पदाधिकारियों ने दुकानों की जांच कर सामान के कीमत की ली जानकारी

कैमूर। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर केंद्र सरकार ने पूरे देश में आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। ताकि लोग घरों में रहकर बचाव कर सकें। जिला प्रशासन इस अवधि के दौरान लोगों को खाद्य सामग्री की आपूर्ति में कोई दिक्कत न हो इसको लेकर लगातार प्रयास कर रहा है। गुरुवार को नगर की किराना दुकानों पर पहुंचकर आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों ने जांच पड़ताल की। इस दौरान खाद्य सामग्रियों के दाम के बारे में जानकारी ली गई। बता दें कि जिला प्रशासन ने यह निर्देश पूर्व में ही दिया है कि खाद्यान्न सामग्री की कालाबाजारी और जमाखोरी किसी कीमत पर नहीं की जाए। पकड़े जाने पर नियमानुकूल कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। सभी दुकानदारों को यह भी निर्देश दिया गया है कि उपलब्ध सामग्री के मूल्य का रेट बोर्ड अपनी दुकानों पर लगाएं। ताकि लोग आसानी से यह जानकारी प्राप्त कर सके कि किस सामग्री की कीमत कितनी है। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा ने बताया कि गुरुवार को नगर की कई दुकानों पर एडीएसओ व एमओ के द्वारा दुकानों की जांच पड़ताल की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को खाद्य सामग्री की आपूर्ति की कमी किसी हालत में नहीं होने दी जाएगी।

अन्य समाचार