जिले में दो हजार लोगों पर की जा रही निगरानी

पूर्णिया। जिले में बाहर से आने वाले दो हजार लोगों की स्वास्थ्य विभाग निगरानी कर रही है। ऐसे लोग जो राज्य के अन्य जिले या विदेश से लौट कर हाल के दिनों में जिले में प्रवेश कर लिए हैं उन्हे घर पर ही होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है और उसकी निगरानी की जा रही है। नियमित टीम भेजकर उसके बारे में जानकारी ली जा रही है। जिला समेत सभी प्रखंड स्तर पर सर्विलांस टीम गठित की जा रही है। इसके साथ 24 घंटा कोरोना नियंत्रण कक्ष का भी संचालन किया जा रहा है। ओपीडी सेवा भी लॉकडाउन के कारण बंद है। इस कारण से आम मरीज बहुत परेशान हैं। रूटीन चेकअप से लेकर अन्य बीमार मरीज भी खासी परेशानी हो रही है। आवागमन के साधन भी बंद है और साथ ही निजी क्लिनिक भी बंद है। साथ ही सदर अस्पताल में ओपीडी बंद है।

बीडीओ ने तय कीमत पर सामान बेचने की दी हिदायत यह भी पढ़ें
ओपीडी संचालन के लिए चिकित्सकों को निजी क्लीनिक पहुंचने में आवागमन की परेशानी
निजी क्लीनिक के ओपीडी का संचालन चिकित्सक कर सकते हैं, लेकिन आवागमन के साधन बंद रहने के कारण उन्हें अस्पताल तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। आने वाले दिनों जैसे-जैसी पुलिस की सख्ती बढ़ेगी ऐसे लोगों की मुश्किल भी बढ़ेगी। अस्पताल में प्रवेश के लिए काफी पूछताछ की जा रही है। ऐसे रोगी जो टीबी रोगी अन्य बीमारी से ग्रसित रोगियों को अस्पताल पहुंच कर चेकअप कराने में खासी परेशानी हो रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार