बीडीओ ने तय कीमत पर सामान बेचने की दी हिदायत

-थानाध्यक्षों ने भी लोगों से अपने अपने घरों में रहने का दिया निर्देश

संस, केनगर (पूर्णिया): प्रखंड क्षेत्र में बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने बाजार में दुकानों का निरीक्षण कर उन्हें कालाबाजारी न करने और निर्धारित समय पर ही दुकान खोलने का निर्देश दिया है। बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने पुलिस बल के साथ केनगर चौक, गोकुलपुर चौक, परोरा चौक, बनभाग चौक, काझा चौक स्थित किराना, सब्जी तथा दवाई दुकानों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने दुकानदारों को समानों का निर्धारित मूल्य से अधिक नहीं लेने कि हिदायत दी। बताया कि किराना तथा सब्जी दुकान का संचालन सुबह छह बजे से संध्या के छह बजे तक हीं संचालित किया जाना है। जो दुकानदार इन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उस दुकान को सील कर कानूनी कार्रवाई कर दुकानदार को जेल भेजा जाएगा।

शतप्रतिशत लॉकडाउन के अनुपालन का निर्देश
केनगर तथा चंपानगर ओपी क्षेत्र में पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को शत प्रतिशत लॉकडाउन का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तथा ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने अपने अपने क्षेत्र में पुलिस बल के साथ गश्त लगाकर लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की हैं। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने अनाधिकृत रूप से चला रहे वाहन चालकों से 10 हजार रुपए जुर्माना भी वसूल किया तथा चार वाहनो को जप्त भी किया है। चंपानगर ओपी पुलिस ने भी अनाधिकृत रूप से चला रहे वाहन को जप्त किया है। सीओ अनुज कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अवधेश मिश्रा तथाक चंपानगर ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने ओपीक्षेत्र के चंपानगर बाजार तथा अन्य चौक चौराहों पर संचालित हो रहे किराना, सब्जी तथा दवा दुकानों का निरीक्षण किया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार