प्रधान सचिव ने जनप्रतिनिधियों को सौंपी कई जिम्मेदारी

रफीगंज के अंचल भवन में प्रधान सचिव, डीजीपी एवं जिला चिकित्सा पदधिकारी द्वारा सीओ अवधेश कुमार सिंह, बीडीओ रितेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर पवन कुमार, रफीगंज थानाध्यक्ष राजीव रंजन, कासमा थानाध्यक्ष बलवंत सिंह, पौथु थानाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविद कुमार सिंह एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की। बैठक में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हरसंभव कदम उठाने का निर्देश दिया। आम जनता के सहयोग के लिए अपील भी की गई। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत सचिव एवं पंचायत मुखिया को भी कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है। उन्हें आदेश दिया गया है कि वह भी अपने-अपने पंचायत में तत्पर रहें और आमजनता का सहयोग लेकर उन्हें सलाह दें की सभी लॉकडाउन का आदेश का पालन करें और अपने घर में सुरक्षित रहें। इस पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविद कुमार ने कहा कि हम आम जनता से अपील करते हैं कि लॉकडाउन का पालन तत्परता से करें और अपने घर में ही रहे। किसी तरह कोई परेशानी हो तो तुरंत कॉल करें और जो भी व्यक्ति बाहर से आए हो उनकी जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज लाकर जरूर करवाएं, ताकि हम सब सुरक्षित रहें। इस बैठक में पौथू मुखिया प्रतिनिधि शंभू भारती, गोरडीह मुखिया विनोद प्रसाद, चौबड़ा मुखिया मोहम्मद आलमगीर, चरकावां मुखिया मो. सेराज अंसारी, ढोसीला मुखिया प्रतिनिधि सरयू चौधरी, चेव मुखिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार, लोहरा मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष महेश सिंह सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार