दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं दिखा कोई परिवर्तन

पेट्रोल-डीजल की डिमांड में पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन से कमी आई है जिसके चलते आज पेट्रोल व डीजल की कीमतों में (Petrol-Diesel Prices) लगातार 11वें दिन कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

आज शुक्रवार (27 March 2020) को भी पेट्रोल-डीजल की मूल्य में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। ऑयल के दाम में गिरावट आने की सबसे बड़ी वजह दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के चलते कच्चे ऑयल के दाम 17 वर्ष के निचले स्तर पर पहुंचना है।>> दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की मूल्य 69.59 रुपये, जबकि एक लीटर डीजल के लिए 62.29 रुपये खर्च करने होंगे।>> कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल का दाम 72.29 रुपये है। वहीं डीजल का भाव 64.62 रुपये प्रति लीटर पर है। >> मुम्बई में पेट्रोल का भाव 75.30 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 65.21 रुपये प्रति लीटर पर है। >> चेन्नई में पेट्रोल की मूल्य 72.28 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल का भाव 65.71 रुपये प्रति लीटर पर है। पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट्स ऐसे जानें देश की तीनों तेल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL व IOC आप प्रातः काल 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती है। नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है। आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। अगर आप दिल्ली में हैं व मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।सरकार ने पेट्रोल-डीजल एक्साइज़ ड्यूटी ओर रोड सेस बढ़ाया केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी (Special Excise Duty) व रोड सेस (Road Cess) बढ़ाने का ऐलान किया है। भारतीय तेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOC) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 22.98 रुपये की एक्साइज ड्यूटी लग रही है। इसी प्रकार से दिल्ली में डीजल पर एक्साइज 18.83 रुपए प्रति लीटर की दर से वसूली जा रही है।

अन्य समाचार