दधपि पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक कर लोगों को किया जागरूक

औरंगाबाद। प्रखंड के दधपी पंचायत के मुखिया गीता देवी, प्रती निधी दिलीप कुमार उर्फ लड्डू मुखिया के नेतृत्व में कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सतीश शर्मा, दधपी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अरविद पासवान एवं सभी वार्ड सदस्य उप सरपंच के साथ सभी पंच व आंगन बाड़ी सेविका एवं सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर पासवान, भुषन सिंह, निरंजन कुमार गुप्ता, भुवन साव, बैजू सिंह की उपस्थिति में मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार उर्फ लड्डू ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी को रोकने को लेकर हमलोग कृत्य संकल्पित है। न हमलोग घर से बाहर निकलेंगे। न ही किसी को घर से निकलने देंगे। साथ ही बाहर से आने वालों विदेशियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर सर्वप्रथन दिन में 5-6 बार साबुन से हाथ धोये।उन्होंने घर-घर जाकर साबुन बांटने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पंचायत में वैसे गरीब जिनको अन्न के दानों के लाले पड़े है। मैं उन्हें चिन्हित कर उनको भोजन तक व्यवस्था करना मेरा जिम्मेवारी होगी। वे वैसे लोगो को चिन्हित करने में लोगो से भी सहयोग की अपील की है।

मुख्यमंत्री राहत कोष में विधायक ने दिए 1.25 लाख रुपये यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार