दुकानों को खोले जाने की व्यवस्था अब नही ,अब होम डिलीवरी की जाएगी

देवरिया | आवश्यक सामानों की उपलब्धता लोगो को सुनिश्चित कराये जाने के लिये प्रातः 9.30 बजे तक दुकानों को खोले जाने की व्यवस्था अब नही रहेगी| आवश्यक सामानों की आपूर्ति लोगो तक पहुचाये जाने के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था बनानी गयी है| आमजन को उनके आवश्यकतानुसार आवश्यक सामान उनके घरों पर होम डिलीवरी के माध्यम से पहुचाया जाएगा| यह जानकारी जिलाधिकारी अमित किशोर ने देते हुए बताया कि यह व्यवस्था कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये एहतियाती तौर पर बनाया गया है| आमजन की सुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक सामानों को लेकर वे किसी दिक्कत में न आयें, इसके लिए सीधे अब होम डिलीवरी की जाएगी| उन्होंने लोगो से अफवाहों से दूर रहने, लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करने तथा सोशल डिस्टेंस को बनाये रखने सहित साफ सफाई, स्वच्छ्ता, सेनीटाइजर का उपयोग किये जाने की अपील जनमानस से की है|

अन्य समाचार