बरियारपुर में प्रेम से लॉकडाउन का अनुपालन करा रही है पुलिस

संवाद सूत्र, बरियारपुर (मुंगेर) : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। लॉकडाउन का अनुपालन कराने में बरियारपुर पुलिस पूरी तत्परता से जुटी हुई है। कई जगहों पर लॉकडाउन को लेकर पुलिस की सख्ती की खबर सामने आ रही है। वहीं, बरियारपुर पुलिस प्रेम से लोगों को समझा-बुझाकर घरों के अंदर रहने के लिए प्रेरित कर रही है। दिनभर पुलिस की सायरन लगी गाड़ी से प्रचार प्रसार कर आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बरियारपुर तीनबटिया चौक सहित आसपास के क्षेत्र में पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर वापस घर भेज रही है। लोग पुलिस के इस व्यवहार को देखकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं। वही बात नहीं मानने वालों पर पुलिस वाले सख्ती बरतने के बदले उनके वाहन को जब्त कर थाने में रख रहे हैं तथा ऐसे वाहन चालकों के वाहन को लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही लौटाने की बात करते हैं। इसका सकारात्मक असर पड़ रहा है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि बरियारपुर में लॉकडाउन का पूरी तरह से अनुपालन कराया जा रहा है। वाहन चालकों को घर से निकलने का जायज कारण नहीं बताया जाने पर वापस भेजा जा रहा है।

कोरोना का चेन तोड़ने के लिए जरूरी है सप्लाई का चेन नहीं टूटे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार