प्रचार प्रसार में प्रशासन का सहयोग करेंगे पंचायत प्रतिनिधि

गोपालगंज : कोरोना के प्रति गांवों में प्रचार प्रसार में अब पंचायत प्रतिनिधि भी प्रशासन का साथ देंगे। बुधवार की शाम मुख्य सचिव के वीडियो कांफ्रेंसिग ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। वीडियो क्रांफ्रेंसिग के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने गांवों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर से गांवों में प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया। इस संबंध में मुखिया संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनिधि गांवों में लाडडस्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार करने तथा पंचायतों में खोले गए क्वारेंटाइन सेंटर चलाने में अपना सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि पंचायतों में उपलब्ध पंचम वित्त आयोग की अनुदान राशि का उपयोग इस महामारी में लड़ने के लिए किया जाएगा। क्वारंटाइन सेंटर के संचालन के लिए साफ-सफाई से लेकर बिजली की उपलब्धता और तथा अन्य जरूरी कार्यों के लिए भी पंचम वित्त आयोग के अनुदान के राशि का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ पंचायत प्रतिनिधियों के शामिल होने से इस अभियान को और गति मिलगी।

क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोग खाएंगे घर का बना खाना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार