प्रशासन ने निर्धारित की जरूरी सामानों की कीमत

सहरसा। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने होम डिलीवरी की व्यवस्था की है, वहीं सामानों की कीमत भी निर्धारित की है।

सदर एसडीओ ने निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र के आपूर्ति निरीक्षक ने आवश्यक सामानों की सूची के साथ दर निर्धारण कर दिया है। निर्धारित दर के अनुसार उत्तम क्वालिटी के चावल 52 सौ रुपये क्विटल और 58 रुपये किलो, मध्यम किस्म के चावल 36 सौ रुपये क्विटल और 38 रुपये किलो, साधारण चावल 28 सौ रुपये और 30 रुपये किलो,चना 53 सौ रूपये क्विटल और 55 रूपये किलो, चना दाल 54 सौ रूपये क्विटल और 56 रुपये किलो, मसूर दाल 59 सौ रुपये क्विटल और 62 रुपये किलो, अरहर दाल 82 रुपये क्विटल और 85 रुपये किलो, मूंग 65 सौ रुपये क्विटल और 72 रुपये किलो, मूंग दाल दस हजार पांच सौ रुपये क्विटल और 115 रुपये किलो, चीनी 37 सौ रुपये क्विटल और 40 रुपये किलो, डालडा स्कूटर 1120 रुपये टीन, 80 रुपये किलो, सरसों तेल स्कूटर 1520 रुपये टीन,110 रुपये किलो, मिरचाई 14 सौ रुपये क्विटल ,150 रुपये किलो, सुज्जी 27 सौ रुपये क्विटल, 28 रुपये किलो, गेहूं दो हजार रुपये क्विटल, 22 रुपये किलो, आटा लूज 28 सौ रुपये क्विटल, 30 रुपये किलो, मैदा 26 सौ रुपये क्विटल, 28 रुपये किलो, टाटा नमक, 20 रुपये किलोग्राम, सलाई एक रुपये पीस, घी पांच सौ रुपये किलो, आलू 17 सौ रुपये क्विटल, 20 रुपये किलो, प्याज कच्चा 17 सौ रुपये क्विटल, 20 रुपये किलोग्राम, प्याज नासिक 26 सौ रुपये क्विटल, 28 रुपये किलो, हल्दी 110 रुपये किलो।
लॉक डाउन अनुपालन के लिए जनप्रतिनिधि उतरे सड़क पर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार