इस वर्ष 'खिचड़ी' के ऑर्डर्स में देखने को मिली हैं बढ़ोतरी, जाने शहरों की पसंद

अच्छे खाने के मुरीद व स्वाद के पारखी हिंदुस्तानियों की डेजर्ट को लेकरपहली पसंदअभी भी गुलाब जामुन ही है. एक फूड डिलेवरी ऐपपर इस वर्ष नवंबर से जनवरी तक 1769399 ऑर्डर सिर्फ गुलाब जामुन के आए. ये ऑर्डर दिल्ली, मुंबई, बेंगलौर, हैदराबाद व चेन्नई जैसे शहरों से आए थे. इसके बाद 11.94 लाखऑर्डर फालूदा के व 2,00,301 ऑर्डर मूंग दाल हलवा के आए.

यह जानकारी औनलाइन फूड ऑर्डरिंग व डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी की चौथी वार्षिक सांख्यिकी रिपोर्ट में दी गईहै. रिपोर्ट के अनुसार, देश में हर मिनट बिरयानी के औसतन 95 ऑर्डर दिए जाते हैं. ऑर्डर वाली इस लिस्ट में बिरयानी ने तीसरे वर्ष भी बाजी मारी है. हालांकि, 128% के साथ इस वर्ष 'खिचड़ी' के ऑर्डर्स में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. बताया गया है कि ऐप के यूजर्स चिकन बिरयानी को पसंद करते हैं.
पिज्जा में वेजिटेरियन टॉपिंग्स पसंद
यूजर्सपिज्जा में वेजिटेरियन टॉपिंग्स को महत्व देते हैं. पिज्जा ऑर्डर पर पनीर, प्याज, चीज, ज्यादा चीज, मशरूम, शिमला मिर्च व मक्का सबसे पसंदीदा टॉपिंग में रहे. अन्य पसंदीदा डिश में मेथी मलाई मटर, ढाबा दाल विथ राइस, चपाती थाली, गोभी मटर मसाला, दाल मखनी विथ जीरा राइस, मिनी डोसा, इडली, वड़ा-सांबर थाली शामिल रहे.2019 में बिरयानी, मसाला डोसा, पनीर बटर मसाला, वेज फ्राइड राइस, वेज बिरयानी, व दाल मखनी सबसे ज्यादा पसंद की गई.
शहरों की पसंद

अन्य समाचार