अमेरिका में लंबे समय से लॉकडाउन में है प्रीति जिंटा, घर में बनाया सांभर डोसा ।

कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से पूरी दुनिया में लॉकडाउन है। अमेरिका में ही एक लाख से ज्यादा लोग इससे पीड़ित हो गए हैं जबकि वहां ढाई हजार लोगों की मौत हो चुकी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा Preity Zinta अमेरिका के Los Angeles में रहती हैं। ‌प्रीति जिंटा भी लंबे समय से क्वॉरेंटाइन Quarantine है। ‌ प्रीति और उनके हस्बैंड के अलावा उनके साथ उनकी मां भी है। इस दौरान प्रीति ने अपनी मम्मी से साउथ इंडियन खाना बनाना सीखा। उन्होंने एक फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।


प्रीति के इस फोटो में उनकी प्लेट में साउथ इंडियन खाने की लोकप्रिय डिश डोसा और सम्भर दिख रहा है। साथ ही उन्होंने दो तरह की चटनी भी बनाई है फोटो को देखकर इतना तो पता चल रहा है कि प्रीति अपने quarantine टाइम को खूब एन्जॉय कर रहीं हैं।
Yesss ! Finally learnt how to make Masala Dosa ? It’s incredible how we have not gone out for 16 days nor met anyone. Feels strange, but I’d rather be home safe than sorry. Its really nice to hang with mom & learn recipes of some of my fav. Dishes. Trying to stay positive & productive while we stay in ? #day16 #quarantine #cooking #dosa #lockdown #stayhome #staysafe #ting
A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on Mar 26, 2020 at 11:30pm PDT

प्रीति लंबे समय से क्वॉरेंटाइन है। वह कहीं बाहर खाने भी नहीं जा पा रही ऐसे में उन्होंने अपनी पसंदीदा डिश घर पर ही बनानी सीख ली। इस दौरान वो अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रही हैैं। इस वीडियो में वह अपनी मम्मी से चंपी करवा रही हैं।
जै माता दी ?? Champi once again ?Making the most of home quarantine ?❤️? #Day15 #stayhome #staysafe #jaimatadi #ma #champi #navratri ? #mrgoodenough #patiparmeshwar ❤️ #Ting
A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on Mar 25, 2020 at 11:27pm PDT

प्रीति जिंटा ने पीएम मोदी के 5 मिनट फॉर आवर हीरोस निधि हिस्सा लिया था। अमेरिका से ही उन्होंने भारतीय डॉक्टरों और को रोना से लड़ रहे तमाम लोगों के लिए ताली बजाई थी।
I could not clap at 5pm IST from my home as I’m in LA, but that will not stop me for saying a MASSIVE THANK YOU ?to everyone who is working today and endangering themselves to keep us & everyone safe. THANK YOU ? to all of you too for staying home & helping in fighting this virus. Together we can overcome this. #JaiHind #Thankyou #Jantacurfew #Grateful #ting
A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on Mar 22, 2020 at 4:39am PDT

सभी सितारे इस Quarantine टाइम में दर्शकों को कोरोना से सेफ्टी के टिप्स भी दे रहे हैं। प्रीति अपने सोशल मीडिया के सहारे कोरोना वायरस से बचने के लिए अलग अंदाज़ में टिप्स देती नजर आ रहीं हैं। प्रीति इस समय सबको कूल रहने के लिए देसी चम्पी करने का तरीका बता रही है , हाल ही में प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम में एक वीडियो को शेयर किया , जिसमें वो अपनी माँ के सिर में तेल मालिश करती हुई दिख रहीं हैं , प्रीति ने साथ ही कैप्शन में लिखा कि अब जब हम घर में है और हमारे पास बहुत वक़्त भी है तो मझे लगता है ये सबसे अच्छा वक़्त है अपनी माँ को देसी चम्पी देने का , साथ ही प्रीति ने फिल्म प्यासा का बहुचर्चित गाना 'सर जो तेरा चकराए .. या दिल डूबा जाये .. आजा प्यारे पास हमारे... काहे घबराये . को भी अपने कैप्शन में ऐड किया। प्रीति के इस पोस्ट ने उनके फैंस के बीच हिट कर दिया है, अब तक इस वीडियो को 7 लाख इंस्टाग्राम व्यूज मिल चुके हैं। प्रीति ने अपने सेल्फ क्वारंटाइन के 8वे दिन इस पोस्ट को शेयर किया है।
To keep our heads cool during this home quarantine it felt right to give mom the classic Champi ? Making the most of staying home & bonding क्यूँकि सर जो तेरा चकराये, या दिल डूबा जाए - आजा प्यारे पास हमारे , काहे घबराए ❤️ This too shall pass ? #day8 #homequarantine #staysafe #oilmassage #covid19 #Staypositive #Ting
A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on Mar 18, 2020 at 9:19pm PDT

साथ ही प्रीति ने अपने टवीटर पर एक वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि मैं जानती हूँ इस समय कोई भी खुश नहीं है लेकिन आने वाले 2 हफ्ते हमारे लिए बेहद जरुरीं है ,आप इस समय वायरस को नहीं प्यार को बढ़ावा दीजिये , घर में रहकर बार -बार अपने हाथों को धोइए और हाथों की सफाई बनाये रखें। उनके इस वीडियो को उनके फैंस ने खूब पसंद भी किया है। उनके वीडियो पर खूब कमैंट्स भी आ रहे हैं।
A lot has changed around us the past couple of days. Life on our planet has literally come to a STOP as “Coronavirus” spreads rapidly across the globe. Prevent the spread of this virus & protect yourself, family & your country. #CoronavirusOutbreak #COVID2019 #staysafe #ting pic.twitter.com/xK5ulotIAS

प्रीति जिंटा अपने पति जैन गुडेनफ के साथ रहती है। अक्सर वो इंडिया भी आती रहती हैं लेकिन कोरोनावायरस की वजह से ना जाने कब तक वह इंडिया नहीं आ पाएंगी

अन्य समाचार