Happy Navratri 2020: नवरात्रि पर परिजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

लखनऊ। मां दुर्गा का पर्व नवरात्रि इस बार 25 मार्च 2020 से शुरू हो रहा है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जाती है। इन नौ शक्तियों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री मां हैं। बता दें कि इस बार नवरात्रि पूरे 9 दिनों की है साथ ही बेहद शुभ संयोग भी बन रहा है। नवरात्रि के इस खास मौके पर आप अपने परिजनों को भेजें खास बधाई संदेश—-

देवी के चरण आपके द्वार आएं खुशियों की बारिश में सब नहाएं दिक्कतें अब आपसे आंखें चुराएं आपको नवरात्र की ढेरों शुभकामनाएं।
जीवन में हर मनोकामना हो पूरी जो सोच रखी हो वो इच्छा हो पूरी शीश नवा कर करें मां जगदंबा से विनती देश दुनिया में शांति की उम्मीद हो पूरी।
माता रानी चली आपके द्वार जगत जननी के देखो 16 श्रंगार जीवन में आपको कभी ना मिले हार सुख और समृद्ध रहे आपका परिवार
जीवन में हर लम्हा खुश रहें मुश्किलें हों तो मां को याद करें वो भक्तों पर दया करती है आपके परिवार को आबाद करती है।

अन्य समाचार