बंगाल के फंसे 11 मजदूरों को पुलिस ने दिलाई खाद्य सामग्री

मुंगेर। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे बंगाल के 11 मजदूरों को पुलिस द्वारा खाने की व्यवस्था कराई गई। लॉकडाउन के बाद पुलिस को फोन कर इन मजदूरों ने जानकारी देकर गुहार लगाई थी।

संग्रामपुर इलाके में बंगाल के ग्यारह मजदूर बिजली पोल गाड़ने के काम में लगे थे। इसी बीच संक्रमण के फैलाव को लेकर सरकार द्वारा लॉकडाउन का आदेश दिया गया। लॉकडाउन आदेश के बाद मालदा इलाके के मजदूरों का राशन समाप्त हो गया था। भूखे इन मजदूरों ने फोन कर इसकी जानकारी पुलिस को दी। मजदूरों की समस्या को सुन संग्रामपुर थानाध्यक्ष ने एसपी लिपि सिंह को मामले से अवगत कराया। एसपी ने तत्काल संग्रामपुर थाना को आवश्यक खाद्य सामग्री मुहैया कराने के निर्देश दिए। पुलिस ने मजदूरों को आटा, चावल, आलू दाल जैसे जरूरी सामान मुहैया कराया, ताकि उनके खाने की समस्या तत्काल दूर हो। संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने मजदूरों के सुपरवाइजर से बात कर उनको बकाया भुगतान कराने को कहा है। एसपी ने संग्रामपुर थानाध्यक्ष को मजदूरों की समुचित देखभाल के भी निर्देश दिए हैं। एसपी लिपि सिंह ने जिले के सभी थानों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि खाने-पीने के सामानों की आपूर्ति किसी सूरत में रुकना नहीं चाहिए तथा कहीं से यदि खाद्य सामग्रियों के किल्लत की जानकारी मिलती है, तो इस पर अपने स्तर से पहल करते हुए आवश्यक मदद मुहैया कराई जाए।

अन्य समाचार