COVID-19:100 नए केस रोज आए तो भी हम तैयार हैं: केजरीवाल

कोरोनावायरस को लेकर मचे कोहराम के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केजरीवाल ने कहा कि हम लोग इस बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अगर एक दिन 100 केस भी आएंगे तो हम उसके लिए तैयार हैं.

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा-
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोई भी भूखा नहीं रहेगा, सबके लिए खाने का इंतजाम किया जाएगा, हम लोग हर रोज 4 लाख लोगों को खाना खिलाएंगे.
भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों का सामने आना लगातार जारी है. 27 मार्च की सुबह जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 640 एक्टिव केस हैं, जबकि अब 724 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
बता दें कि कोरोनावायरस के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च की रात 21 दिनों के लिए राष्ट्रव्यापी संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था.
- COVID-19: भारत में 30 और मामले, कन्फर्म केस का आंकड़ा 700 पार

अन्य समाचार