योगी सरकार का बड़ा निर्णय, बिहार के पैदल यात्रियों को पहुंचायेंगे घर,देंगे सुविधाएं

पूरे देश में लॉक डाउन हो गए हैं। कोरोनावायरस से बचाव के लिए यह कठोरतम कदम उठाए गया ताकि लोग संपर्क से बचें और इस पर कंट्रोल पाया जा सके।

अबतक पाया गया कि जहां कोरोनावायरस से संक्रमित थे वहां अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
उच्च वर्ग और मध्यम वर्ग तो अपने पॉकेट पर कहर सह रहे हैं लेकिन रोजाना जीविका कमाने वाले के तो जिंदगी पर कोरोना वायरस कहर बन गया है।
वायरस से शायद ही बस जाएं लेकिन गरीबी और मजबूरी की दंश नहीं छोड़ेगी।
मीडियाकर्मी के द्वारा जो भयावह स्थिति सामने आ रही है वह दिल को दहलाने वाली है। रोजगार ठप्प होने के अभाव में एक अनाज के दाने नहीं मिल पा रहे हैं और लोगों का बहुत बुरा हाल है।

बिहार से लेकर राजस्थान तक यह मानव हृदय को झकझोर देने वाले दृश्य देखने को मिल रहे हैं।
1 हजार किलोमटर दूर बसे लोग पैदल ही अपने घर की ओर सफर पर निकल गए हैं। भूखे प्यासे चल रहे हैं और बस चलते ही जा रहे हैं।
बड़ी खबर सामने यह आ रही है कि उत्तरप्रदेश के योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। उत्तराखंड और बिहार के इसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाएंगे और साथ ही साथ उनके खाने पीने और स्वास्थ्य का भी इंतजाम करेंगे।
ऐसे विपरीत परिस्थिति में उत्तरप्रेश सरकार का यह निर्णय उनके लिए राहत पूर्ण होगी।

अन्य समाचार