Huawei ने लॉन्च किया 8 कैमरे और 8 जीबी रैम वाला पावरफुल P40 Pro+ और P40 Pro

Huawei की ओर से Huawei P40, Huawei P40 Pro और Huawei P40 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। फोन लॉन्च करने के साथ ही कंपनी की ओर से इन तीनों स्मार्टफोंस की अंर्तराष्ट्रीय कीमत भी घोषित कर दी गई है। ये फोन आने वाले महीने में जहां यूरोप में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे और इंडियन यूजर्स को Huawei P40 सीरीज़ के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।फोन डिसप्ले की बात करें तो Huawei P40 Pro और P40 Pro+ को कंपनी की ओर से 1200 × 2640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की क्वॉडएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन न सिर्फ साईज़ में बड़ी है बल्कि दोनों साईड से बैक पैनल की ओर मुड़ी हुई है। हुआवई ने इस स्क्रीन को आक्टा फ्लैक्स डिसप्ले का नाम दिया है। Huawei P40 Pro और P40 Pro+ दोनों ​स्मार्टफोन्स के साथ ही इस सीरीज़ को कंपनी ने 'HMS' यानि हुआवई मोबाइल सर्विस पर लॉन्च किया है। यानि इस स्मार्टफोंस में गूगल का एंडरॉयड ओएस नहीं देखने को मिलेगा। प्रोसेसिंग के लिए इन दोनों स्मार्टफोंस में कंपनी का ही किरीन 990 चिपसेट दिया गया है। हुआवई का दावा है कि यह चिपसेट न सिर्फ पावरफुल प्रोसेसिंग करता है बल्कि साथ ही कैमरा व फोन में मौजूद अन्य फीचर्स को एआई पावर भी देता है।फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यहां पी40 प्रो और पी40 प्रो+ में थोड़ा अंतर है। Huawei P40 Pro+ की बात पहले करें तो यह फोन 6 रियर कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 40 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ ही एक टीओएफ सेंसर और एक कलर टेम्परेचर सेंसर भी दिया गया है।Huawei P40 Pro को कंपनी ने क्चॉड रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया है। फोन के बैक पैनल पर प्रो प्लस वर्ज़न की ही तरह 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 40 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और एक टीओएफ सेंसर मौजूद है। यह फोन की कलर टेम्परेचर सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए ये दोनों ही 32 मेगापिक्सल + आटो फोकस डुअल पंच होल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं।Huawei P40 Pro+ में 40वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। Huawei P40 Pro में भी 40वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,200एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है. फोन की बैटरी को वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है. Huawei P40 Pro को कंपनी की ओर से 8 जीबी रैम मैमोरी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है तथा इस फोन की कीमत 999 यूरो है। इसी तरह Huawei P40 Pro+ को कंपनी ने 8 जीबी रैम व 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया है जिसका मूल्य 1399 यूरो है। इंडियन करंसी के अनुसार यह कीमत क्रमश: 82,000 रुपये और 1,15,000 रुपये के करीब है।

अन्य समाचार