100 वर्कआउट मोड्स के साथ Huawei Watch GT 2e लॉन्च

Huawei P40 सीरीज के साथ Huawei GT 2e की भी लॉन्चिंग की गई. इस स्मार्टवॉच में 14 दिनों तक की बैटरी दी गई है. गौर करने वाली बात ये है कि इस वियरेबल में SpO2 सेंसर दिया गया है, जो ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करता है. GT 2e पिछले साल लॉन्च हुए Huawei GT 2 का ही थोड़ा सा बदला गया वेरिएंट है.

Huawei GT 2e की कीमत EUR 199 (लगभग 16,400 रुपये) रखी गई है और इसे यूरोप में अगले महीने से उपलब्ध कराया जाएगा. ये ब्लैक स्टेनलेस स्टील और स्टेनलेस स्टील ऑप्शन में आता है. स्ट्रैप के कलर ऑप्शन की बात करें तो ग्राहकों को यहां ग्रेफाइट ब्लैक, लावा रेड, मिंट ग्रीन और आइस वाइट का ऑप्शन मिलेगा.
Jio-Voda-Airtel इन प्लान्स में दे रहे हैं एडिशनल डेटा
Huawei GT 2e के स्पेसिफिकेशन्स
GT 2e में सर्कुलर डायल दिया गया है और इसका डिजाइन GT 2 की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी है. इस वियरेबल के साइड में दो फिजिकल बटन दिए गए हैं. इसमें 1.39-इंच (454x454 pixels) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज के बाद 14 दिनों तक चलाया जा सकता है. इसमें 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. ये 5ATM सर्टिफाइड है, ऐसे में इसे स्विम या शॉवर में भी ले जाया जा सकता है.
इस वॉच में कुल 100 फिटनेस मोड्स हैं, जिनमें से 15 प्रोफोशनल वर्कआउट मोड्स भी हैं. इसमें इनकमिंग कॉल्स, SMS, मैसेज, ईमेल और कैलेंडर इवेंट्स ते लिए रियर टाइम नोटिफिकेशन सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इसमें वेदर फोरकास्ट, अलार्म, टाइमर और फ्लैशलाइट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. साथ ही इसमें कुछ सेंसर्स जैसे ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और एयरप्रेशर सेंसर भी मौजूद हैं. ये स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे काम भी करता है.
बेहतर ट्रैकिंग के लिए इसमें बिल्ट-इन GPS दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट मौजूद है. ये एंड्रॉयड और iOS दोनों को ही सपोर्ट करता है.

अन्य समाचार