Fact Check: लॉकडाउन के बाद सड़कों पर उतरे हिरण, क्या है वायरल तस्वीर का पूरा सच?

सार क्या वाकई भारत की सड़कों पर घुम रहे हिरण क्या है कोयंबटूर की सड़कों पर बैठें हिरणों का सच? इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही तस्वीर

विस्तार

दुनियाा भर में डर का दूसरा नाम बन चुके कोरोना वायरस से अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और साढ़े 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। भारत समेत विश्व के अधिकतर देश पूरी तरह लॉकडाउन हो चुके हैं। सोशल मीडिया ऐसी सूचनाओं से अटा पड़ा है, जिसमें इस अनजान महामारी से लड़ने और रोकथाम की बातें बताई जा रहीं हैं। इसी बीच फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और Whatsapp पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें हिरणों का समूह सड़क के बीच आराम से बैठे हुए हैं। कहा जा रहा है कि नजारा तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर का है।
फेसबुक, ट्विटर पर पोस्ट वायरल
वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडेय ने ट्विटर पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'वन्यजीव अब दोबारा अपनी खोई जगह वापस पा रहे हैं...ऊटी सड़क — Mrinal Pande (@MrinalPande1) March 27, 2020 तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पुरी जगन्नाथ ने भी इसी फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मुंबई में मरीन ड्राइव में सैकड़ों डॉल्फिन खेलती हैं, केबीआर पार्क के बाहर मोर खेलते हैं और कोयंबटूर की सड़कों पर हिरण विश्राम करते हैं। याद रखें कि हम इस ग्रह को उनके साथ साझा करते हैं। — PURIJAGAN (@purijagan) March 24, 2020 यहां तक कि आईपीएस ऑफिसर एच.जी.एस धालीवाल ने भी इस फोटो को ट्वीट किया। — HGS Dhaliwal (@hgsdhaliwalips) March 25, 2020 आखिर सच क्या है? कोयंबटूर में हिरणों के झुंड की यह जो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, वह पूरी तरह झूठी है। फेक है। वायरल हो रही इस तस्वीर की पड़ताल करने के लिए जब हमनें गूगल रिसर्च इमेज का सहारा लिया तो सारी सच्चाई सामने आ गई और पता लग गया कि यह फोटो भारत की नहीं बल्कि जापान के नारा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 1880 में स्थापित नारा पार्क जापान के शहर नारा के बीच में स्थित है। यह सैकड़ों स्वतंत्र रूप से घूमने वाले हिरणों का घर भी है। जहां लगभग 1,200 जंगली सिका हिरण हैं, जिनके नाम के शहर के एक सार्वजनिक पार्क नारा पार्क में मुफ्त रेंज है। कई हिरण खुले बगीचों में चरते हैं।https://youtu.be/gSxzTNcVezUद जापान टुडे के एक पत्रकार ने 25 जनवरी 2018 को यह फोटो फेसबुक पर शेयर की थी। तस्वीर में हिरण के साथ-साथ जापानी भाषा में लिखैं दुकानों के नाम भी नजर आ रहे हैं, जो भारत में वायरल हो रही फोटो से गायब है। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala


— HGS Dhaliwal (@hgsdhaliwalips) March 25, 2020 आखिर सच क्या है? कोयंबटूर में हिरणों के झुंड की यह जो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, वह पूरी तरह झूठी है। फेक है। वायरल हो रही इस तस्वीर की पड़ताल करने के लिए जब हमनें गूगल रिसर्च इमेज का सहारा लिया तो सारी सच्चाई सामने आ गई और पता लग गया कि यह फोटो भारत की नहीं बल्कि जापान के नारा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 1880 में स्थापित नारा पार्क जापान के शहर नारा के बीच में स्थित है। यह सैकड़ों स्वतंत्र रूप से घूमने वाले हिरणों का घर भी है। जहां लगभग 1,200 जंगली सिका हिरण हैं, जिनके नाम के शहर के एक सार्वजनिक पार्क नारा पार्क में मुफ्त रेंज है। कई हिरण खुले बगीचों में चरते हैं।https://youtu.be/gSxzTNcVezUद जापान टुडे के एक पत्रकार ने 25 जनवरी 2018 को यह फोटो फेसबुक पर शेयर की थी। तस्वीर में हिरण के साथ-साथ जापानी भाषा में लिखैं दुकानों के नाम भी नजर आ रहे हैं, जो भारत में वायरल हो रही फोटो से गायब है। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
आखिर सच क्या है?

कोयंबटूर में हिरणों के झुंड की यह जो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, वह पूरी तरह झूठी है। फेक है। वायरल हो रही इस तस्वीर की पड़ताल करने के लिए जब हमनें गूगल रिसर्च इमेज का सहारा लिया तो सारी सच्चाई सामने आ गई और पता लग गया कि यह फोटो भारत की नहीं बल्कि जापान के नारा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 1880 में स्थापित नारा पार्क जापान के शहर नारा के बीच में स्थित है। यह सैकड़ों स्वतंत्र रूप से घूमने वाले हिरणों का घर भी है। जहां लगभग 1,200 जंगली सिका हिरण हैं, जिनके नाम के शहर के एक सार्वजनिक पार्क नारा पार्क में मुफ्त रेंज है। कई हिरण खुले बगीचों में चरते हैं।https://youtu.be/gSxzTNcVezUद जापान टुडे के एक पत्रकार ने 25 जनवरी 2018 को यह फोटो फेसबुक पर शेयर की थी। तस्वीर में हिरण के साथ-साथ जापानी भाषा में लिखैं दुकानों के नाम भी नजर आ रहे हैं, जो भारत में वायरल हो रही फोटो से गायब है।

अन्य समाचार