मधुमेह जैसी खतरनाक बीमारी से लोगो को जा सकता हैं बचाया, जाने कैसे

मिसफोल्डेड प्रोइनसुलिन को टाइप-2 मधुमेह के एक पूर्व इशारा के तौर पर देखा जा रहा है. ये एक प्रकार का प्रोटीन है जो शरीर प्राकृतिक ढंग से बनाती है. सानफोर्ड बर्नहम प्रबिस व यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन द्वारा किए गए एक हालिया शोध में ये खुलासा किया गया है.

पत्रिका ई जीवन में प्रकाशित शोध के अनुसार इस प्रोटीन की मात्रा को मापने से मधुमेह होने की आसार के बारे में पता चल जाएगा व ऐसे में ठीक समय पर ठीक उपचार किया जा सकेगा. आणविक बदलावों को समझना बेहद महत्वपूर्ण : शोधकर्ता रैंडल कॉफमैन ने कहा, प्री डायबिटीज स्टेज पर आने वाले आणविक बदलावों को समझने से मधुमेह को समझने का नया आयाम खुलेगा. इससे इन बदलावों को रोकने के ढंग विकसित किए जा सकेंगे. उपचार के नए ढंग विकसित होने से दुनियभर में लाखों लोगों को मधुमेह जैसी खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकेगा. दुनियाभर में करोड़ों लोग प्री-डायबिटिक हैं.

अन्य समाचार