सिमरी में बाहर से आए 200 लोगों की हुई जांच, खतरा नहीं

बक्सर : कोराना वायरस से संक्रमण से आम लोगों को बचाने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीमित संसाधनों के बीच बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के इंतजाम किए गए हैं। मगर इन सबके बीच राहत भरी खबर यह है कि सिमरी प्रखंड में एक भी करोना वायरस से ग्रसित मरीज नहीं है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो गत एक सप्ताह के अंदर विभिन्न प्रांतों से आए इलाके के लगभग दो सौ लोगों की जांच की गई। जिनका रिपोर्ट निगेटिव आया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रेमचंद राम का कहना है कि स्थिति सामान्य है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अनावश्यक रूप से हम इधर-उधर घूमते फिरें। उन्होंने कहा कि यह सबके लिए सुखद बात है कि सरकार के लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए खुद को घरों के अंदर रखने से फिलहाल हम पूरी तरह सुरक्षित है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने यह भी कहा कि लोग किसी भी तरह से घबराएं नहीं लेकिन घरों में रहें और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें। घर के अंदर से लेकर बाहर तक सफाई करें एवं जीवाणुरोधी दवाओं से घर का प्रांगण साफ रखें।
सड़क पर मिला युवती का शव, फैली सनसनी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार