जरूरी सामानों की उपलब्धता को ले लगाई प्रशासन से गुहार

कोरोना वायरस से बचाव को ले सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के बीच रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने लगी है। जिससे लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। लोगों का आरोप है कि साग सब्जी व किराना सामानों के दामों में वृद्धि कर स्थानीय दुकानदार मौके का फायदा उठा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि इंडियन आयल कंपनी द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18002333555 लॉकडाउन के समय काम नहीं कर रहा है।

लालगंज निवासी अधिवक्ता लालबहादुर दुबे अधिवक्ता ने कहा कि उन्होंने एआरएन गैस एजेंसी से 19 मार्च को ही अपना ऑनलाइन सिलेंडर बुक कराया था। आज तक सिलेंडर की डिलीवरी नहीं हो सकी है। हॉकर से बात करने पर कहा जा रहा है कि अभी तक एजेंसी से आपकी रसीद नहीं मिली है। ऐसी समस्या कई लोगों की है, लेकिन परिस्थिति के मारे लोग गैस सिलेंडर का अधिक दाम देकर होकर उसे खरीदने को बाध्य हैं। ऐसी परिस्थिति में लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

अन्य समाचार