घर पर रहने की सलाह देते हुए Pornhub ने अपनी सेवाएं की मुफ्त

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (coronavirus) को लेकर डर और रहस्य का माहौल बना हुआ है। वहीं इसकी चपेट में आने के बाद पूरी दुनिया का बुरा हाल हो गया है। इस वायरस की वजह से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दुनिया की एक मशहूर पोर्न साइट (porn site) पोर्न हब (porn hub) ने एक अहम फैसला लिया है।

पूरी दुनिया में यह पोर्न साइट 23 अप्रैल तक फ्री जी हां, कोरोना की वजह से दुनिया की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पॉर्न हब ने अपना प्रीमियम कंटेंट फ्री कर दिया है।पॉर्न हब ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है जिसमें लिखा है कि 'कोरोना संकट में लोगों को घर पर रहने की सलाह देते हुए ऑनलाइन एडल्ट वेबसाइट पॉर्न हब ने दुनिया भर में अपनी प्रीमियम सेवाओं को 23 अप्रैल के लिए मुफ्त कर दिया है और अब इसके लिए आपको पैसे लगाकर देखने की जरूरत नहीं है।'
पॉर्न हब ने यह प्रेस रिलीज किया जारी इस प्रेस रिलीज में यह भी लिखा है कि 'इस साइट से जितनी आमदनी आएगी उसका कुछ हिस्सा हम कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए देंगे।
आपको बता दें कि साल 2007 में पोर्न हब को लॉन्च किया गया था और आज की तारीख में यह सबसे बड़ी पोर्न साइट मानी जाती है। पूरे देशभर में इस साइट को सबसे ज्यादा देखा जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साइट पर 1 दिन में 11 करोड़ से ज्यादा लोग आते हैं। पिछले साल इस साइट पर डाले गए पोर्न विडियोज को 42 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया।
साइट की ट्रैफिक के बारे में पड़े यहां वहीं इस साइट की ट्रैफिक की बात करें तो साल 2019 में एक रिपोर्ट जारी किया गया था जिसमें साइट ने अपने टॉप ट्रैफिक वाले 20 देशों की लिस्ट तैयार की थी। उनमें से पूरी दुनिया में अमेरिका, जापान और यूके, इटली का नाम टॉप पर था जो सबसे ज्यादा देखने जाने वाले देशों में से है। वहीं इटली का स्थान सातवें नंबर पर है और अमेरिका, जापान और यूके, पहले तीन स्थान पर है।आपको एक खास बात बता दें कि कोरोना वायरस का असर अब पोर्न साइट पर भी साफ देखने को मिल रहा है। इन दिनों पॉर्न एक्टर्स (porn actors) भी कोरोना वायरस के खौफ की वजह से मास्क और सर्जिकल गाउन पहने नजर आ रहे हैं।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान
इन आयुर्वेदिक उपायों का करें इस्तेमाल, नहीं आएगा Coronavirus पास
coronavirus: 5 दिन में दिखे ये लक्षण तो जरूर कराएं जांच
यदि आपका है यह Blood Group तो जल्द हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार
कोरोना वायरस: जिम बंद हुए हैं एक्सरसाइज नहीं, 'वर्क फ्रॉम होम' की जगह करें 'वर्कआऊट फ्रॉम होम'
Coronavirus को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें
कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज
कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब
मिल गया Coronavirus का इलाज! जल्द ठीक हो सकेंगे सभी संक्रमित
लॉक डाऊन है तो फिक्र क्या, बैंक कराएंगे आपके पैसे की होम डिलीवरी

अन्य समाचार