लॉकडाउन के बीच योगी तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे कम्युनिटी किचन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों और श्रमिक परिवारों के लिए विशेष तौर पर भोजन की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए हैं. इसी निर्देश के क्रम में सीएम योगी जमीनी हकीकत और तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को लखनऊ के जियामऊ पहुंच गए. यहां उन्होंने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने वितरण के प्रोसेस से सम्बंधित जरुरी निर्देश दिए और पूरी व्यवयस्था की खुद जांच की है. बता दें कि प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह के कम्युनिटी किचन स्थापित कर रही है. सीएम योगी ने शुक्रवार को ही प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी उन्होंने कहा है, कि लॉकडाउन के दौरान भी खाद-बीज, कृषि रक्षा रसायनों की थोक और फुटकर दुकानें पहले की तरह खुली रहेंगी. सुचारू रूप से इनकी आपूर्ति जारी रहे इसके लिए इनको बनाने वाली कंपनियों, लोडिंग एवं अनलोडिंग में लगे श्रमिकों और इनके परिवहन में लगे वाहन भी छूट के दायरे में आएंगे.

अन्य समाचार