ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक्शन में दिखी पुलिस

एक तरफ जहां शहरी क्षेत्र में प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी लॉकडाउन का पालन कराने में लगे दिखे, वहीं कई ऐसे भी ग्रामीण क्षेत्र हैं, जहां लोग लॉकडाउन की परवाह किए बगैर ग्रामीण सड़क, गली मोहल्लों में बैठे देखे जा रहे हैं। ऐसे लोगों की भी पुलिसकर्मी खबर लेते दिखे कई ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क पर बेवजह बैठे ग्रामीणों की पुलिस कर्मियों द्वारा पिटाई की गई और उन्हें घर में जाने की हिदायत दी गई। दूसरी ओर प्रशासन के सख्त होने का परिणाम यह दिखाया है कि अब शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहले की अपेक्षा इक्का-दुक्का लोग ही सड़क पर नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी भी कुछ लोग बेवजह सड़क पर निकल जा रहे हैं, जिन्हें देखते ही पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा बार-बार एनाउंसमेंट कराया जा रहा है कि लोग अपने घर में ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार