अब घर बैठे लोगों को उपलब्ध होगी ताजा सब्जी

मोतिहारी। कोराना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने को लेकर आम लोगों को होम डिलेवरी राशन उपलब्ध कराने की सेवा देने के बाद अब सब्जी पहुंचाने की दिशा में जिला प्रशासन ने पहल की है। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गांधी बाल उद्यान के समीप शुक्रवार को चार सब्जी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित दर पर आम नागरिकों को सब्जी उपलब्ध कराया जाएगा। आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए आम नागरिकों से घर में ही रहने की अपील की। कहा कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन हरसंभव सहायता हेतु तत्पर है। कहा कि सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन संघ द्वारा उपलब्ध कराए गए सब्जी वाहनों के माध्यम से आम नागरिकों को निर्धारित दर पर ताजी सब्जी उपलब्ध कराया जाएगा। अभी चार सब्जी वाहनों में से एक वाहन द्वारा रक्सौल एवं शेष तीन वाहनों द्वारा मोतिहारी में आम नागरिकों को निर्धारित दर पर सब्जी उपलब्ध कराया जाएगा। आम नागरिकों से यह अपेक्षा की जाती है की वे घर में ही रहेंगे एवं समय-समय पर जारी निर्देशों का अनुपालन करेंगे। आम नागरिकों को सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या :8544421334, 6252-242418, 06252-296406 निर्बाध रूप से कार्यशील है। नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आम नागरिकों को आवश्यकतानुसार प्रतिदिन सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इन वाहनों पर फल की भी आपूर्ति की जाएगी। साथ ही लोगों की मांग बढ़ने की स्थिति में सब्जी के वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सरकारी स्तर पर सब्जी की तय की गई दर बैगन : 25 रुपये प्रति किलो

गोभी : 13 रुपये प्रति किलो
टमाटर : 30 रुपये प्रति किलो
बिन्स : 40 रुपये प्रति किलो
सेम : 30 रुपये प्रति किलो
करैला : 40 रुपये प्रति किलो
परवल : 40 रुपये प्रति किलो
भिड़ी : 50 रुपये प्रति किलो
मटर : 30 रुपये प्रति किलो
मूली : 30 रुपये प्रति किलो
गाजर : 30 रुपये प्रति किलो
हरा मिर्च : 50 रुपये प्रति किलो
-------------

अन्य समाचार