Live Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली


खास बातें

लाइव अपडेट
03:35 PM, 27-Mar-2020 मुंबई में एक मुस्लिम परिवार भोजन तैयार कर उसे जरूरतमंदों को वितरित कर रहा है। इब्राहिम मोतीवाला कहते हैं, 'कई मजदूर बिना भोजन के यहां फंसे हुए हैं इसलिए अगर अल्लाह ने हमें ऐसे लोगों की मदद करने में सक्षम बनाया है तो हमें चाहिए। हम एक बार में लगभग 800 लोगों के लिए भोजन तैयार करते हैं।' — ANI (@ANI) March 27, 2020 03:29 PM, 27-Mar-2020 कोरोना से संक्रिमत हुआ 10 महीने का बच्चा कर्नाटक के उपायुक्त सिंधु बी रूपेश ने जानकारी दी है कि, दक्षिण कन्नड़ जिले के सजीपनडु में एक 10 महीने के बच्चे का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। — ANI (@ANI) March 27, 2020 03:27 PM, 27-Mar-2020 केंद्रीय गृह सभी राज्यों को लिखा पत्र केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि काम करने दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों की पूरी मदद की जाए और उनके रहने की भी व्यवस्था की जाए। — ANI (@ANI) March 27, 2020 03:22 PM, 27-Mar-2020 तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभाव से 1508 लैब टेक्नीशियन, 500 डॉक्टर और 1000 नर्सों को नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही राज्य में 200 नई एम्बुलेंस को भी बढ़ाने के आदेश दिए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 03:07 PM, 27-Mar-2020 ईरान में भारतीयों के फंसे होने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने आज ईरान के कोम शहर से सभी फंसे हुए भारतीय शिया तीर्थयात्रियों को तुरंत बाहर निकालने और उन्हें संभव चिकित्सा सहायता प्रदान करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र को नोटिस जारी किया। वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट में आज लद्दाख के उन तीर्थयात्रियों में से एक की याचिका पर सुनवाई हुई है, जो ईरान के कोम गए थे और वहां फंस गए। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि लगभग 250 तीर्थयात्री भोजन और होटल के बिना फंसे हुए हैं और सभी गरीब परिवारों से हैं। सरकार की ओर से इन लोगों को लाने की कोशिश नहीं की जा रही है।अब इस मामले में सोमवार को फिर से सुनवाई होगी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 02:56 PM, 27-Mar-2020 हरियाणा में पॉजिटिव मामलों की संख्या 19 हुई स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा सरकार के मुताबिक राज्य में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19 हो गई है। — ANI (@ANI) March 27, 2020 02:47 PM, 27-Mar-2020 तेलंगाना का मक्का मस्जिद श्रद्धालुओं के लिए बंद कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण हैदराबाद का मक्का मस्जिद श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया। सभी धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के मद्देनजर बंद कर दिया गया है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सभी लोगों से अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की है। — ANI (@ANI) March 27, 2020 02:12 PM, 27-Mar-2020 शिरडी साईं ट्रस्ट ने 51 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:35 PM, 27-Mar-2020 दवा 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' की बिक्री और वितरण कानूनी नियंत्रण में सरकार ने कोरोना के इलाज एवं बचाव में काम आने वाली दवा 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' की अनिवार्य जरूरत को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति में इसकी आपूर्ति को बहाल रखने के लिए इसकी बिक्री और वितरण को कानूनी नियंत्रण में लेकर सीमित कर दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना में 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' को कोरोना के इलाज एवं बचाव में अनिवार्य जरूरत मानते हुए कहा गया है कि किसी भी प्रकार की संभावित आपात स्थिति को देखते हुए इसकी बिक्री और वितरण को कानून द्वारा नियंत्रित करना जरूरी हो गया है। 01:33 PM, 27-Mar-2020 तमिलनाडु में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित तमिलनाडु में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य सरकार ने इसकी पुष्टि की है। 01:29 PM, 27-Mar-2020 राजस्थान सरकार ने 5 फीसदी बढ़ाई कर्मचारियों की डीए राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया। सरकार का यह फैसला एक जुलाई 2019 से लागू होगा यानि कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई 2019 से ही मिलेगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:13 PM, 27-Mar-2020 उत्तराखंड में दूल्हा समेत आठ लोग गिरफ्तार उत्तराखंड पुलिस ने एक मुस्लिम धर्मगुरु और एक दूल्हे सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के बीच निकाह की अनुमति नहीं ली थी। पुलिस ने बताया कि आठ लोगों को उसी क्षेत्र में जहां शादी हो रही थी क्वारंटीन किया गया है। यह संवेदनशील मामला है। उन्होंने इसके लिए अनुमति नहीं ली थी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:06 PM, 27-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग की मौत कर्नाटक के तुमकुरू में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 65 के बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग शख्स पांच मार्च को ट्रेन से दिल्ली गया था और 11 मार्च को लौटा था। इसी बीच उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ट्रेन में उसके साथ यात्रा करने वाले यात्रियों का पता लगाया जा रहा है। यह जानकारी तुमकुरू के उप आयुक्त डॉ. राकेश कुमार ने दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:04 PM, 27-Mar-2020 मस्जिदों ने नमाज के लिए इकट्ठा न हों- मदनी जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के संबंध में जारी किए गए सरकार के निर्देशों के मद्देनजर, मैं लोगों को सलाह देता हूं कि वे शुक्रवार को मस्जिदों में इकट्ठा होने से बचें और घर पर ही नमाज अदा करें। यह हमारी धार्मिक और सामाजिक जfम्मेदारी है कि हम अपनी और अन्य की रक्षा करें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:53 PM, 27-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में एक नया मामला, 12 हुई संक्रमितों की संख्या आंध्र प्रदेश में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आया है। नया मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो गया, जो 17 मार्च को यूके से लौटा था। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:52 PM, 27-Mar-2020 सेना प्रमुख नरवणे ने सभी को जारी परामर्श का पालन करने को कहा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि कोरोनोवायरस के खिलाफ इस लड़ाई में, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरकार और नागरिक प्रशासन की मदद करें। एक सेना प्रमुख के रूप में, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने बल को फिट रखूं। परिचालन कारणों के कारण, सेना को निकटता में रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि हम खुद को सुरक्षित और फिट रखें। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने पिछले कुछ हफ्तों में 2/3 परामर्श जारी किए थे, जिनका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना अतीत में सभी अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा कर अंजाम देती रही है और अब 'ऑपरेशन नमस्ते' को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:50 PM, 27-Mar-2020 सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दिए 42 लाख रुपये गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये दान किए। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:41 PM, 27-Mar-2020 नमाज के लिए एकत्र होने पर इमाम और 27 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का उल्लंधन कर नमाज के लिए जमा होने पर भोपाल शहर की एक मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 12:39 PM, 27-Mar-2020 केरल में आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने के नियम को तोड़ा सिंगापुर से करीब 10 दिन पहले लौटे केरल के एक आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने संबंधी नियम का उल्लंघन किया और संभवत: अपने भाई के साथ रहने के लिए बेंगलूरू रवाना हो गया। प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आईएएस अधिकारी की इस लापरवाही पर राज्य सरकार ने उससे सफाई मांगी है। जिला अधिकारी बी अब्दुल नासिर ने बताया कि कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से केरल लौटे थे और उन्हें नियम के मुताबिक घर में पृथक रहने की सलाह दी गई थी। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है। उत्तर प्रदेश का यह आईएएस अधिकारी शादी के बाद छुट्टी पर था और उसने मलेशिया तथा सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी। 12:34 PM, 27-Mar-2020 पीएम ने आरबीआई के घोषणाओं का स्वागत किया आम जनता को लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण एलान किए। |जैसे रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। इसके अतिरिक्त आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 0.90 फीसदी की कटौती की है। अब यह 4.90 फीसदी से घटकर चार फीसदी हो गई है। आरबीआई ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वो ग्राहकों से तीन महीने के लिए ईएमआई को लेने के लिए टाल दें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:07 PM, 27-Mar-2020 तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दिए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का एलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं । बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का एलान किया था। सूत्र के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का एलान किया है। 11:23 AM, 27-Mar-2020 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों से की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के साथ कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने चुनौती से निपटने में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य के प्रयासों की सराहना की। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 27, 2020 03:29 PM, 27-Mar-2020 कोरोना से संक्रिमत हुआ 10 महीने का बच्चा कर्नाटक के उपायुक्त सिंधु बी रूपेश ने जानकारी दी है कि, दक्षिण कन्नड़ जिले के सजीपनडु में एक 10 महीने के बच्चे का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। — ANI (@ANI) March 27, 2020 03:27 PM, 27-Mar-2020 केंद्रीय गृह सभी राज्यों को लिखा पत्र केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि काम करने दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों की पूरी मदद की जाए और उनके रहने की भी व्यवस्था की जाए। — ANI (@ANI) March 27, 2020 03:22 PM, 27-Mar-2020 तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभाव से 1508 लैब टेक्नीशियन, 500 डॉक्टर और 1000 नर्सों को नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही राज्य में 200 नई एम्बुलेंस को भी बढ़ाने के आदेश दिए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 03:07 PM, 27-Mar-2020 ईरान में भारतीयों के फंसे होने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने आज ईरान के कोम शहर से सभी फंसे हुए भारतीय शिया तीर्थयात्रियों को तुरंत बाहर निकालने और उन्हें संभव चिकित्सा सहायता प्रदान करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र को नोटिस जारी किया। वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट में आज लद्दाख के उन तीर्थयात्रियों में से एक की याचिका पर सुनवाई हुई है, जो ईरान के कोम गए थे और वहां फंस गए। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि लगभग 250 तीर्थयात्री भोजन और होटल के बिना फंसे हुए हैं और सभी गरीब परिवारों से हैं। सरकार की ओर से इन लोगों को लाने की कोशिश नहीं की जा रही है।अब इस मामले में सोमवार को फिर से सुनवाई होगी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 02:56 PM, 27-Mar-2020 हरियाणा में पॉजिटिव मामलों की संख्या 19 हुई स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा सरकार के मुताबिक राज्य में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19 हो गई है। — ANI (@ANI) March 27, 2020 02:47 PM, 27-Mar-2020 तेलंगाना का मक्का मस्जिद श्रद्धालुओं के लिए बंद कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण हैदराबाद का मक्का मस्जिद श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया। सभी धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के मद्देनजर बंद कर दिया गया है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सभी लोगों से अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की है। — ANI (@ANI) March 27, 2020 02:12 PM, 27-Mar-2020 शिरडी साईं ट्रस्ट ने 51 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:35 PM, 27-Mar-2020 दवा 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' की बिक्री और वितरण कानूनी नियंत्रण में सरकार ने कोरोना के इलाज एवं बचाव में काम आने वाली दवा 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' की अनिवार्य जरूरत को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति में इसकी आपूर्ति को बहाल रखने के लिए इसकी बिक्री और वितरण को कानूनी नियंत्रण में लेकर सीमित कर दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना में 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' को कोरोना के इलाज एवं बचाव में अनिवार्य जरूरत मानते हुए कहा गया है कि किसी भी प्रकार की संभावित आपात स्थिति को देखते हुए इसकी बिक्री और वितरण को कानून द्वारा नियंत्रित करना जरूरी हो गया है। 01:33 PM, 27-Mar-2020 तमिलनाडु में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित तमिलनाडु में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य सरकार ने इसकी पुष्टि की है। 01:29 PM, 27-Mar-2020 राजस्थान सरकार ने 5 फीसदी बढ़ाई कर्मचारियों की डीए राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया। सरकार का यह फैसला एक जुलाई 2019 से लागू होगा यानि कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई 2019 से ही मिलेगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:13 PM, 27-Mar-2020 उत्तराखंड में दूल्हा समेत आठ लोग गिरफ्तार उत्तराखंड पुलिस ने एक मुस्लिम धर्मगुरु और एक दूल्हे सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के बीच निकाह की अनुमति नहीं ली थी। पुलिस ने बताया कि आठ लोगों को उसी क्षेत्र में जहां शादी हो रही थी क्वारंटीन किया गया है। यह संवेदनशील मामला है। उन्होंने इसके लिए अनुमति नहीं ली थी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:06 PM, 27-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग की मौत कर्नाटक के तुमकुरू में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 65 के बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग शख्स पांच मार्च को ट्रेन से दिल्ली गया था और 11 मार्च को लौटा था। इसी बीच उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ट्रेन में उसके साथ यात्रा करने वाले यात्रियों का पता लगाया जा रहा है। यह जानकारी तुमकुरू के उप आयुक्त डॉ. राकेश कुमार ने दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:04 PM, 27-Mar-2020 मस्जिदों ने नमाज के लिए इकट्ठा न हों- मदनी जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के संबंध में जारी किए गए सरकार के निर्देशों के मद्देनजर, मैं लोगों को सलाह देता हूं कि वे शुक्रवार को मस्जिदों में इकट्ठा होने से बचें और घर पर ही नमाज अदा करें। यह हमारी धार्मिक और सामाजिक जfम्मेदारी है कि हम अपनी और अन्य की रक्षा करें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:53 PM, 27-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में एक नया मामला, 12 हुई संक्रमितों की संख्या आंध्र प्रदेश में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आया है। नया मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो गया, जो 17 मार्च को यूके से लौटा था। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:52 PM, 27-Mar-2020 सेना प्रमुख नरवणे ने सभी को जारी परामर्श का पालन करने को कहा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि कोरोनोवायरस के खिलाफ इस लड़ाई में, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरकार और नागरिक प्रशासन की मदद करें। एक सेना प्रमुख के रूप में, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने बल को फिट रखूं। परिचालन कारणों के कारण, सेना को निकटता में रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि हम खुद को सुरक्षित और फिट रखें। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने पिछले कुछ हफ्तों में 2/3 परामर्श जारी किए थे, जिनका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना अतीत में सभी अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा कर अंजाम देती रही है और अब 'ऑपरेशन नमस्ते' को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:50 PM, 27-Mar-2020 सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दिए 42 लाख रुपये गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये दान किए। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:41 PM, 27-Mar-2020 नमाज के लिए एकत्र होने पर इमाम और 27 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का उल्लंधन कर नमाज के लिए जमा होने पर भोपाल शहर की एक मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 12:39 PM, 27-Mar-2020 केरल में आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने के नियम को तोड़ा सिंगापुर से करीब 10 दिन पहले लौटे केरल के एक आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने संबंधी नियम का उल्लंघन किया और संभवत: अपने भाई के साथ रहने के लिए बेंगलूरू रवाना हो गया। प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आईएएस अधिकारी की इस लापरवाही पर राज्य सरकार ने उससे सफाई मांगी है। जिला अधिकारी बी अब्दुल नासिर ने बताया कि कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से केरल लौटे थे और उन्हें नियम के मुताबिक घर में पृथक रहने की सलाह दी गई थी। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है। उत्तर प्रदेश का यह आईएएस अधिकारी शादी के बाद छुट्टी पर था और उसने मलेशिया तथा सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी। 12:34 PM, 27-Mar-2020 पीएम ने आरबीआई के घोषणाओं का स्वागत किया आम जनता को लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण एलान किए। |जैसे रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। इसके अतिरिक्त आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 0.90 फीसदी की कटौती की है। अब यह 4.90 फीसदी से घटकर चार फीसदी हो गई है। आरबीआई ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वो ग्राहकों से तीन महीने के लिए ईएमआई को लेने के लिए टाल दें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:07 PM, 27-Mar-2020 तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दिए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का एलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं । बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का एलान किया था। सूत्र के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का एलान किया है। 11:23 AM, 27-Mar-2020 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों से की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के साथ कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने चुनौती से निपटने में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य के प्रयासों की सराहना की। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
03:29 PM, 27-Mar-2020 कोरोना से संक्रिमत हुआ 10 महीने का बच्चा कर्नाटक के उपायुक्त सिंधु बी रूपेश ने जानकारी दी है कि, दक्षिण कन्नड़ जिले के सजीपनडु में एक 10 महीने के बच्चे का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। — ANI (@ANI) March 27, 2020

03:27 PM, 27-Mar-2020 केंद्रीय गृह सभी राज्यों को लिखा पत्र केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि काम करने दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों की पूरी मदद की जाए और उनके रहने की भी व्यवस्था की जाए। — ANI (@ANI) March 27, 2020

03:22 PM, 27-Mar-2020 तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभाव से 1508 लैब टेक्नीशियन, 500 डॉक्टर और 1000 नर्सों को नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही राज्य में 200 नई एम्बुलेंस को भी बढ़ाने के आदेश दिए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020

03:07 PM, 27-Mar-2020
ईरान में भारतीयों के फंसे होने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने आज ईरान के कोम शहर से सभी फंसे हुए भारतीय शिया तीर्थयात्रियों को तुरंत बाहर निकालने और उन्हें संभव चिकित्सा सहायता प्रदान करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र को नोटिस जारी किया। वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट में आज लद्दाख के उन तीर्थयात्रियों में से एक की याचिका पर सुनवाई हुई है, जो ईरान के कोम गए थे और वहां फंस गए। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि लगभग 250 तीर्थयात्री भोजन और होटल के बिना फंसे हुए हैं और सभी गरीब परिवारों से हैं। सरकार की ओर से इन लोगों को लाने की कोशिश नहीं की जा रही है।अब इस मामले में सोमवार को फिर से सुनवाई होगी।

02:56 PM, 27-Mar-2020 हरियाणा में पॉजिटिव मामलों की संख्या 19 हुई स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा सरकार के मुताबिक राज्य में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19 हो गई है। — ANI (@ANI) March 27, 2020

02:47 PM, 27-Mar-2020 तेलंगाना का मक्का मस्जिद श्रद्धालुओं के लिए बंद कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण हैदराबाद का मक्का मस्जिद श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया। सभी धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के मद्देनजर बंद कर दिया गया है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सभी लोगों से अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की है। — ANI (@ANI) March 27, 2020 02:12 PM, 27-Mar-2020 शिरडी साईं ट्रस्ट ने 51 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:35 PM, 27-Mar-2020 दवा 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' की बिक्री और वितरण कानूनी नियंत्रण में सरकार ने कोरोना के इलाज एवं बचाव में काम आने वाली दवा 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' की अनिवार्य जरूरत को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति में इसकी आपूर्ति को बहाल रखने के लिए इसकी बिक्री और वितरण को कानूनी नियंत्रण में लेकर सीमित कर दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना में 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' को कोरोना के इलाज एवं बचाव में अनिवार्य जरूरत मानते हुए कहा गया है कि किसी भी प्रकार की संभावित आपात स्थिति को देखते हुए इसकी बिक्री और वितरण को कानून द्वारा नियंत्रित करना जरूरी हो गया है। 01:33 PM, 27-Mar-2020 तमिलनाडु में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित तमिलनाडु में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य सरकार ने इसकी पुष्टि की है। 01:29 PM, 27-Mar-2020 राजस्थान सरकार ने 5 फीसदी बढ़ाई कर्मचारियों की डीए राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया। सरकार का यह फैसला एक जुलाई 2019 से लागू होगा यानि कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई 2019 से ही मिलेगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:13 PM, 27-Mar-2020 उत्तराखंड में दूल्हा समेत आठ लोग गिरफ्तार उत्तराखंड पुलिस ने एक मुस्लिम धर्मगुरु और एक दूल्हे सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के बीच निकाह की अनुमति नहीं ली थी। पुलिस ने बताया कि आठ लोगों को उसी क्षेत्र में जहां शादी हो रही थी क्वारंटीन किया गया है। यह संवेदनशील मामला है। उन्होंने इसके लिए अनुमति नहीं ली थी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:06 PM, 27-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग की मौत कर्नाटक के तुमकुरू में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 65 के बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग शख्स पांच मार्च को ट्रेन से दिल्ली गया था और 11 मार्च को लौटा था। इसी बीच उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ट्रेन में उसके साथ यात्रा करने वाले यात्रियों का पता लगाया जा रहा है। यह जानकारी तुमकुरू के उप आयुक्त डॉ. राकेश कुमार ने दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:04 PM, 27-Mar-2020 मस्जिदों ने नमाज के लिए इकट्ठा न हों- मदनी जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के संबंध में जारी किए गए सरकार के निर्देशों के मद्देनजर, मैं लोगों को सलाह देता हूं कि वे शुक्रवार को मस्जिदों में इकट्ठा होने से बचें और घर पर ही नमाज अदा करें। यह हमारी धार्मिक और सामाजिक जfम्मेदारी है कि हम अपनी और अन्य की रक्षा करें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:53 PM, 27-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में एक नया मामला, 12 हुई संक्रमितों की संख्या आंध्र प्रदेश में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आया है। नया मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो गया, जो 17 मार्च को यूके से लौटा था। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:52 PM, 27-Mar-2020 सेना प्रमुख नरवणे ने सभी को जारी परामर्श का पालन करने को कहा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि कोरोनोवायरस के खिलाफ इस लड़ाई में, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरकार और नागरिक प्रशासन की मदद करें। एक सेना प्रमुख के रूप में, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने बल को फिट रखूं। परिचालन कारणों के कारण, सेना को निकटता में रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि हम खुद को सुरक्षित और फिट रखें। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने पिछले कुछ हफ्तों में 2/3 परामर्श जारी किए थे, जिनका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना अतीत में सभी अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा कर अंजाम देती रही है और अब 'ऑपरेशन नमस्ते' को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:50 PM, 27-Mar-2020 सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दिए 42 लाख रुपये गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये दान किए। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:41 PM, 27-Mar-2020 नमाज के लिए एकत्र होने पर इमाम और 27 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का उल्लंधन कर नमाज के लिए जमा होने पर भोपाल शहर की एक मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 12:39 PM, 27-Mar-2020 केरल में आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने के नियम को तोड़ा सिंगापुर से करीब 10 दिन पहले लौटे केरल के एक आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने संबंधी नियम का उल्लंघन किया और संभवत: अपने भाई के साथ रहने के लिए बेंगलूरू रवाना हो गया। प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आईएएस अधिकारी की इस लापरवाही पर राज्य सरकार ने उससे सफाई मांगी है। जिला अधिकारी बी अब्दुल नासिर ने बताया कि कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से केरल लौटे थे और उन्हें नियम के मुताबिक घर में पृथक रहने की सलाह दी गई थी। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है। उत्तर प्रदेश का यह आईएएस अधिकारी शादी के बाद छुट्टी पर था और उसने मलेशिया तथा सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी। 12:34 PM, 27-Mar-2020 पीएम ने आरबीआई के घोषणाओं का स्वागत किया आम जनता को लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण एलान किए। |जैसे रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। इसके अतिरिक्त आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 0.90 फीसदी की कटौती की है। अब यह 4.90 फीसदी से घटकर चार फीसदी हो गई है। आरबीआई ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वो ग्राहकों से तीन महीने के लिए ईएमआई को लेने के लिए टाल दें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:07 PM, 27-Mar-2020 तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दिए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का एलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं । बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का एलान किया था। सूत्र के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का एलान किया है। 11:23 AM, 27-Mar-2020 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों से की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के साथ कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने चुनौती से निपटने में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य के प्रयासों की सराहना की। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 27, 2020 02:12 PM, 27-Mar-2020 शिरडी साईं ट्रस्ट ने 51 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:35 PM, 27-Mar-2020 दवा 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' की बिक्री और वितरण कानूनी नियंत्रण में सरकार ने कोरोना के इलाज एवं बचाव में काम आने वाली दवा 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' की अनिवार्य जरूरत को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति में इसकी आपूर्ति को बहाल रखने के लिए इसकी बिक्री और वितरण को कानूनी नियंत्रण में लेकर सीमित कर दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना में 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' को कोरोना के इलाज एवं बचाव में अनिवार्य जरूरत मानते हुए कहा गया है कि किसी भी प्रकार की संभावित आपात स्थिति को देखते हुए इसकी बिक्री और वितरण को कानून द्वारा नियंत्रित करना जरूरी हो गया है। 01:33 PM, 27-Mar-2020 तमिलनाडु में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित तमिलनाडु में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य सरकार ने इसकी पुष्टि की है। 01:29 PM, 27-Mar-2020 राजस्थान सरकार ने 5 फीसदी बढ़ाई कर्मचारियों की डीए राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया। सरकार का यह फैसला एक जुलाई 2019 से लागू होगा यानि कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई 2019 से ही मिलेगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:13 PM, 27-Mar-2020 उत्तराखंड में दूल्हा समेत आठ लोग गिरफ्तार उत्तराखंड पुलिस ने एक मुस्लिम धर्मगुरु और एक दूल्हे सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के बीच निकाह की अनुमति नहीं ली थी। पुलिस ने बताया कि आठ लोगों को उसी क्षेत्र में जहां शादी हो रही थी क्वारंटीन किया गया है। यह संवेदनशील मामला है। उन्होंने इसके लिए अनुमति नहीं ली थी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:06 PM, 27-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग की मौत कर्नाटक के तुमकुरू में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 65 के बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग शख्स पांच मार्च को ट्रेन से दिल्ली गया था और 11 मार्च को लौटा था। इसी बीच उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ट्रेन में उसके साथ यात्रा करने वाले यात्रियों का पता लगाया जा रहा है। यह जानकारी तुमकुरू के उप आयुक्त डॉ. राकेश कुमार ने दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:04 PM, 27-Mar-2020 मस्जिदों ने नमाज के लिए इकट्ठा न हों- मदनी जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के संबंध में जारी किए गए सरकार के निर्देशों के मद्देनजर, मैं लोगों को सलाह देता हूं कि वे शुक्रवार को मस्जिदों में इकट्ठा होने से बचें और घर पर ही नमाज अदा करें। यह हमारी धार्मिक और सामाजिक जfम्मेदारी है कि हम अपनी और अन्य की रक्षा करें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:53 PM, 27-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में एक नया मामला, 12 हुई संक्रमितों की संख्या आंध्र प्रदेश में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आया है। नया मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो गया, जो 17 मार्च को यूके से लौटा था। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:52 PM, 27-Mar-2020 सेना प्रमुख नरवणे ने सभी को जारी परामर्श का पालन करने को कहा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि कोरोनोवायरस के खिलाफ इस लड़ाई में, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरकार और नागरिक प्रशासन की मदद करें। एक सेना प्रमुख के रूप में, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने बल को फिट रखूं। परिचालन कारणों के कारण, सेना को निकटता में रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि हम खुद को सुरक्षित और फिट रखें। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने पिछले कुछ हफ्तों में 2/3 परामर्श जारी किए थे, जिनका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना अतीत में सभी अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा कर अंजाम देती रही है और अब 'ऑपरेशन नमस्ते' को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:50 PM, 27-Mar-2020 सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दिए 42 लाख रुपये गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये दान किए। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:41 PM, 27-Mar-2020 नमाज के लिए एकत्र होने पर इमाम और 27 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का उल्लंधन कर नमाज के लिए जमा होने पर भोपाल शहर की एक मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 12:39 PM, 27-Mar-2020 केरल में आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने के नियम को तोड़ा सिंगापुर से करीब 10 दिन पहले लौटे केरल के एक आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने संबंधी नियम का उल्लंघन किया और संभवत: अपने भाई के साथ रहने के लिए बेंगलूरू रवाना हो गया। प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आईएएस अधिकारी की इस लापरवाही पर राज्य सरकार ने उससे सफाई मांगी है। जिला अधिकारी बी अब्दुल नासिर ने बताया कि कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से केरल लौटे थे और उन्हें नियम के मुताबिक घर में पृथक रहने की सलाह दी गई थी। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है। उत्तर प्रदेश का यह आईएएस अधिकारी शादी के बाद छुट्टी पर था और उसने मलेशिया तथा सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी। 12:34 PM, 27-Mar-2020 पीएम ने आरबीआई के घोषणाओं का स्वागत किया आम जनता को लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण एलान किए। |जैसे रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। इसके अतिरिक्त आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 0.90 फीसदी की कटौती की है। अब यह 4.90 फीसदी से घटकर चार फीसदी हो गई है। आरबीआई ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वो ग्राहकों से तीन महीने के लिए ईएमआई को लेने के लिए टाल दें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:07 PM, 27-Mar-2020 तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दिए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का एलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं । बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का एलान किया था। सूत्र के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का एलान किया है। 11:23 AM, 27-Mar-2020 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों से की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के साथ कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने चुनौती से निपटने में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य के प्रयासों की सराहना की। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
02:12 PM, 27-Mar-2020 शिरडी साईं ट्रस्ट ने 51 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:35 PM, 27-Mar-2020 दवा 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' की बिक्री और वितरण कानूनी नियंत्रण में सरकार ने कोरोना के इलाज एवं बचाव में काम आने वाली दवा 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' की अनिवार्य जरूरत को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति में इसकी आपूर्ति को बहाल रखने के लिए इसकी बिक्री और वितरण को कानूनी नियंत्रण में लेकर सीमित कर दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना में 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' को कोरोना के इलाज एवं बचाव में अनिवार्य जरूरत मानते हुए कहा गया है कि किसी भी प्रकार की संभावित आपात स्थिति को देखते हुए इसकी बिक्री और वितरण को कानून द्वारा नियंत्रित करना जरूरी हो गया है। 01:33 PM, 27-Mar-2020 तमिलनाडु में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित तमिलनाडु में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य सरकार ने इसकी पुष्टि की है। 01:29 PM, 27-Mar-2020 राजस्थान सरकार ने 5 फीसदी बढ़ाई कर्मचारियों की डीए राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया। सरकार का यह फैसला एक जुलाई 2019 से लागू होगा यानि कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई 2019 से ही मिलेगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:13 PM, 27-Mar-2020 उत्तराखंड में दूल्हा समेत आठ लोग गिरफ्तार उत्तराखंड पुलिस ने एक मुस्लिम धर्मगुरु और एक दूल्हे सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के बीच निकाह की अनुमति नहीं ली थी। पुलिस ने बताया कि आठ लोगों को उसी क्षेत्र में जहां शादी हो रही थी क्वारंटीन किया गया है। यह संवेदनशील मामला है। उन्होंने इसके लिए अनुमति नहीं ली थी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:06 PM, 27-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग की मौत कर्नाटक के तुमकुरू में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 65 के बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग शख्स पांच मार्च को ट्रेन से दिल्ली गया था और 11 मार्च को लौटा था। इसी बीच उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ट्रेन में उसके साथ यात्रा करने वाले यात्रियों का पता लगाया जा रहा है। यह जानकारी तुमकुरू के उप आयुक्त डॉ. राकेश कुमार ने दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:04 PM, 27-Mar-2020 मस्जिदों ने नमाज के लिए इकट्ठा न हों- मदनी जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के संबंध में जारी किए गए सरकार के निर्देशों के मद्देनजर, मैं लोगों को सलाह देता हूं कि वे शुक्रवार को मस्जिदों में इकट्ठा होने से बचें और घर पर ही नमाज अदा करें। यह हमारी धार्मिक और सामाजिक जfम्मेदारी है कि हम अपनी और अन्य की रक्षा करें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:53 PM, 27-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में एक नया मामला, 12 हुई संक्रमितों की संख्या आंध्र प्रदेश में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आया है। नया मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो गया, जो 17 मार्च को यूके से लौटा था। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:52 PM, 27-Mar-2020 सेना प्रमुख नरवणे ने सभी को जारी परामर्श का पालन करने को कहा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि कोरोनोवायरस के खिलाफ इस लड़ाई में, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरकार और नागरिक प्रशासन की मदद करें। एक सेना प्रमुख के रूप में, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने बल को फिट रखूं। परिचालन कारणों के कारण, सेना को निकटता में रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि हम खुद को सुरक्षित और फिट रखें। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने पिछले कुछ हफ्तों में 2/3 परामर्श जारी किए थे, जिनका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना अतीत में सभी अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा कर अंजाम देती रही है और अब 'ऑपरेशन नमस्ते' को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:50 PM, 27-Mar-2020 सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दिए 42 लाख रुपये गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये दान किए। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:41 PM, 27-Mar-2020 नमाज के लिए एकत्र होने पर इमाम और 27 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का उल्लंधन कर नमाज के लिए जमा होने पर भोपाल शहर की एक मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 12:39 PM, 27-Mar-2020 केरल में आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने के नियम को तोड़ा सिंगापुर से करीब 10 दिन पहले लौटे केरल के एक आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने संबंधी नियम का उल्लंघन किया और संभवत: अपने भाई के साथ रहने के लिए बेंगलूरू रवाना हो गया। प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आईएएस अधिकारी की इस लापरवाही पर राज्य सरकार ने उससे सफाई मांगी है। जिला अधिकारी बी अब्दुल नासिर ने बताया कि कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से केरल लौटे थे और उन्हें नियम के मुताबिक घर में पृथक रहने की सलाह दी गई थी। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है। उत्तर प्रदेश का यह आईएएस अधिकारी शादी के बाद छुट्टी पर था और उसने मलेशिया तथा सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी। 12:34 PM, 27-Mar-2020 पीएम ने आरबीआई के घोषणाओं का स्वागत किया आम जनता को लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण एलान किए। |जैसे रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। इसके अतिरिक्त आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 0.90 फीसदी की कटौती की है। अब यह 4.90 फीसदी से घटकर चार फीसदी हो गई है। आरबीआई ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वो ग्राहकों से तीन महीने के लिए ईएमआई को लेने के लिए टाल दें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:07 PM, 27-Mar-2020 तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दिए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का एलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं । बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का एलान किया था। सूत्र के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का एलान किया है। 11:23 AM, 27-Mar-2020 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों से की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के साथ कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने चुनौती से निपटने में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य के प्रयासों की सराहना की। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 27, 2020 01:35 PM, 27-Mar-2020 दवा 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' की बिक्री और वितरण कानूनी नियंत्रण में सरकार ने कोरोना के इलाज एवं बचाव में काम आने वाली दवा 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' की अनिवार्य जरूरत को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति में इसकी आपूर्ति को बहाल रखने के लिए इसकी बिक्री और वितरण को कानूनी नियंत्रण में लेकर सीमित कर दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना में 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' को कोरोना के इलाज एवं बचाव में अनिवार्य जरूरत मानते हुए कहा गया है कि किसी भी प्रकार की संभावित आपात स्थिति को देखते हुए इसकी बिक्री और वितरण को कानून द्वारा नियंत्रित करना जरूरी हो गया है। 01:33 PM, 27-Mar-2020 तमिलनाडु में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित तमिलनाडु में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य सरकार ने इसकी पुष्टि की है। 01:29 PM, 27-Mar-2020 राजस्थान सरकार ने 5 फीसदी बढ़ाई कर्मचारियों की डीए राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया। सरकार का यह फैसला एक जुलाई 2019 से लागू होगा यानि कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई 2019 से ही मिलेगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:13 PM, 27-Mar-2020 उत्तराखंड में दूल्हा समेत आठ लोग गिरफ्तार उत्तराखंड पुलिस ने एक मुस्लिम धर्मगुरु और एक दूल्हे सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के बीच निकाह की अनुमति नहीं ली थी। पुलिस ने बताया कि आठ लोगों को उसी क्षेत्र में जहां शादी हो रही थी क्वारंटीन किया गया है। यह संवेदनशील मामला है। उन्होंने इसके लिए अनुमति नहीं ली थी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:06 PM, 27-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग की मौत कर्नाटक के तुमकुरू में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 65 के बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग शख्स पांच मार्च को ट्रेन से दिल्ली गया था और 11 मार्च को लौटा था। इसी बीच उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ट्रेन में उसके साथ यात्रा करने वाले यात्रियों का पता लगाया जा रहा है। यह जानकारी तुमकुरू के उप आयुक्त डॉ. राकेश कुमार ने दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:04 PM, 27-Mar-2020 मस्जिदों ने नमाज के लिए इकट्ठा न हों- मदनी जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के संबंध में जारी किए गए सरकार के निर्देशों के मद्देनजर, मैं लोगों को सलाह देता हूं कि वे शुक्रवार को मस्जिदों में इकट्ठा होने से बचें और घर पर ही नमाज अदा करें। यह हमारी धार्मिक और सामाजिक जfम्मेदारी है कि हम अपनी और अन्य की रक्षा करें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:53 PM, 27-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में एक नया मामला, 12 हुई संक्रमितों की संख्या आंध्र प्रदेश में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आया है। नया मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो गया, जो 17 मार्च को यूके से लौटा था। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:52 PM, 27-Mar-2020 सेना प्रमुख नरवणे ने सभी को जारी परामर्श का पालन करने को कहा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि कोरोनोवायरस के खिलाफ इस लड़ाई में, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरकार और नागरिक प्रशासन की मदद करें। एक सेना प्रमुख के रूप में, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने बल को फिट रखूं। परिचालन कारणों के कारण, सेना को निकटता में रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि हम खुद को सुरक्षित और फिट रखें। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने पिछले कुछ हफ्तों में 2/3 परामर्श जारी किए थे, जिनका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना अतीत में सभी अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा कर अंजाम देती रही है और अब 'ऑपरेशन नमस्ते' को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:50 PM, 27-Mar-2020 सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दिए 42 लाख रुपये गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये दान किए। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:41 PM, 27-Mar-2020 नमाज के लिए एकत्र होने पर इमाम और 27 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का उल्लंधन कर नमाज के लिए जमा होने पर भोपाल शहर की एक मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 12:39 PM, 27-Mar-2020 केरल में आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने के नियम को तोड़ा सिंगापुर से करीब 10 दिन पहले लौटे केरल के एक आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने संबंधी नियम का उल्लंघन किया और संभवत: अपने भाई के साथ रहने के लिए बेंगलूरू रवाना हो गया। प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आईएएस अधिकारी की इस लापरवाही पर राज्य सरकार ने उससे सफाई मांगी है। जिला अधिकारी बी अब्दुल नासिर ने बताया कि कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से केरल लौटे थे और उन्हें नियम के मुताबिक घर में पृथक रहने की सलाह दी गई थी। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है। उत्तर प्रदेश का यह आईएएस अधिकारी शादी के बाद छुट्टी पर था और उसने मलेशिया तथा सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी। 12:34 PM, 27-Mar-2020 पीएम ने आरबीआई के घोषणाओं का स्वागत किया आम जनता को लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण एलान किए। |जैसे रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। इसके अतिरिक्त आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 0.90 फीसदी की कटौती की है। अब यह 4.90 फीसदी से घटकर चार फीसदी हो गई है। आरबीआई ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वो ग्राहकों से तीन महीने के लिए ईएमआई को लेने के लिए टाल दें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:07 PM, 27-Mar-2020 तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दिए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का एलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं । बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का एलान किया था। सूत्र के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का एलान किया है। 11:23 AM, 27-Mar-2020 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों से की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के साथ कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने चुनौती से निपटने में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य के प्रयासों की सराहना की। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
01:35 PM, 27-Mar-2020 दवा 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' की बिक्री और वितरण कानूनी नियंत्रण में सरकार ने कोरोना के इलाज एवं बचाव में काम आने वाली दवा 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' की अनिवार्य जरूरत को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति में इसकी आपूर्ति को बहाल रखने के लिए इसकी बिक्री और वितरण को कानूनी नियंत्रण में लेकर सीमित कर दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना में 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' को कोरोना के इलाज एवं बचाव में अनिवार्य जरूरत मानते हुए कहा गया है कि किसी भी प्रकार की संभावित आपात स्थिति को देखते हुए इसकी बिक्री और वितरण को कानून द्वारा नियंत्रित करना जरूरी हो गया है।
01:33 PM, 27-Mar-2020 तमिलनाडु में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित तमिलनाडु में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य सरकार ने इसकी पुष्टि की है।
01:29 PM, 27-Mar-2020 राजस्थान सरकार ने 5 फीसदी बढ़ाई कर्मचारियों की डीए राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया। सरकार का यह फैसला एक जुलाई 2019 से लागू होगा यानि कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई 2019 से ही मिलेगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020

01:13 PM, 27-Mar-2020 उत्तराखंड में दूल्हा समेत आठ लोग गिरफ्तार उत्तराखंड पुलिस ने एक मुस्लिम धर्मगुरु और एक दूल्हे सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के बीच निकाह की अनुमति नहीं ली थी। पुलिस ने बताया कि आठ लोगों को उसी क्षेत्र में जहां शादी हो रही थी क्वारंटीन किया गया है। यह संवेदनशील मामला है। उन्होंने इसके लिए अनुमति नहीं ली थी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:06 PM, 27-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग की मौत कर्नाटक के तुमकुरू में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 65 के बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग शख्स पांच मार्च को ट्रेन से दिल्ली गया था और 11 मार्च को लौटा था। इसी बीच उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ट्रेन में उसके साथ यात्रा करने वाले यात्रियों का पता लगाया जा रहा है। यह जानकारी तुमकुरू के उप आयुक्त डॉ. राकेश कुमार ने दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:04 PM, 27-Mar-2020 मस्जिदों ने नमाज के लिए इकट्ठा न हों- मदनी जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के संबंध में जारी किए गए सरकार के निर्देशों के मद्देनजर, मैं लोगों को सलाह देता हूं कि वे शुक्रवार को मस्जिदों में इकट्ठा होने से बचें और घर पर ही नमाज अदा करें। यह हमारी धार्मिक और सामाजिक जfम्मेदारी है कि हम अपनी और अन्य की रक्षा करें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:53 PM, 27-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में एक नया मामला, 12 हुई संक्रमितों की संख्या आंध्र प्रदेश में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आया है। नया मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो गया, जो 17 मार्च को यूके से लौटा था। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:52 PM, 27-Mar-2020 सेना प्रमुख नरवणे ने सभी को जारी परामर्श का पालन करने को कहा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि कोरोनोवायरस के खिलाफ इस लड़ाई में, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरकार और नागरिक प्रशासन की मदद करें। एक सेना प्रमुख के रूप में, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने बल को फिट रखूं। परिचालन कारणों के कारण, सेना को निकटता में रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि हम खुद को सुरक्षित और फिट रखें। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने पिछले कुछ हफ्तों में 2/3 परामर्श जारी किए थे, जिनका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना अतीत में सभी अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा कर अंजाम देती रही है और अब 'ऑपरेशन नमस्ते' को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:50 PM, 27-Mar-2020 सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दिए 42 लाख रुपये गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये दान किए। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:41 PM, 27-Mar-2020 नमाज के लिए एकत्र होने पर इमाम और 27 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का उल्लंधन कर नमाज के लिए जमा होने पर भोपाल शहर की एक मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 12:39 PM, 27-Mar-2020 केरल में आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने के नियम को तोड़ा सिंगापुर से करीब 10 दिन पहले लौटे केरल के एक आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने संबंधी नियम का उल्लंघन किया और संभवत: अपने भाई के साथ रहने के लिए बेंगलूरू रवाना हो गया। प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आईएएस अधिकारी की इस लापरवाही पर राज्य सरकार ने उससे सफाई मांगी है। जिला अधिकारी बी अब्दुल नासिर ने बताया कि कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से केरल लौटे थे और उन्हें नियम के मुताबिक घर में पृथक रहने की सलाह दी गई थी। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है। उत्तर प्रदेश का यह आईएएस अधिकारी शादी के बाद छुट्टी पर था और उसने मलेशिया तथा सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी। 12:34 PM, 27-Mar-2020 पीएम ने आरबीआई के घोषणाओं का स्वागत किया आम जनता को लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण एलान किए। |जैसे रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। इसके अतिरिक्त आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 0.90 फीसदी की कटौती की है। अब यह 4.90 फीसदी से घटकर चार फीसदी हो गई है। आरबीआई ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वो ग्राहकों से तीन महीने के लिए ईएमआई को लेने के लिए टाल दें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:07 PM, 27-Mar-2020 तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दिए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का एलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं । बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का एलान किया था। सूत्र के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का एलान किया है। 11:23 AM, 27-Mar-2020 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों से की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के साथ कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने चुनौती से निपटने में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य के प्रयासों की सराहना की। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 27, 2020 01:06 PM, 27-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग की मौत कर्नाटक के तुमकुरू में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 65 के बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग शख्स पांच मार्च को ट्रेन से दिल्ली गया था और 11 मार्च को लौटा था। इसी बीच उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ट्रेन में उसके साथ यात्रा करने वाले यात्रियों का पता लगाया जा रहा है। यह जानकारी तुमकुरू के उप आयुक्त डॉ. राकेश कुमार ने दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 01:04 PM, 27-Mar-2020 मस्जिदों ने नमाज के लिए इकट्ठा न हों- मदनी जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के संबंध में जारी किए गए सरकार के निर्देशों के मद्देनजर, मैं लोगों को सलाह देता हूं कि वे शुक्रवार को मस्जिदों में इकट्ठा होने से बचें और घर पर ही नमाज अदा करें। यह हमारी धार्मिक और सामाजिक जfम्मेदारी है कि हम अपनी और अन्य की रक्षा करें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:53 PM, 27-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में एक नया मामला, 12 हुई संक्रमितों की संख्या आंध्र प्रदेश में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आया है। नया मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो गया, जो 17 मार्च को यूके से लौटा था। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:52 PM, 27-Mar-2020 सेना प्रमुख नरवणे ने सभी को जारी परामर्श का पालन करने को कहा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि कोरोनोवायरस के खिलाफ इस लड़ाई में, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरकार और नागरिक प्रशासन की मदद करें। एक सेना प्रमुख के रूप में, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने बल को फिट रखूं। परिचालन कारणों के कारण, सेना को निकटता में रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि हम खुद को सुरक्षित और फिट रखें। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने पिछले कुछ हफ्तों में 2/3 परामर्श जारी किए थे, जिनका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना अतीत में सभी अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा कर अंजाम देती रही है और अब 'ऑपरेशन नमस्ते' को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:50 PM, 27-Mar-2020 सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दिए 42 लाख रुपये गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये दान किए। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:41 PM, 27-Mar-2020 नमाज के लिए एकत्र होने पर इमाम और 27 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का उल्लंधन कर नमाज के लिए जमा होने पर भोपाल शहर की एक मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 12:39 PM, 27-Mar-2020 केरल में आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने के नियम को तोड़ा सिंगापुर से करीब 10 दिन पहले लौटे केरल के एक आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने संबंधी नियम का उल्लंघन किया और संभवत: अपने भाई के साथ रहने के लिए बेंगलूरू रवाना हो गया। प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आईएएस अधिकारी की इस लापरवाही पर राज्य सरकार ने उससे सफाई मांगी है। जिला अधिकारी बी अब्दुल नासिर ने बताया कि कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से केरल लौटे थे और उन्हें नियम के मुताबिक घर में पृथक रहने की सलाह दी गई थी। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है। उत्तर प्रदेश का यह आईएएस अधिकारी शादी के बाद छुट्टी पर था और उसने मलेशिया तथा सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी। 12:34 PM, 27-Mar-2020 पीएम ने आरबीआई के घोषणाओं का स्वागत किया आम जनता को लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण एलान किए। |जैसे रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। इसके अतिरिक्त आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 0.90 फीसदी की कटौती की है। अब यह 4.90 फीसदी से घटकर चार फीसदी हो गई है। आरबीआई ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वो ग्राहकों से तीन महीने के लिए ईएमआई को लेने के लिए टाल दें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:07 PM, 27-Mar-2020 तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दिए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का एलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं । बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का एलान किया था। सूत्र के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का एलान किया है। 11:23 AM, 27-Mar-2020 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों से की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के साथ कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने चुनौती से निपटने में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य के प्रयासों की सराहना की। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
01:06 PM, 27-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग की मौत कर्नाटक के तुमकुरू में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 65 के बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग शख्स पांच मार्च को ट्रेन से दिल्ली गया था और 11 मार्च को लौटा था। इसी बीच उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ट्रेन में उसके साथ यात्रा करने वाले यात्रियों का पता लगाया जा रहा है। यह जानकारी तुमकुरू के उप आयुक्त डॉ. राकेश कुमार ने दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020

01:04 PM, 27-Mar-2020 मस्जिदों ने नमाज के लिए इकट्ठा न हों- मदनी जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के संबंध में जारी किए गए सरकार के निर्देशों के मद्देनजर, मैं लोगों को सलाह देता हूं कि वे शुक्रवार को मस्जिदों में इकट्ठा होने से बचें और घर पर ही नमाज अदा करें। यह हमारी धार्मिक और सामाजिक जfम्मेदारी है कि हम अपनी और अन्य की रक्षा करें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:53 PM, 27-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में एक नया मामला, 12 हुई संक्रमितों की संख्या आंध्र प्रदेश में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आया है। नया मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो गया, जो 17 मार्च को यूके से लौटा था। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:52 PM, 27-Mar-2020 सेना प्रमुख नरवणे ने सभी को जारी परामर्श का पालन करने को कहा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि कोरोनोवायरस के खिलाफ इस लड़ाई में, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरकार और नागरिक प्रशासन की मदद करें। एक सेना प्रमुख के रूप में, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने बल को फिट रखूं। परिचालन कारणों के कारण, सेना को निकटता में रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि हम खुद को सुरक्षित और फिट रखें। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने पिछले कुछ हफ्तों में 2/3 परामर्श जारी किए थे, जिनका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना अतीत में सभी अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा कर अंजाम देती रही है और अब 'ऑपरेशन नमस्ते' को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:50 PM, 27-Mar-2020 सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दिए 42 लाख रुपये गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये दान किए। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:41 PM, 27-Mar-2020 नमाज के लिए एकत्र होने पर इमाम और 27 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का उल्लंधन कर नमाज के लिए जमा होने पर भोपाल शहर की एक मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 12:39 PM, 27-Mar-2020 केरल में आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने के नियम को तोड़ा सिंगापुर से करीब 10 दिन पहले लौटे केरल के एक आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने संबंधी नियम का उल्लंघन किया और संभवत: अपने भाई के साथ रहने के लिए बेंगलूरू रवाना हो गया। प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आईएएस अधिकारी की इस लापरवाही पर राज्य सरकार ने उससे सफाई मांगी है। जिला अधिकारी बी अब्दुल नासिर ने बताया कि कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से केरल लौटे थे और उन्हें नियम के मुताबिक घर में पृथक रहने की सलाह दी गई थी। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है। उत्तर प्रदेश का यह आईएएस अधिकारी शादी के बाद छुट्टी पर था और उसने मलेशिया तथा सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी। 12:34 PM, 27-Mar-2020 पीएम ने आरबीआई के घोषणाओं का स्वागत किया आम जनता को लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण एलान किए। |जैसे रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। इसके अतिरिक्त आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 0.90 फीसदी की कटौती की है। अब यह 4.90 फीसदी से घटकर चार फीसदी हो गई है। आरबीआई ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वो ग्राहकों से तीन महीने के लिए ईएमआई को लेने के लिए टाल दें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:07 PM, 27-Mar-2020 तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दिए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का एलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं । बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का एलान किया था। सूत्र के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का एलान किया है। 11:23 AM, 27-Mar-2020 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों से की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के साथ कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने चुनौती से निपटने में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य के प्रयासों की सराहना की। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 27, 2020 12:53 PM, 27-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में एक नया मामला, 12 हुई संक्रमितों की संख्या आंध्र प्रदेश में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आया है। नया मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो गया, जो 17 मार्च को यूके से लौटा था। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:52 PM, 27-Mar-2020 सेना प्रमुख नरवणे ने सभी को जारी परामर्श का पालन करने को कहा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि कोरोनोवायरस के खिलाफ इस लड़ाई में, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरकार और नागरिक प्रशासन की मदद करें। एक सेना प्रमुख के रूप में, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने बल को फिट रखूं। परिचालन कारणों के कारण, सेना को निकटता में रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि हम खुद को सुरक्षित और फिट रखें। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने पिछले कुछ हफ्तों में 2/3 परामर्श जारी किए थे, जिनका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना अतीत में सभी अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा कर अंजाम देती रही है और अब 'ऑपरेशन नमस्ते' को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:50 PM, 27-Mar-2020 सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दिए 42 लाख रुपये गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये दान किए। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:41 PM, 27-Mar-2020 नमाज के लिए एकत्र होने पर इमाम और 27 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का उल्लंधन कर नमाज के लिए जमा होने पर भोपाल शहर की एक मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 12:39 PM, 27-Mar-2020 केरल में आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने के नियम को तोड़ा सिंगापुर से करीब 10 दिन पहले लौटे केरल के एक आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने संबंधी नियम का उल्लंघन किया और संभवत: अपने भाई के साथ रहने के लिए बेंगलूरू रवाना हो गया। प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आईएएस अधिकारी की इस लापरवाही पर राज्य सरकार ने उससे सफाई मांगी है। जिला अधिकारी बी अब्दुल नासिर ने बताया कि कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से केरल लौटे थे और उन्हें नियम के मुताबिक घर में पृथक रहने की सलाह दी गई थी। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है। उत्तर प्रदेश का यह आईएएस अधिकारी शादी के बाद छुट्टी पर था और उसने मलेशिया तथा सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी। 12:34 PM, 27-Mar-2020 पीएम ने आरबीआई के घोषणाओं का स्वागत किया आम जनता को लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण एलान किए। |जैसे रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। इसके अतिरिक्त आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 0.90 फीसदी की कटौती की है। अब यह 4.90 फीसदी से घटकर चार फीसदी हो गई है। आरबीआई ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वो ग्राहकों से तीन महीने के लिए ईएमआई को लेने के लिए टाल दें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:07 PM, 27-Mar-2020 तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दिए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का एलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं । बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का एलान किया था। सूत्र के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का एलान किया है। 11:23 AM, 27-Mar-2020 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों से की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के साथ कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने चुनौती से निपटने में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य के प्रयासों की सराहना की। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
12:53 PM, 27-Mar-2020 आंध्र प्रदेश में एक नया मामला, 12 हुई संक्रमितों की संख्या आंध्र प्रदेश में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आया है। नया मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो गया, जो 17 मार्च को यूके से लौटा था। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020

12:52 PM, 27-Mar-2020 सेना प्रमुख नरवणे ने सभी को जारी परामर्श का पालन करने को कहा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि कोरोनोवायरस के खिलाफ इस लड़ाई में, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरकार और नागरिक प्रशासन की मदद करें। एक सेना प्रमुख के रूप में, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने बल को फिट रखूं। परिचालन कारणों के कारण, सेना को निकटता में रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि हम खुद को सुरक्षित और फिट रखें। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने पिछले कुछ हफ्तों में 2/3 परामर्श जारी किए थे, जिनका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना अतीत में सभी अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा कर अंजाम देती रही है और अब 'ऑपरेशन नमस्ते' को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:50 PM, 27-Mar-2020 सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दिए 42 लाख रुपये गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये दान किए। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:41 PM, 27-Mar-2020 नमाज के लिए एकत्र होने पर इमाम और 27 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का उल्लंधन कर नमाज के लिए जमा होने पर भोपाल शहर की एक मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 12:39 PM, 27-Mar-2020 केरल में आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने के नियम को तोड़ा सिंगापुर से करीब 10 दिन पहले लौटे केरल के एक आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने संबंधी नियम का उल्लंघन किया और संभवत: अपने भाई के साथ रहने के लिए बेंगलूरू रवाना हो गया। प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आईएएस अधिकारी की इस लापरवाही पर राज्य सरकार ने उससे सफाई मांगी है। जिला अधिकारी बी अब्दुल नासिर ने बताया कि कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से केरल लौटे थे और उन्हें नियम के मुताबिक घर में पृथक रहने की सलाह दी गई थी। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है। उत्तर प्रदेश का यह आईएएस अधिकारी शादी के बाद छुट्टी पर था और उसने मलेशिया तथा सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी। 12:34 PM, 27-Mar-2020 पीएम ने आरबीआई के घोषणाओं का स्वागत किया आम जनता को लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण एलान किए। |जैसे रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। इसके अतिरिक्त आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 0.90 फीसदी की कटौती की है। अब यह 4.90 फीसदी से घटकर चार फीसदी हो गई है। आरबीआई ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वो ग्राहकों से तीन महीने के लिए ईएमआई को लेने के लिए टाल दें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:07 PM, 27-Mar-2020 तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दिए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का एलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं । बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का एलान किया था। सूत्र के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का एलान किया है। 11:23 AM, 27-Mar-2020 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों से की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के साथ कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने चुनौती से निपटने में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य के प्रयासों की सराहना की। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 27, 2020 12:50 PM, 27-Mar-2020 सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दिए 42 लाख रुपये गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये दान किए। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:41 PM, 27-Mar-2020 नमाज के लिए एकत्र होने पर इमाम और 27 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का उल्लंधन कर नमाज के लिए जमा होने पर भोपाल शहर की एक मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 12:39 PM, 27-Mar-2020 केरल में आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने के नियम को तोड़ा सिंगापुर से करीब 10 दिन पहले लौटे केरल के एक आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने संबंधी नियम का उल्लंघन किया और संभवत: अपने भाई के साथ रहने के लिए बेंगलूरू रवाना हो गया। प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आईएएस अधिकारी की इस लापरवाही पर राज्य सरकार ने उससे सफाई मांगी है। जिला अधिकारी बी अब्दुल नासिर ने बताया कि कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से केरल लौटे थे और उन्हें नियम के मुताबिक घर में पृथक रहने की सलाह दी गई थी। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है। उत्तर प्रदेश का यह आईएएस अधिकारी शादी के बाद छुट्टी पर था और उसने मलेशिया तथा सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी। 12:34 PM, 27-Mar-2020 पीएम ने आरबीआई के घोषणाओं का स्वागत किया आम जनता को लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण एलान किए। |जैसे रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। इसके अतिरिक्त आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 0.90 फीसदी की कटौती की है। अब यह 4.90 फीसदी से घटकर चार फीसदी हो गई है। आरबीआई ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वो ग्राहकों से तीन महीने के लिए ईएमआई को लेने के लिए टाल दें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:07 PM, 27-Mar-2020 तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दिए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का एलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं । बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का एलान किया था। सूत्र के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का एलान किया है। 11:23 AM, 27-Mar-2020 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों से की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के साथ कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने चुनौती से निपटने में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य के प्रयासों की सराहना की। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
12:50 PM, 27-Mar-2020 सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दिए 42 लाख रुपये गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये दान किए। — ANI (@ANI) March 27, 2020

12:41 PM, 27-Mar-2020 नमाज के लिए एकत्र होने पर इमाम और 27 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का उल्लंधन कर नमाज के लिए जमा होने पर भोपाल शहर की एक मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
12:39 PM, 27-Mar-2020 केरल में आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने के नियम को तोड़ा सिंगापुर से करीब 10 दिन पहले लौटे केरल के एक आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने संबंधी नियम का उल्लंघन किया और संभवत: अपने भाई के साथ रहने के लिए बेंगलूरू रवाना हो गया। प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आईएएस अधिकारी की इस लापरवाही पर राज्य सरकार ने उससे सफाई मांगी है। जिला अधिकारी बी अब्दुल नासिर ने बताया कि कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से केरल लौटे थे और उन्हें नियम के मुताबिक घर में पृथक रहने की सलाह दी गई थी। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है। उत्तर प्रदेश का यह आईएएस अधिकारी शादी के बाद छुट्टी पर था और उसने मलेशिया तथा सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी।
12:34 PM, 27-Mar-2020 पीएम ने आरबीआई के घोषणाओं का स्वागत किया आम जनता को लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण एलान किए। |जैसे रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। इसके अतिरिक्त आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 0.90 फीसदी की कटौती की है। अब यह 4.90 फीसदी से घटकर चार फीसदी हो गई है। आरबीआई ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वो ग्राहकों से तीन महीने के लिए ईएमआई को लेने के लिए टाल दें। — ANI (@ANI) March 27, 2020 12:07 PM, 27-Mar-2020 तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दिए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का एलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं । बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का एलान किया था। सूत्र के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का एलान किया है। 11:23 AM, 27-Mar-2020 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों से की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के साथ कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने चुनौती से निपटने में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य के प्रयासों की सराहना की। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 27, 2020 12:07 PM, 27-Mar-2020 तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दिए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का एलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं । बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का एलान किया था। सूत्र के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का एलान किया है। 11:23 AM, 27-Mar-2020 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों से की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के साथ कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने चुनौती से निपटने में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य के प्रयासों की सराहना की। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
12:07 PM, 27-Mar-2020 तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दिए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए हैं। भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का एलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं । बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का एलान किया था। सूत्र के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का एलान किया है।
11:23 AM, 27-Mar-2020 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों से की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के साथ कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने चुनौती से निपटने में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य के प्रयासों की सराहना की। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 27, 2020 11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
11:17 AM, 27-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं। नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020

11:13 AM, 27-Mar-2020 देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हुई देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 27, 2020 11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं। 09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020 09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
11:10 AM, 27-Mar-2020 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य में अबतक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
09:59 AM, 27-Mar-2020 पांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों को भर्ती कराया उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सर्विलांस टीम ने पांच संदिग्ध पुलिस कमर्चारियों को आईआईटी के सहारानपुर कैंपस में क्वारंटीन कराया है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस कर्मचारी बाहरी जिले से आए हैं।
09:37 AM, 27-Mar-2020 कल से टीवी पर फिर शुरू होगा रामायण केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता की मांग पर हम कल से 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे हैं। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक रामायण चलाई जाएगी। शाम को फिर 9 बजे से 10 बजे तक भी इसका प्रसारण होगा। — ANI (@ANI) March 27, 2020

09:31 AM, 27-Mar-2020 बिहार में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या नौ हुई बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव को दो नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज सिवान में दूसरा नालंद में मिला है। सिवान में मिला मरीज दुबई की यात्रा कर लौटा है। जबकि नालंदा में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या नौ हो गई है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020

08:54 AM, 27-Mar-2020 पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हुई महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 27, 2020 08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020 08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
08:24 AM, 27-Mar-2020 अंडमान में मिला दूसरा मरीज अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। दूसरा मरीज पहले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने यह जानकारी दी। — ANI (@ANI) March 27, 2020

08:02 AM, 27-Mar-2020 Coronavirus India Live: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, टेस्ट पॉजिटिव पाया गया महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी। इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई।

अन्य समाचार