश में मुश्किल से ही बढ़ेंगे : आर गंगा केतकर, आईसीएमआर — ANI (@ANI) March 26, 2020 04:35 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में एक की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। किडनी फेल होने के कारण वह कुछ दिनों से कोमा में था। राज्य में आज दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। राजस्थान में कोरोना वायरस से ये दूसरी मौत हुई है। हालांकि इन्हें सीधे तौर पर कोरोना से होने वाली मौत कहने से बच रहे हैं। इससे पहले जयपुर में इटली के एक नागरिक की मौत हो गई थी। ये शख्स पहले कोरोना पॉजिटिव था लेकिन इलाज के बाद सही हो गया था। लेकिन बाद में दिल का दौरा पड़ने से एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। 04:15 PM, 26-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42 नए मामले आए सामने। अबतक कोरोना वायरस के कुल 649 मरीज मिले हैं। 17 राज्यों में कोविड -19 अस्पताल पर काम शुरू हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान सरकार जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति, उत्पादन और वितरण को लेकर कदम उठा रही है। राज्य सरकारें दूसरी जगहों से आए मजदूरों को भोजन-रहने की जगह उपलब्ध करवा रही हैं। कोविड -19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उनके बढ़ने की दर में कमी आई है। हालांकि ये शुरुआती रुझान ही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 04:06 PM, 26-Mar-2020 भारत सरकार घर-घर दवा पहुंचाएगी भारत सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दवाओं की घर-घर पहुंचाने को अनुमति दी। भारत के राजपत्र में जल्द ही इसकी अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:54 PM, 26-Mar-2020 ममता बनर्जी ने 18 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सीएम से अपील की है कि इन लोगों को जरूरी और बुनियादी सुविधाएं मुहैया की जाएं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:51 PM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पूजा स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है। यहां कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या तीन हो गई हैः जम्मू और कश्मीर सरकार — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:41 PM, 26-Mar-2020 हम कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं। आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति के लिए एक आपूर्ति श्रृंखला स्थापित की गई है। पिछले 4 दिनों में, 33000 लोगों ने स्वयंसेवकों के रूप में रजिस्टर किया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स शामिल हैं: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:34 PM, 26-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा, देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल स्थापित करेगा। इस अस्पताल में 1000 बेड होंगे। इस अस्पताल को स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:21 PM, 26-Mar-2020 राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज की तारीफ की कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की आज घोषणा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सही दिशा में पहला कदम बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की घोषणा कर सही कदम उठाया है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020 03:16 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में फिर मिला एक नया मरीज,संक्रमितों की संख्या 125 महाराष्ट्र के नागपुर में एक और नया मरीज मिला है। नागपुर में 42 साल का एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नागपुर के सिविल सर्जन डॉ. वीडी पाटकर ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 07:21 PM, 26-Mar-2020 नागपुर के पहले कोरोना वायरस मरीज को मिली छुट्टी नागपुर के पहले कोरोना वायरस मरीज को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से छुट्टी मिली। उसका दूसरा सैंपल भी नेगेटिव पाया गया है: डॉ. अजय कियोलिया — ANI (@ANI) March 26, 2020 07:10 PM, 26-Mar-2020 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 14 अप्रैल तक बंद डीजीसीए ने कहा है कि उसकी कमर्शियल विमान सेवा 14 अप्रैल 2020 शाम 6.30 बजे तक बंद रहेगी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमानों पर इस तरह की कोई पाबंदी नहीं है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 07:01 PM, 26-Mar-2020 कर्नाटक में महिला की मौत कर्नाटक में कोरोना वायरस से 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। राज्य में इस वायरस से मौत का यह दूसरा मामला है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वायरस से मौत का यह मामला राज्य में पुष्ट हुए चार नए मामलों में शामिल था। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या 55 है। 06:57 PM, 26-Mar-2020 सीआरपीएफ कर्मियों ने दिया एक दिन का वेतन सीआरपीएफ कर्मियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है। सीआरपीएफ ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में चुनौती का सामना करने के लिए हम देश के साथ खड़े हैं। हमारे कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है। 06:53 PM, 26-Mar-2020 पंजाब में कुल 33 केस पंजाब में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 33 पहुंच गई है। आज दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक शहीद भगत सिंह नगर का है जो दूसरे मरीज के संपर्क में आकर पीड़ित हुआ। दूसरा मरीज जालंधर का है और विदेश यात्रा कर चुका है। 06:39 PM, 26-Mar-2020 केरल में आज 19 नए केस सीएम पिनरई विजय ने कहा कि केरल में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए हैं और कुल मामले बढ़कर 126 पहुंच गए है। बता दें कि ये संख्या देश में सबसे ज्यादा है। महाराष्ट्र में 125 कोरोना मरीज मिले हैं। 06:08 PM, 26-Mar-2020 सीएम ममता बनर्जी पहुंचीं बाजार कोलकाता के एक बाजार में सीएम ममता बनर्जी खुद पहुंचीं और सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) को लेकर अधिकारियों को निर्देश देती नजर आईं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 06:07 PM, 26-Mar-2020 एनडीआरएफ की 12 बटालियनें तैयार एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि देश में 12 बटालियनें और 50 सब यूनिट को तैयार रखा गया है। हर बटालियन में 400 कर्मियों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) दिए गए हैं। राज्यों को जब भी जरूरत होगी हम सक्रिय हो जाएंगे। 06:00 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में आज तीन नए मामले महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये तीन नए मामले नागपुर, मुंबई और ठाणे से सामने आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि दूसरी ओर राज्य में कोरोना वायरस के 15 रोगियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि तीन नए मरीजों का यात्रा इतिहास खंगाला जा रहा है। 05:13 PM, 26-Mar-2020 भारत ने पाकिस्तान को सालाना सिंधु बैठक टालने का प्रस्ताव दिया कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और उसके कारण देश में लॉकडाउन के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तान से दोनों देशों के सिंधु आयुक्तों के बीच होने वाली सालाना बैठक टालने का अनुरोध किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यह बैठक इसी हफ्ते होनी है, लेकिन पाकिस्तान ने भारत के अनुरोध पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है।भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों को हर साल 31 मार्च तक बैठक करनी होती है। यह व्यवस्था दोनों देशों के बीच हुए सिंधु जल समझौते के तहत की गई है। इस संधि के अनुसार, आयोग की साल में एक बार बैठक होगी, यह एक बार भारत में और एक बार पाकिस्तान में होगी। आयुक्तों के बीच पिछली बैठक अगस्त 2018 में लाहौर में हुई थी। 04:50 PM, 26-Mar-2020 भारतीय वायुसेना ने कहा वायुसेना ने पूरे देश में आईएएफ बेस पर 9 क्वारंटीन सुविधा केंद्र बनाए हैं और हर एक केंद्र में 200-300 लोगों को रखे जाने की सुविधा है। कमांड हॉस्पिटल एयरफोर्स बैंगलोर (CHAFB) में कोविड 19 परीक्षण के लिए पहली लेबोरेटरी बनाई गई है। वायुसेना के विमान लेह में मेडिकल सुविधा और डॉक्टरों को पहुंचा रही है और यहां से कोरोना पीड़ितों के सैंपल लेकर दिल्ली व चंडीगढ़ जा रहे हैं। 04:43 PM, 26-Mar-2020 कम मामले आएंगे सामने: आईसीएमआर सरकार द्वारा उठाए गए कदम इतने प्रभावी और सख्त हैं कि कोरोना वायरस के मामले देश में मुश्किल से ही बढ़ेंगे : आर गंगा केतकर, आईसीएमआर — ANI (@ANI) March 26, 2020 04:35 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में एक की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। किडनी फेल होने के कारण वह कुछ दिनों से कोमा में था। राज्य में आज दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। राजस्थान में कोरोना वायरस से ये दूसरी मौत हुई है। हालांकि इन्हें सीधे तौर पर कोरोना से होने वाली मौत कहने से बच रहे हैं। इससे पहले जयपुर में इटली के एक नागरिक की मौत हो गई थी। ये शख्स पहले कोरोना पॉजिटिव था लेकिन इलाज के बाद सही हो गया था। लेकिन बाद में दिल का दौरा पड़ने से एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। 04:15 PM, 26-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42 नए मामले आए सामने। अबतक कोरोना वायरस के कुल 649 मरीज मिले हैं। 17 राज्यों में कोविड -19 अस्पताल पर काम शुरू हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान सरकार जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति, उत्पादन और वितरण को लेकर कदम उठा रही है। राज्य सरकारें दूसरी जगहों से आए मजदूरों को भोजन-रहने की जगह उपलब्ध करवा रही हैं। कोविड -19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उनके बढ़ने की दर में कमी आई है। हालांकि ये शुरुआती रुझान ही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 04:06 PM, 26-Mar-2020 भारत सरकार घर-घर दवा पहुंचाएगी भारत सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दवाओं की घर-घर पहुंचाने को अनुमति दी। भारत के राजपत्र में जल्द ही इसकी अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:54 PM, 26-Mar-2020 ममता बनर्जी ने 18 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सीएम से अपील की है कि इन लोगों को जरूरी और बुनियादी सुविधाएं मुहैया की जाएं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:51 PM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पूजा स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है। यहां कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या तीन हो गई हैः जम्मू और कश्मीर सरकार — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:41 PM, 26-Mar-2020 हम कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं। आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति के लिए एक आपूर्ति श्रृंखला स्थापित की गई है। पिछले 4 दिनों में, 33000 लोगों ने स्वयंसेवकों के रूप में रजिस्टर किया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स शामिल हैं: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:34 PM, 26-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा, देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल स्थापित करेगा। इस अस्पताल में 1000 बेड होंगे। इस अस्पताल को स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:21 PM, 26-Mar-2020 राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज की तारीफ की कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की आज घोषणा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सही दिशा में पहला कदम बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की घोषणा कर सही कदम उठाया है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020 03:16 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में फिर मिला एक नया मरीज,संक्रमितों की संख्या 125 महाराष्ट्र के नागपुर में एक और नया मरीज मिला है। नागपुर में 42 साल का एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नागपुर के सिविल सर्जन डॉ. वीडी पाटकर ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
07:21 PM, 26-Mar-2020 नागपुर के पहले कोरोना वायरस मरीज को मिली छुट्टी नागपुर के पहले कोरोना वायरस मरीज को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से छुट्टी मिली। उसका दूसरा सैंपल भी नेगेटिव पाया गया है: डॉ. अजय कियोलिया — ANI (@ANI) March 26, 2020 07:10 PM, 26-Mar-2020 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 14 अप्रैल तक बंद डीजीसीए ने कहा है कि उसकी कमर्शियल विमान सेवा 14 अप्रैल 2020 शाम 6.30 बजे तक बंद रहेगी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमानों पर इस तरह की कोई पाबंदी नहीं है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 07:01 PM, 26-Mar-2020 कर्नाटक में महिला की मौत कर्नाटक में कोरोना वायरस से 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। राज्य में इस वायरस से मौत का यह दूसरा मामला है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वायरस से मौत का यह मामला राज्य में पुष्ट हुए चार नए मामलों में शामिल था। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या 55 है। 06:57 PM, 26-Mar-2020 सीआरपीएफ कर्मियों ने दिया एक दिन का वेतन सीआरपीएफ कर्मियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है। सीआरपीएफ ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में चुनौती का सामना करने के लिए हम देश के साथ खड़े हैं। हमारे कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है। 06:53 PM, 26-Mar-2020 पंजाब में कुल 33 केस पंजाब में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 33 पहुंच गई है। आज दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक शहीद भगत सिंह नगर का है जो दूसरे मरीज के संपर्क में आकर पीड़ित हुआ। दूसरा मरीज जालंधर का है और विदेश यात्रा कर चुका है। 06:39 PM, 26-Mar-2020 केरल में आज 19 नए केस सीएम पिनरई विजय ने कहा कि केरल में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए हैं और कुल मामले बढ़कर 126 पहुंच गए है। बता दें कि ये संख्या देश में सबसे ज्यादा है। महाराष्ट्र में 125 कोरोना मरीज मिले हैं। 06:08 PM, 26-Mar-2020 सीएम ममता बनर्जी पहुंचीं बाजार कोलकाता के एक बाजार में सीएम ममता बनर्जी खुद पहुंचीं और सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) को लेकर अधिकारियों को निर्देश देती नजर आईं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 06:07 PM, 26-Mar-2020 एनडीआरएफ की 12 बटालियनें तैयार एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि देश में 12 बटालियनें और 50 सब यूनिट को तैयार रखा गया है। हर बटालियन में 400 कर्मियों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) दिए गए हैं। राज्यों को जब भी जरूरत होगी हम सक्रिय हो जाएंगे। 06:00 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में आज तीन नए मामले महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये तीन नए मामले नागपुर, मुंबई और ठाणे से सामने आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि दूसरी ओर राज्य में कोरोना वायरस के 15 रोगियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि तीन नए मरीजों का यात्रा इतिहास खंगाला जा रहा है। 05:13 PM, 26-Mar-2020 भारत ने पाकिस्तान को सालाना सिंधु बैठक टालने का प्रस्ताव दिया कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और उसके कारण देश में लॉकडाउन के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तान से दोनों देशों के सिंधु आयुक्तों के बीच होने वाली सालाना बैठक टालने का अनुरोध किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यह बैठक इसी हफ्ते होनी है, लेकिन पाकिस्तान ने भारत के अनुरोध पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है।भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों को हर साल 31 मार्च तक बैठक करनी होती है। यह व्यवस्था दोनों देशों के बीच हुए सिंधु जल समझौते के तहत की गई है। इस संधि के अनुसार, आयोग की साल में एक बार बैठक होगी, यह एक बार भारत में और एक बार पाकिस्तान में होगी। आयुक्तों के बीच पिछली बैठक अगस्त 2018 में लाहौर में हुई थी। 04:50 PM, 26-Mar-2020 भारतीय वायुसेना ने कहा वायुसेना ने पूरे देश में आईएएफ बेस पर 9 क्वारंटीन सुविधा केंद्र बनाए हैं और हर एक केंद्र में 200-300 लोगों को रखे जाने की सुविधा है। कमांड हॉस्पिटल एयरफोर्स बैंगलोर (CHAFB) में कोविड 19 परीक्षण के लिए पहली लेबोरेटरी बनाई गई है। वायुसेना के विमान लेह में मेडिकल सुविधा और डॉक्टरों को पहुंचा रही है और यहां से कोरोना पीड़ितों के सैंपल लेकर दिल्ली व चंडीगढ़ जा रहे हैं। 04:43 PM, 26-Mar-2020 कम मामले आएंगे सामने: आईसीएमआर सरकार द्वारा उठाए गए कदम इतने प्रभावी और सख्त हैं कि कोरोना वायरस के मामले देश में मुश्किल से ही बढ़ेंगे : आर गंगा केतकर, आईसीएमआर — ANI (@ANI) March 26, 2020 04:35 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में एक की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। किडनी फेल होने के कारण वह कुछ दिनों से कोमा में था। राज्य में आज दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। राजस्थान में कोरोना वायरस से ये दूसरी मौत हुई है। हालांकि इन्हें सीधे तौर पर कोरोना से होने वाली मौत कहने से बच रहे हैं। इससे पहले जयपुर में इटली के एक नागरिक की मौत हो गई थी। ये शख्स पहले कोरोना पॉजिटिव था लेकिन इलाज के बाद सही हो गया था। लेकिन बाद में दिल का दौरा पड़ने से एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। 04:15 PM, 26-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42 नए मामले आए सामने। अबतक कोरोना वायरस के कुल 649 मरीज मिले हैं। 17 राज्यों में कोविड -19 अस्पताल पर काम शुरू हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान सरकार जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति, उत्पादन और वितरण को लेकर कदम उठा रही है। राज्य सरकारें दूसरी जगहों से आए मजदूरों को भोजन-रहने की जगह उपलब्ध करवा रही हैं। कोविड -19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उनके बढ़ने की दर में कमी आई है। हालांकि ये शुरुआती रुझान ही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 04:06 PM, 26-Mar-2020 भारत सरकार घर-घर दवा पहुंचाएगी भारत सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दवाओं की घर-घर पहुंचाने को अनुमति दी। भारत के राजपत्र में जल्द ही इसकी अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:54 PM, 26-Mar-2020 ममता बनर्जी ने 18 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सीएम से अपील की है कि इन लोगों को जरूरी और बुनियादी सुविधाएं मुहैया की जाएं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:51 PM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पूजा स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है। यहां कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या तीन हो गई हैः जम्मू और कश्मीर सरकार — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:41 PM, 26-Mar-2020 हम कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं। आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति के लिए एक आपूर्ति श्रृंखला स्थापित की गई है। पिछले 4 दिनों में, 33000 लोगों ने स्वयंसेवकों के रूप में रजिस्टर किया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स शामिल हैं: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:34 PM, 26-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा, देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल स्थापित करेगा। इस अस्पताल में 1000 बेड होंगे। इस अस्पताल को स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:21 PM, 26-Mar-2020 राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज की तारीफ की कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की आज घोषणा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सही दिशा में पहला कदम बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की घोषणा कर सही कदम उठाया है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020 03:16 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में फिर मिला एक नया मरीज,संक्रमितों की संख्या 125 महाराष्ट्र के नागपुर में एक और नया मरीज मिला है। नागपुर में 42 साल का एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नागपुर के सिविल सर्जन डॉ. वीडी पाटकर ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 07:10 PM, 26-Mar-2020 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 14 अप्रैल तक बंद डीजीसीए ने कहा है कि उसकी कमर्शियल विमान सेवा 14 अप्रैल 2020 शाम 6.30 बजे तक बंद रहेगी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमानों पर इस तरह की कोई पाबंदी नहीं है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 07:01 PM, 26-Mar-2020 कर्नाटक में महिला की मौत कर्नाटक में कोरोना वायरस से 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। राज्य में इस वायरस से मौत का यह दूसरा मामला है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वायरस से मौत का यह मामला राज्य में पुष्ट हुए चार नए मामलों में शामिल था। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या 55 है। 06:57 PM, 26-Mar-2020 सीआरपीएफ कर्मियों ने दिया एक दिन का वेतन सीआरपीएफ कर्मियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है। सीआरपीएफ ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में चुनौती का सामना करने के लिए हम देश के साथ खड़े हैं। हमारे कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है। 06:53 PM, 26-Mar-2020 पंजाब में कुल 33 केस पंजाब में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 33 पहुंच गई है। आज दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक शहीद भगत सिंह नगर का है जो दूसरे मरीज के संपर्क में आकर पीड़ित हुआ। दूसरा मरीज जालंधर का है और विदेश यात्रा कर चुका है। 06:39 PM, 26-Mar-2020 केरल में आज 19 नए केस सीएम पिनरई विजय ने कहा कि केरल में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए हैं और कुल मामले बढ़कर 126 पहुंच गए है। बता दें कि ये संख्या देश में सबसे ज्यादा है। महाराष्ट्र में 125 कोरोना मरीज मिले हैं। 06:08 PM, 26-Mar-2020 सीएम ममता बनर्जी पहुंचीं बाजार कोलकाता के एक बाजार में सीएम ममता बनर्जी खुद पहुंचीं और सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) को लेकर अधिकारियों को निर्देश देती नजर आईं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 06:07 PM, 26-Mar-2020 एनडीआरएफ की 12 बटालियनें तैयार एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि देश में 12 बटालियनें और 50 सब यूनिट को तैयार रखा गया है। हर बटालियन में 400 कर्मियों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) दिए गए हैं। राज्यों को जब भी जरूरत होगी हम सक्रिय हो जाएंगे। 06:00 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में आज तीन नए मामले महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये तीन नए मामले नागपुर, मुंबई और ठाणे से सामने आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि दूसरी ओर राज्य में कोरोना वायरस के 15 रोगियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि तीन नए मरीजों का यात्रा इतिहास खंगाला जा रहा है। 05:13 PM, 26-Mar-2020 भारत ने पाकिस्तान को सालाना सिंधु बैठक टालने का प्रस्ताव दिया कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और उसके कारण देश में लॉकडाउन के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तान से दोनों देशों के सिंधु आयुक्तों के बीच होने वाली सालाना बैठक टालने का अनुरोध किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यह बैठक इसी हफ्ते होनी है, लेकिन पाकिस्तान ने भारत के अनुरोध पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है।भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों को हर साल 31 मार्च तक बैठक करनी होती है। यह व्यवस्था दोनों देशों के बीच हुए सिंधु जल समझौते के तहत की गई है। इस संधि के अनुसार, आयोग की साल में एक बार बैठक होगी, यह एक बार भारत में और एक बार पाकिस्तान में होगी। आयुक्तों के बीच पिछली बैठक अगस्त 2018 में लाहौर में हुई थी। 04:50 PM, 26-Mar-2020 भारतीय वायुसेना ने कहा वायुसेना ने पूरे देश में आईएएफ बेस पर 9 क्वारंटीन सुविधा केंद्र बनाए हैं और हर एक केंद्र में 200-300 लोगों को रखे जाने की सुविधा है। कमांड हॉस्पिटल एयरफोर्स बैंगलोर (CHAFB) में कोविड 19 परीक्षण के लिए पहली लेबोरेटरी बनाई गई है। वायुसेना के विमान लेह में मेडिकल सुविधा और डॉक्टरों को पहुंचा रही है और यहां से कोरोना पीड़ितों के सैंपल लेकर दिल्ली व चंडीगढ़ जा रहे हैं। 04:43 PM, 26-Mar-2020 कम मामले आएंगे सामने: आईसीएमआर सरकार द्वारा उठाए गए कदम इतने प्रभावी और सख्त हैं कि कोरोना वायरस के मामले देश में मुश्किल से ही बढ़ेंगे : आर गंगा केतकर, आईसीएमआर — ANI (@ANI) March 26, 2020 04:35 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में एक की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। किडनी फेल होने के कारण वह कुछ दिनों से कोमा में था। राज्य में आज दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। राजस्थान में कोरोना वायरस से ये दूसरी मौत हुई है। हालांकि इन्हें सीधे तौर पर कोरोना से होने वाली मौत कहने से बच रहे हैं। इससे पहले जयपुर में इटली के एक नागरिक की मौत हो गई थी। ये शख्स पहले कोरोना पॉजिटिव था लेकिन इलाज के बाद सही हो गया था। लेकिन बाद में दिल का दौरा पड़ने से एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। 04:15 PM, 26-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42 नए मामले आए सामने। अबतक कोरोना वायरस के कुल 649 मरीज मिले हैं। 17 राज्यों में कोविड -19 अस्पताल पर काम शुरू हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान सरकार जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति, उत्पादन और वितरण को लेकर कदम उठा रही है। राज्य सरकारें दूसरी जगहों से आए मजदूरों को भोजन-रहने की जगह उपलब्ध करवा रही हैं। कोविड -19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उनके बढ़ने की दर में कमी आई है। हालांकि ये शुरुआती रुझान ही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 04:06 PM, 26-Mar-2020 भारत सरकार घर-घर दवा पहुंचाएगी भारत सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दवाओं की घर-घर पहुंचाने को अनुमति दी। भारत के राजपत्र में जल्द ही इसकी अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:54 PM, 26-Mar-2020 ममता बनर्जी ने 18 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सीएम से अपील की है कि इन लोगों को जरूरी और बुनियादी सुविधाएं मुहैया की जाएं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:51 PM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पूजा स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है। यहां कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या तीन हो गई हैः जम्मू और कश्मीर सरकार — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:41 PM, 26-Mar-2020 हम कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं। आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति के लिए एक आपूर्ति श्रृंखला स्थापित की गई है। पिछले 4 दिनों में, 33000 लोगों ने स्वयंसेवकों के रूप में रजिस्टर किया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स शामिल हैं: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:34 PM, 26-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा, देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल स्थापित करेगा। इस अस्पताल में 1000 बेड होंगे। इस अस्पताल को स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:21 PM, 26-Mar-2020 राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज की तारीफ की कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की आज घोषणा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सही दिशा में पहला कदम बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की घोषणा कर सही कदम उठाया है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020 03:16 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में फिर मिला एक नया मरीज,संक्रमितों की संख्या 125 महाराष्ट्र के नागपुर में एक और नया मरीज मिला है। नागपुर में 42 साल का एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नागपुर के सिविल सर्जन डॉ. वीडी पाटकर ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
07:10 PM, 26-Mar-2020 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 14 अप्रैल तक बंद डीजीसीए ने कहा है कि उसकी कमर्शियल विमान सेवा 14 अप्रैल 2020 शाम 6.30 बजे तक बंद रहेगी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमानों पर इस तरह की कोई पाबंदी नहीं है। — ANI (@ANI) March 26, 2020

07:01 PM, 26-Mar-2020 कर्नाटक में महिला की मौत कर्नाटक में कोरोना वायरस से 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। राज्य में इस वायरस से मौत का यह दूसरा मामला है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वायरस से मौत का यह मामला राज्य में पुष्ट हुए चार नए मामलों में शामिल था। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या 55 है।
06:57 PM, 26-Mar-2020 सीआरपीएफ कर्मियों ने दिया एक दिन का वेतन सीआरपीएफ कर्मियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है। सीआरपीएफ ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में चुनौती का सामना करने के लिए हम देश के साथ खड़े हैं। हमारे कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है।
06:53 PM, 26-Mar-2020 पंजाब में कुल 33 केस पंजाब में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 33 पहुंच गई है। आज दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक शहीद भगत सिंह नगर का है जो दूसरे मरीज के संपर्क में आकर पीड़ित हुआ। दूसरा मरीज जालंधर का है और विदेश यात्रा कर चुका है।
06:39 PM, 26-Mar-2020 केरल में आज 19 नए केस सीएम पिनरई विजय ने कहा कि केरल में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए हैं और कुल मामले बढ़कर 126 पहुंच गए है। बता दें कि ये संख्या देश में सबसे ज्यादा है। महाराष्ट्र में 125 कोरोना मरीज मिले हैं।
06:08 PM, 26-Mar-2020 सीएम ममता बनर्जी पहुंचीं बाजार कोलकाता के एक बाजार में सीएम ममता बनर्जी खुद पहुंचीं और सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) को लेकर अधिकारियों को निर्देश देती नजर आईं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 06:07 PM, 26-Mar-2020 एनडीआरएफ की 12 बटालियनें तैयार एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि देश में 12 बटालियनें और 50 सब यूनिट को तैयार रखा गया है। हर बटालियन में 400 कर्मियों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) दिए गए हैं। राज्यों को जब भी जरूरत होगी हम सक्रिय हो जाएंगे। 06:00 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में आज तीन नए मामले महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये तीन नए मामले नागपुर, मुंबई और ठाणे से सामने आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि दूसरी ओर राज्य में कोरोना वायरस के 15 रोगियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि तीन नए मरीजों का यात्रा इतिहास खंगाला जा रहा है। 05:13 PM, 26-Mar-2020 भारत ने पाकिस्तान को सालाना सिंधु बैठक टालने का प्रस्ताव दिया कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और उसके कारण देश में लॉकडाउन के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तान से दोनों देशों के सिंधु आयुक्तों के बीच होने वाली सालाना बैठक टालने का अनुरोध किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यह बैठक इसी हफ्ते होनी है, लेकिन पाकिस्तान ने भारत के अनुरोध पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है।भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों को हर साल 31 मार्च तक बैठक करनी होती है। यह व्यवस्था दोनों देशों के बीच हुए सिंधु जल समझौते के तहत की गई है। इस संधि के अनुसार, आयोग की साल में एक बार बैठक होगी, यह एक बार भारत में और एक बार पाकिस्तान में होगी। आयुक्तों के बीच पिछली बैठक अगस्त 2018 में लाहौर में हुई थी। 04:50 PM, 26-Mar-2020 भारतीय वायुसेना ने कहा वायुसेना ने पूरे देश में आईएएफ बेस पर 9 क्वारंटीन सुविधा केंद्र बनाए हैं और हर एक केंद्र में 200-300 लोगों को रखे जाने की सुविधा है। कमांड हॉस्पिटल एयरफोर्स बैंगलोर (CHAFB) में कोविड 19 परीक्षण के लिए पहली लेबोरेटरी बनाई गई है। वायुसेना के विमान लेह में मेडिकल सुविधा और डॉक्टरों को पहुंचा रही है और यहां से कोरोना पीड़ितों के सैंपल लेकर दिल्ली व चंडीगढ़ जा रहे हैं। 04:43 PM, 26-Mar-2020 कम मामले आएंगे सामने: आईसीएमआर सरकार द्वारा उठाए गए कदम इतने प्रभावी और सख्त हैं कि कोरोना वायरस के मामले देश में मुश्किल से ही बढ़ेंगे : आर गंगा केतकर, आईसीएमआर — ANI (@ANI) March 26, 2020 04:35 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में एक की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। किडनी फेल होने के कारण वह कुछ दिनों से कोमा में था। राज्य में आज दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। राजस्थान में कोरोना वायरस से ये दूसरी मौत हुई है। हालांकि इन्हें सीधे तौर पर कोरोना से होने वाली मौत कहने से बच रहे हैं। इससे पहले जयपुर में इटली के एक नागरिक की मौत हो गई थी। ये शख्स पहले कोरोना पॉजिटिव था लेकिन इलाज के बाद सही हो गया था। लेकिन बाद में दिल का दौरा पड़ने से एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। 04:15 PM, 26-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42 नए मामले आए सामने। अबतक कोरोना वायरस के कुल 649 मरीज मिले हैं। 17 राज्यों में कोविड -19 अस्पताल पर काम शुरू हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान सरकार जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति, उत्पादन और वितरण को लेकर कदम उठा रही है। राज्य सरकारें दूसरी जगहों से आए मजदूरों को भोजन-रहने की जगह उपलब्ध करवा रही हैं। कोविड -19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उनके बढ़ने की दर में कमी आई है। हालांकि ये शुरुआती रुझान ही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 04:06 PM, 26-Mar-2020 भारत सरकार घर-घर दवा पहुंचाएगी भारत सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दवाओं की घर-घर पहुंचाने को अनुमति दी। भारत के राजपत्र में जल्द ही इसकी अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:54 PM, 26-Mar-2020 ममता बनर्जी ने 18 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सीएम से अपील की है कि इन लोगों को जरूरी और बुनियादी सुविधाएं मुहैया की जाएं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:51 PM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पूजा स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है। यहां कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या तीन हो गई हैः जम्मू और कश्मीर सरकार — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:41 PM, 26-Mar-2020 हम कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं। आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति के लिए एक आपूर्ति श्रृंखला स्थापित की गई है। पिछले 4 दिनों में, 33000 लोगों ने स्वयंसेवकों के रूप में रजिस्टर किया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स शामिल हैं: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:34 PM, 26-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा, देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल स्थापित करेगा। इस अस्पताल में 1000 बेड होंगे। इस अस्पताल को स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:21 PM, 26-Mar-2020 राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज की तारीफ की कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की आज घोषणा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सही दिशा में पहला कदम बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की घोषणा कर सही कदम उठाया है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020 03:16 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में फिर मिला एक नया मरीज,संक्रमितों की संख्या 125 महाराष्ट्र के नागपुर में एक और नया मरीज मिला है। नागपुर में 42 साल का एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नागपुर के सिविल सर्जन डॉ. वीडी पाटकर ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 06:07 PM, 26-Mar-2020 एनडीआरएफ की 12 बटालियनें तैयार एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि देश में 12 बटालियनें और 50 सब यूनिट को तैयार रखा गया है। हर बटालियन में 400 कर्मियों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) दिए गए हैं। राज्यों को जब भी जरूरत होगी हम सक्रिय हो जाएंगे। 06:00 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में आज तीन नए मामले महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये तीन नए मामले नागपुर, मुंबई और ठाणे से सामने आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि दूसरी ओर राज्य में कोरोना वायरस के 15 रोगियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि तीन नए मरीजों का यात्रा इतिहास खंगाला जा रहा है। 05:13 PM, 26-Mar-2020 भारत ने पाकिस्तान को सालाना सिंधु बैठक टालने का प्रस्ताव दिया कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और उसके कारण देश में लॉकडाउन के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तान से दोनों देशों के सिंधु आयुक्तों के बीच होने वाली सालाना बैठक टालने का अनुरोध किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यह बैठक इसी हफ्ते होनी है, लेकिन पाकिस्तान ने भारत के अनुरोध पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है।भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों को हर साल 31 मार्च तक बैठक करनी होती है। यह व्यवस्था दोनों देशों के बीच हुए सिंधु जल समझौते के तहत की गई है। इस संधि के अनुसार, आयोग की साल में एक बार बैठक होगी, यह एक बार भारत में और एक बार पाकिस्तान में होगी। आयुक्तों के बीच पिछली बैठक अगस्त 2018 में लाहौर में हुई थी। 04:50 PM, 26-Mar-2020 भारतीय वायुसेना ने कहा वायुसेना ने पूरे देश में आईएएफ बेस पर 9 क्वारंटीन सुविधा केंद्र बनाए हैं और हर एक केंद्र में 200-300 लोगों को रखे जाने की सुविधा है। कमांड हॉस्पिटल एयरफोर्स बैंगलोर (CHAFB) में कोविड 19 परीक्षण के लिए पहली लेबोरेटरी बनाई गई है। वायुसेना के विमान लेह में मेडिकल सुविधा और डॉक्टरों को पहुंचा रही है और यहां से कोरोना पीड़ितों के सैंपल लेकर दिल्ली व चंडीगढ़ जा रहे हैं। 04:43 PM, 26-Mar-2020 कम मामले आएंगे सामने: आईसीएमआर सरकार द्वारा उठाए गए कदम इतने प्रभावी और सख्त हैं कि कोरोना वायरस के मामले देश में मुश्किल से ही बढ़ेंगे : आर गंगा केतकर, आईसीएमआर — ANI (@ANI) March 26, 2020 04:35 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में एक की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। किडनी फेल होने के कारण वह कुछ दिनों से कोमा में था। राज्य में आज दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। राजस्थान में कोरोना वायरस से ये दूसरी मौत हुई है। हालांकि इन्हें सीधे तौर पर कोरोना से होने वाली मौत कहने से बच रहे हैं। इससे पहले जयपुर में इटली के एक नागरिक की मौत हो गई थी। ये शख्स पहले कोरोना पॉजिटिव था लेकिन इलाज के बाद सही हो गया था। लेकिन बाद में दिल का दौरा पड़ने से एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। 04:15 PM, 26-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42 नए मामले आए सामने। अबतक कोरोना वायरस के कुल 649 मरीज मिले हैं। 17 राज्यों में कोविड -19 अस्पताल पर काम शुरू हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान सरकार जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति, उत्पादन और वितरण को लेकर कदम उठा रही है। राज्य सरकारें दूसरी जगहों से आए मजदूरों को भोजन-रहने की जगह उपलब्ध करवा रही हैं। कोविड -19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उनके बढ़ने की दर में कमी आई है। हालांकि ये शुरुआती रुझान ही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 04:06 PM, 26-Mar-2020 भारत सरकार घर-घर दवा पहुंचाएगी भारत सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दवाओं की घर-घर पहुंचाने को अनुमति दी। भारत के राजपत्र में जल्द ही इसकी अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:54 PM, 26-Mar-2020 ममता बनर्जी ने 18 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सीएम से अपील की है कि इन लोगों को जरूरी और बुनियादी सुविधाएं मुहैया की जाएं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:51 PM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पूजा स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है। यहां कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या तीन हो गई हैः जम्मू और कश्मीर सरकार — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:41 PM, 26-Mar-2020 हम कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं। आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति के लिए एक आपूर्ति श्रृंखला स्थापित की गई है। पिछले 4 दिनों में, 33000 लोगों ने स्वयंसेवकों के रूप में रजिस्टर किया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स शामिल हैं: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:34 PM, 26-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा, देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल स्थापित करेगा। इस अस्पताल में 1000 बेड होंगे। इस अस्पताल को स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:21 PM, 26-Mar-2020 राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज की तारीफ की कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की आज घोषणा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सही दिशा में पहला कदम बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की घोषणा कर सही कदम उठाया है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020 03:16 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में फिर मिला एक नया मरीज,संक्रमितों की संख्या 125 महाराष्ट्र के नागपुर में एक और नया मरीज मिला है। नागपुर में 42 साल का एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नागपुर के सिविल सर्जन डॉ. वीडी पाटकर ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
06:07 PM, 26-Mar-2020 एनडीआरएफ की 12 बटालियनें तैयार एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि देश में 12 बटालियनें और 50 सब यूनिट को तैयार रखा गया है। हर बटालियन में 400 कर्मियों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) दिए गए हैं। राज्यों को जब भी जरूरत होगी हम सक्रिय हो जाएंगे।
06:00 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में आज तीन नए मामले महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये तीन नए मामले नागपुर, मुंबई और ठाणे से सामने आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि दूसरी ओर राज्य में कोरोना वायरस के 15 रोगियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि तीन नए मरीजों का यात्रा इतिहास खंगाला जा रहा है।
05:13 PM, 26-Mar-2020 भारत ने पाकिस्तान को सालाना सिंधु बैठक टालने का प्रस्ताव दिया कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और उसके कारण देश में लॉकडाउन के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तान से दोनों देशों के सिंधु आयुक्तों के बीच होने वाली सालाना बैठक टालने का अनुरोध किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यह बैठक इसी हफ्ते होनी है, लेकिन पाकिस्तान ने भारत के अनुरोध पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है।भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों को हर साल 31 मार्च तक बैठक करनी होती है। यह व्यवस्था दोनों देशों के बीच हुए सिंधु जल समझौते के तहत की गई है। इस संधि के अनुसार, आयोग की साल में एक बार बैठक होगी, यह एक बार भारत में और एक बार पाकिस्तान में होगी। आयुक्तों के बीच पिछली बैठक अगस्त 2018 में लाहौर में हुई थी।
04:50 PM, 26-Mar-2020 भारतीय वायुसेना ने कहा वायुसेना ने पूरे देश में आईएएफ बेस पर 9 क्वारंटीन सुविधा केंद्र बनाए हैं और हर एक केंद्र में 200-300 लोगों को रखे जाने की सुविधा है। कमांड हॉस्पिटल एयरफोर्स बैंगलोर (CHAFB) में कोविड 19 परीक्षण के लिए पहली लेबोरेटरी बनाई गई है। वायुसेना के विमान लेह में मेडिकल सुविधा और डॉक्टरों को पहुंचा रही है और यहां से कोरोना पीड़ितों के सैंपल लेकर दिल्ली व चंडीगढ़ जा रहे हैं।
04:43 PM, 26-Mar-2020 कम मामले आएंगे सामने: आईसीएमआर सरकार द्वारा उठाए गए कदम इतने प्रभावी और सख्त हैं कि कोरोना वायरस के मामले देश में मुश्किल से ही बढ़ेंगे : आर गंगा केतकर, आईसीएमआर — ANI (@ANI) March 26, 2020 04:35 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में एक की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। किडनी फेल होने के कारण वह कुछ दिनों से कोमा में था। राज्य में आज दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। राजस्थान में कोरोना वायरस से ये दूसरी मौत हुई है। हालांकि इन्हें सीधे तौर पर कोरोना से होने वाली मौत कहने से बच रहे हैं। इससे पहले जयपुर में इटली के एक नागरिक की मौत हो गई थी। ये शख्स पहले कोरोना पॉजिटिव था लेकिन इलाज के बाद सही हो गया था। लेकिन बाद में दिल का दौरा पड़ने से एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। 04:15 PM, 26-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42 नए मामले आए सामने। अबतक कोरोना वायरस के कुल 649 मरीज मिले हैं। 17 राज्यों में कोविड -19 अस्पताल पर काम शुरू हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान सरकार जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति, उत्पादन और वितरण को लेकर कदम उठा रही है। राज्य सरकारें दूसरी जगहों से आए मजदूरों को भोजन-रहने की जगह उपलब्ध करवा रही हैं। कोविड -19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उनके बढ़ने की दर में कमी आई है। हालांकि ये शुरुआती रुझान ही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 04:06 PM, 26-Mar-2020 भारत सरकार घर-घर दवा पहुंचाएगी भारत सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दवाओं की घर-घर पहुंचाने को अनुमति दी। भारत के राजपत्र में जल्द ही इसकी अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:54 PM, 26-Mar-2020 ममता बनर्जी ने 18 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सीएम से अपील की है कि इन लोगों को जरूरी और बुनियादी सुविधाएं मुहैया की जाएं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:51 PM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पूजा स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है। यहां कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या तीन हो गई हैः जम्मू और कश्मीर सरकार — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:41 PM, 26-Mar-2020 हम कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं। आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति के लिए एक आपूर्ति श्रृंखला स्थापित की गई है। पिछले 4 दिनों में, 33000 लोगों ने स्वयंसेवकों के रूप में रजिस्टर किया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स शामिल हैं: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:34 PM, 26-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा, देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल स्थापित करेगा। इस अस्पताल में 1000 बेड होंगे। इस अस्पताल को स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:21 PM, 26-Mar-2020 राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज की तारीफ की कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की आज घोषणा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सही दिशा में पहला कदम बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की घोषणा कर सही कदम उठाया है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020 03:16 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में फिर मिला एक नया मरीज,संक्रमितों की संख्या 125 महाराष्ट्र के नागपुर में एक और नया मरीज मिला है। नागपुर में 42 साल का एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नागपुर के सिविल सर्जन डॉ. वीडी पाटकर ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 04:35 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में एक की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। किडनी फेल होने के कारण वह कुछ दिनों से कोमा में था। राज्य में आज दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। राजस्थान में कोरोना वायरस से ये दूसरी मौत हुई है। हालांकि इन्हें सीधे तौर पर कोरोना से होने वाली मौत कहने से बच रहे हैं। इससे पहले जयपुर में इटली के एक नागरिक की मौत हो गई थी। ये शख्स पहले कोरोना पॉजिटिव था लेकिन इलाज के बाद सही हो गया था। लेकिन बाद में दिल का दौरा पड़ने से एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। 04:15 PM, 26-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42 नए मामले आए सामने। अबतक कोरोना वायरस के कुल 649 मरीज मिले हैं। 17 राज्यों में कोविड -19 अस्पताल पर काम शुरू हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान सरकार जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति, उत्पादन और वितरण को लेकर कदम उठा रही है। राज्य सरकारें दूसरी जगहों से आए मजदूरों को भोजन-रहने की जगह उपलब्ध करवा रही हैं। कोविड -19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उनके बढ़ने की दर में कमी आई है। हालांकि ये शुरुआती रुझान ही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 04:06 PM, 26-Mar-2020 भारत सरकार घर-घर दवा पहुंचाएगी भारत सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दवाओं की घर-घर पहुंचाने को अनुमति दी। भारत के राजपत्र में जल्द ही इसकी अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:54 PM, 26-Mar-2020 ममता बनर्जी ने 18 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सीएम से अपील की है कि इन लोगों को जरूरी और बुनियादी सुविधाएं मुहैया की जाएं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:51 PM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पूजा स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है। यहां कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या तीन हो गई हैः जम्मू और कश्मीर सरकार — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:41 PM, 26-Mar-2020 हम कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं। आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति के लिए एक आपूर्ति श्रृंखला स्थापित की गई है। पिछले 4 दिनों में, 33000 लोगों ने स्वयंसेवकों के रूप में रजिस्टर किया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स शामिल हैं: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:34 PM, 26-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा, देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल स्थापित करेगा। इस अस्पताल में 1000 बेड होंगे। इस अस्पताल को स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:21 PM, 26-Mar-2020 राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज की तारीफ की कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की आज घोषणा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सही दिशा में पहला कदम बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की घोषणा कर सही कदम उठाया है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020 03:16 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में फिर मिला एक नया मरीज,संक्रमितों की संख्या 125 महाराष्ट्र के नागपुर में एक और नया मरीज मिला है। नागपुर में 42 साल का एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नागपुर के सिविल सर्जन डॉ. वीडी पाटकर ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
04:35 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में एक की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। किडनी फेल होने के कारण वह कुछ दिनों से कोमा में था। राज्य में आज दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। राजस्थान में कोरोना वायरस से ये दूसरी मौत हुई है। हालांकि इन्हें सीधे तौर पर कोरोना से होने वाली मौत कहने से बच रहे हैं। इससे पहले जयपुर में इटली के एक नागरिक की मौत हो गई थी। ये शख्स पहले कोरोना पॉजिटिव था लेकिन इलाज के बाद सही हो गया था। लेकिन बाद में दिल का दौरा पड़ने से एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।
04:15 PM, 26-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42 नए मामले आए सामने। अबतक कोरोना वायरस के कुल 649 मरीज मिले हैं। 17 राज्यों में कोविड -19 अस्पताल पर काम शुरू हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान सरकार जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति, उत्पादन और वितरण को लेकर कदम उठा रही है। राज्य सरकारें दूसरी जगहों से आए मजदूरों को भोजन-रहने की जगह उपलब्ध करवा रही हैं। कोविड -19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उनके बढ़ने की दर में कमी आई है। हालांकि ये शुरुआती रुझान ही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 04:06 PM, 26-Mar-2020 भारत सरकार घर-घर दवा पहुंचाएगी भारत सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दवाओं की घर-घर पहुंचाने को अनुमति दी। भारत के राजपत्र में जल्द ही इसकी अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:54 PM, 26-Mar-2020 ममता बनर्जी ने 18 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सीएम से अपील की है कि इन लोगों को जरूरी और बुनियादी सुविधाएं मुहैया की जाएं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:51 PM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पूजा स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है। यहां कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या तीन हो गई हैः जम्मू और कश्मीर सरकार — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:41 PM, 26-Mar-2020 हम कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं। आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति के लिए एक आपूर्ति श्रृंखला स्थापित की गई है। पिछले 4 दिनों में, 33000 लोगों ने स्वयंसेवकों के रूप में रजिस्टर किया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स शामिल हैं: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:34 PM, 26-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा, देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल स्थापित करेगा। इस अस्पताल में 1000 बेड होंगे। इस अस्पताल को स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:21 PM, 26-Mar-2020 राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज की तारीफ की कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की आज घोषणा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सही दिशा में पहला कदम बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की घोषणा कर सही कदम उठाया है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020 03:16 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में फिर मिला एक नया मरीज,संक्रमितों की संख्या 125 महाराष्ट्र के नागपुर में एक और नया मरीज मिला है। नागपुर में 42 साल का एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नागपुर के सिविल सर्जन डॉ. वीडी पाटकर ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 04:06 PM, 26-Mar-2020 भारत सरकार घर-घर दवा पहुंचाएगी भारत सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दवाओं की घर-घर पहुंचाने को अनुमति दी। भारत के राजपत्र में जल्द ही इसकी अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:54 PM, 26-Mar-2020 ममता बनर्जी ने 18 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सीएम से अपील की है कि इन लोगों को जरूरी और बुनियादी सुविधाएं मुहैया की जाएं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:51 PM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पूजा स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है। यहां कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या तीन हो गई हैः जम्मू और कश्मीर सरकार — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:41 PM, 26-Mar-2020 हम कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं। आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति के लिए एक आपूर्ति श्रृंखला स्थापित की गई है। पिछले 4 दिनों में, 33000 लोगों ने स्वयंसेवकों के रूप में रजिस्टर किया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स शामिल हैं: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:34 PM, 26-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा, देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल स्थापित करेगा। इस अस्पताल में 1000 बेड होंगे। इस अस्पताल को स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:21 PM, 26-Mar-2020 राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज की तारीफ की कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की आज घोषणा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सही दिशा में पहला कदम बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की घोषणा कर सही कदम उठाया है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020 03:16 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में फिर मिला एक नया मरीज,संक्रमितों की संख्या 125 महाराष्ट्र के नागपुर में एक और नया मरीज मिला है। नागपुर में 42 साल का एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नागपुर के सिविल सर्जन डॉ. वीडी पाटकर ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
04:06 PM, 26-Mar-2020 भारत सरकार घर-घर दवा पहुंचाएगी भारत सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दवाओं की घर-घर पहुंचाने को अनुमति दी। भारत के राजपत्र में जल्द ही इसकी अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:54 PM, 26-Mar-2020 ममता बनर्जी ने 18 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सीएम से अपील की है कि इन लोगों को जरूरी और बुनियादी सुविधाएं मुहैया की जाएं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:51 PM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पूजा स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है। यहां कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या तीन हो गई हैः जम्मू और कश्मीर सरकार — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:41 PM, 26-Mar-2020 हम कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं। आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति के लिए एक आपूर्ति श्रृंखला स्थापित की गई है। पिछले 4 दिनों में, 33000 लोगों ने स्वयंसेवकों के रूप में रजिस्टर किया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स शामिल हैं: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:34 PM, 26-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा, देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल स्थापित करेगा। इस अस्पताल में 1000 बेड होंगे। इस अस्पताल को स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:21 PM, 26-Mar-2020 राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज की तारीफ की कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की आज घोषणा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सही दिशा में पहला कदम बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की घोषणा कर सही कदम उठाया है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020 03:16 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में फिर मिला एक नया मरीज,संक्रमितों की संख्या 125 महाराष्ट्र के नागपुर में एक और नया मरीज मिला है। नागपुर में 42 साल का एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नागपुर के सिविल सर्जन डॉ. वीडी पाटकर ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 03:54 PM, 26-Mar-2020 ममता बनर्जी ने 18 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सीएम से अपील की है कि इन लोगों को जरूरी और बुनियादी सुविधाएं मुहैया की जाएं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:51 PM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पूजा स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है। यहां कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या तीन हो गई हैः जम्मू और कश्मीर सरकार — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:41 PM, 26-Mar-2020 हम कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं। आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति के लिए एक आपूर्ति श्रृंखला स्थापित की गई है। पिछले 4 दिनों में, 33000 लोगों ने स्वयंसेवकों के रूप में रजिस्टर किया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स शामिल हैं: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:34 PM, 26-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा, देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल स्थापित करेगा। इस अस्पताल में 1000 बेड होंगे। इस अस्पताल को स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:21 PM, 26-Mar-2020 राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज की तारीफ की कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की आज घोषणा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सही दिशा में पहला कदम बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की घोषणा कर सही कदम उठाया है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020 03:16 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में फिर मिला एक नया मरीज,संक्रमितों की संख्या 125 महाराष्ट्र के नागपुर में एक और नया मरीज मिला है। नागपुर में 42 साल का एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नागपुर के सिविल सर्जन डॉ. वीडी पाटकर ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
03:54 PM, 26-Mar-2020 ममता बनर्जी ने 18 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सीएम से अपील की है कि इन लोगों को जरूरी और बुनियादी सुविधाएं मुहैया की जाएं। — ANI (@ANI) March 26, 2020

03:51 PM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पूजा स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है। यहां कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या तीन हो गई हैः जम्मू और कश्मीर सरकार — ANI (@ANI) March 26, 2020

03:41 PM, 26-Mar-2020 हम कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं। आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति के लिए एक आपूर्ति श्रृंखला स्थापित की गई है। पिछले 4 दिनों में, 33000 लोगों ने स्वयंसेवकों के रूप में रजिस्टर किया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स शामिल हैं: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर — ANI (@ANI) March 26, 2020

03:34 PM, 26-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा, देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल स्थापित करेगा। इस अस्पताल में 1000 बेड होंगे। इस अस्पताल को स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:21 PM, 26-Mar-2020 राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज की तारीफ की कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की आज घोषणा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सही दिशा में पहला कदम बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की घोषणा कर सही कदम उठाया है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020 03:16 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में फिर मिला एक नया मरीज,संक्रमितों की संख्या 125 महाराष्ट्र के नागपुर में एक और नया मरीज मिला है। नागपुर में 42 साल का एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नागपुर के सिविल सर्जन डॉ. वीडी पाटकर ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:21 PM, 26-Mar-2020 राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज की तारीफ की कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की आज घोषणा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सही दिशा में पहला कदम बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की घोषणा कर सही कदम उठाया है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020 03:16 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में फिर मिला एक नया मरीज,संक्रमितों की संख्या 125 महाराष्ट्र के नागपुर में एक और नया मरीज मिला है। नागपुर में 42 साल का एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नागपुर के सिविल सर्जन डॉ. वीडी पाटकर ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 03:21 PM, 26-Mar-2020 राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज की तारीफ की कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की आज घोषणा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सही दिशा में पहला कदम बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की घोषणा कर सही कदम उठाया है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020 03:16 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में फिर मिला एक नया मरीज,संक्रमितों की संख्या 125 महाराष्ट्र के नागपुर में एक और नया मरीज मिला है। नागपुर में 42 साल का एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नागपुर के सिविल सर्जन डॉ. वीडी पाटकर ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
03:21 PM, 26-Mar-2020 राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज की तारीफ की कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता पैकेज की आज घोषणा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सही दिशा में पहला कदम बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की घोषणा कर सही कदम उठाया है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020

03:16 PM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में फिर मिला एक नया मरीज,संक्रमितों की संख्या 125 महाराष्ट्र के नागपुर में एक और नया मरीज मिला है। नागपुर में 42 साल का एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नागपुर के सिविल सर्जन डॉ. वीडी पाटकर ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
03:10 PM, 26-Mar-2020 उत्तराखंड सरकार ने कॉल और मैसेज के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन कॉल और मैसेज नंबर शुरू किए हैं। उत्तराखंड के निवासी लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100 और व्हाट्सएप नंबर- 9997954800.पर संपर्क कर सकते हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
02:57 PM, 26-Mar-2020 तमिलनाडु में फंसे बिहार-युपी के श्रद्धालु कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों की संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में बिहार और यूपी के अयोध्या से गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं। ये लोग लॉकडाउन के बाद ट्रेन और बस सेवाओं के निलंबित होने के बाद रामेश्वरम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम यहां गुजरात भवन में रह रहे हैं, यहां भोजन की कोई कमी नहीं है और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020

02:36 PM, 26-Mar-2020 राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हुई राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से एक जयपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति और झुंझुनू के एक 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी जांच चल रही है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020

02:33 PM, 26-Mar-2020 असम में स्टेडियम में बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर असम सरकार ने राज्य में संभावित कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस दौरान वहां उपस्थित थे। राज्य में अभी तक कोरोनो वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
02:30 PM, 26-Mar-2020 तेलंगाना में मिले तीन नए मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति ठीक हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। — ANI (@ANI) March 26, 2020

01:50 PM, 26-Mar-2020 अंडमान निकोबार में मिला कोरोना का एक मरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति 24 मार्च को चेन्नई से आया था। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
01:44 PM, 26-Mar-2020 एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
01:32 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली मेट्रो 14 अप्रैल तक बंद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर सूचित किया है कि मेट्रों सेवाएं भी 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। — ANI (@ANI) March 26, 2020

01:18 PM, 26-Mar-2020 बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या छह हुई बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वह भी मुंगेर का ही रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप दास के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जो शनिवार को कोरोना वायरस से पटना एम्स में मरने वाले 38 साल के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
01:12 PM, 26-Mar-2020 एम्स ने टास्क फोर्स का किया गठन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
01:05 PM, 26-Mar-2020 बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिे 100 करोड़ की राहत पैकेज का एलान किया है। सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
01:01 PM, 26-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। — ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है। 12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
01:00 PM, 26-Mar-2020 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की तैयारी की समीक्षा की। — ANI (@ANI) March 26, 2020

12:56 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास के लिए 1031 पर कॉल करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। केजरीवाल ने कहा कि जिन किराने वालों को, जरूरी फैक्ट्री वालों को, रेड़ी पटरी वालों को ई-पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सएप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें। अगर कोई दूध या सब्जी लेकर जा रहा है तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020

12:52 PM, 26-Mar-2020 दिल्ली में 4 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 36 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। वह बोले कि एक मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर और चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जो साऊदी अरेबिया से आई थी। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है।
12:50 PM, 26-Mar-2020 गुरुग्राम पुलिसस को जरूरी सेवाओं को छूट की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाओं और तकनीकी सेवाओं से जुड़े लोगों को आनेजाने की अनुमति दी जाए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है। 11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी। 11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। 10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है। 10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
12:48 PM, 26-Mar-2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या छह हुई, पांच नए मामले छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को राज्य सरकार ने राजनांदगांव के 26 वर्षीय युवक में तथा रायपुर में 26 वर्षीय युवती में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है।
12:44 PM, 26-Mar-2020 अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मांगी अंतरिम जमानत अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने कोरोना वायरस के प्रसार के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उसने कोविड-19 के संपर्क में आने के जोखिम के साथ ही अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया है। — ANI (@ANI) March 26, 2020

12:01 PM, 26-Mar-2020 सोनिया गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर लॉकडाउन का समर्थन किया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की। सोनिया ने कहा कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। — ANI (@ANI) March 26, 2020

11:44 AM, 26-Mar-2020 रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। — ANI (@ANI) March 26, 2020

11:40 AM, 26-Mar-2020 इंदौर में संदिग्ध की मौत इंदौर में 47 साल के एक शख्स की गुरुवार को मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी तक इस शख्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति का पहले उज्जैन के सिविल अस्पताल में इलाज किया गया था और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण के बाद बुधवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है।
11:23 AM, 26-Mar-2020 गुजरात में एक और मरीज की मौत गुजरात के भावनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। — ANI (@ANI) March 26, 2020

11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी।
11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है।
10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है।
10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है।
10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। — ANI (@ANI) March 26, 2020

10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले यूपी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है।
10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है।
10:13 AM, 26-Mar-2020
श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत

श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी।
09:54 AM, 26-Mar-2020
भारत में कोरोना: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हुई

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव
गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित

अन्य समाचार