बड़ी खबर LIVE: देश भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 873 हुई , 20 लोगों की हो चुकी है मौत

पिछले 24 घंटे में देश में 149 कोरोना के नए मामले सामने आए

149 new #Coronavirus positive cases have been reported in last 24 hours, total positive cases in India now stand at 873. https://t.co/1XkxnoDWTj
गुजरात में 6 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, राज्य में पीड़ितों की संख्या 53 हुई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रिंसिपल सेक्रटरी जयंती रवि ने कहा कि गुजरात में 6 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, राज्य में पीड़ितों की संख्या 53 हुई।
Six more people have been tested #COVID19 positive, taking total number of cases to 53 in Gujarat: Jayanti Ravi, Principal Secretary, Health and family welfare Department pic.twitter.com/dualdFdvwb
देश भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 873 हुई , 20 लोगों की हो चुकी है मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 870 के पार चली गई है। जबकि अब तक इस वायरस से 20 लोगों की जान गई है। मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है।.
Total number of #Coronavirus positive cases rises to 873 (including foreign nationals; 79 people cured/discharged, 19 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/vsMz3jcIPK
अमृतसर में प्रशासन ने सब्जी मंडी को सुबह 4 से 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी
अमृतसर में प्रशासन ने सब्जी मंडी को सुबह 4 से 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी। अमृतसर की सब्जी मंडी असोसिएशन का कहना है कि उन्होंने 5 घंटे तक मंडी खोलेने की अनुमति प्रशासन से मांगी है। सब्जी की कोई कालाबाजारी नहीं हो रही है।
आज हमारे सैकड़ों भाई-बहनों को भूखे-प्यासे परिवार सहित अपने गांवों की ओर पैदल जाना पड़ रहा है: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "आज हमारे सैकड़ों भाई-बहनों को भूखे-प्यासे परिवार सहित अपने गांवों की ओर पैदल जाना पड़ रहा है। इस कठिन रास्ते पर आप में से जो भी उन्हें खाना-पानी-आसरा-सहारा दे सके,कृपा करके दे! कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं-नेताओं से मदद की ख़ास अपील करता हूं।
आज हमारे सैकड़ों भाई-बहनों को भूखे-प्यासे परिवार सहित अपने गाँवों की ओर पैदल जाना पड़ रहा है।इस कठिन रास्ते पर आप में से जो भी उन्हें खाना-पानी-आसरा-सहारा दे सके,कृपा करके दे! कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं-नेताओं से मदद की ख़ास अपील करता हूँ।जय हिंद! pic.twitter.com/ni7vkhRQAZ
पश्चिम बंगालः कोलकाता में सड़कों को किया जा रहा सैनिटाइज
West Bengal: Roads being sanitized in Kolkata in wake of #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/OiMznxkJ73
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए
6 new #Coronavirus positive cases found in the state today - 5 in Mumbai and 1 in Nagpur. The total number of positive cases in the state rises to 159: Maharashtra Health Ministry pic.twitter.com/OoQuIb1GOq
दिल्लीः लॉकडाउन की वजह से रिक्शे से अपने गांव को निकले रिक्शेवालों को दिल्ली पुलिस ने अक्षरधाम फ्लाइओवर से लौटाया
दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से रिक्शे से अपने गांव को निकले रिक्शेवालों को दिल्ली पुलिस ने अक्षरधाम फ्लाइओवर से लौटा दिया है। रिक्शाचालक पंचू मंडल का कहना है कि पुलिस हमें आगे जाने नहीं दे रही है, हमें कहा जा रहा है कि हम बसों से अपने घर भेजे जाएंगे
Delhi: Rickshaw pullers, who intended to return to their respective hometowns, were turned back by Police from Akshardham flyover today. One of the rickshaw pullers, Paanchu Mandal says, "Police aren't allowing us to go any further, they say we'll be sent to our homes on a bus." pic.twitter.com/okhvynlVlm
कर्नाटकः शिमोगा जिले के कुछ गांवों में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगाने के लिए गांव वालों ने कटे पेड़ सड़क पर रखे
कर्नाटक के शिमोगा जिले के कुछ गांवों में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगाने के लिए गांव वालों ने कटे पेड़ सड़क पर रख दिए हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए गांव वालों ने फैसला लिया है।
Karnataka: Residents of some villages in Sagara Taluk in Shivamogga put logs of wood to block roads leading to the villages to restrict entry of outsiders in wake of #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/uem4s9NgQV
कोरोना के 60 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए गोवा से पुणे ले जाया गया
A Dornier aircraft of Indian Navy, carrying 60 samples for #COVID19 testing, took off from INS Hansa (located near Dabolim in Goa) to Pune in Maharashtra yesterday. The samples were carried by a technician from Goa State Health department. pic.twitter.com/bmfYwkORkh
लॉकडाउन: एनएच-24 के जरिए पैदल ही गांव जा रहे दिल्ली और हरियाणा में काम करने वाले प्रवासी मजदूर, महिलाएं और बच्चे
भारी संख्या में एनएच-24 के जरिए पैदल ही गांव जा रहे दिल्ली और हरियाणा में काम करने वाले प्रवासी मजदूर, महिलाएं और बच्चे। आशीष नाम के एक शख्स का कहना है, "मैं बहादुरगढ़ से आ रहा हूं, मुझे इटावा (358 किमी) जाना है। मेरी कंपनी बंद हैं, मेर पास और क्या विकल्प बचता है।"
Noida: Migrant workers, women & children reach NH-24 after walking on foot from different locations in Delhi & Haryana. A worker, Ashish says, "I'm coming from Bahadurgarh (Haryana)&have to go to Etawah (358.7 km away).My company is closed,what option do I have if not to return?" pic.twitter.com/yKZY2iZALB
लॉकडाउन के बीच अपने गांव जाने के लिए गाजियाबाद के लालकुआं में भारी संख्या में पहुंच रहे लोग
लॉकडाउन के बीच अपने गांव जाने के लिए गाजियाबाद के लालकुआं में भारी संख्या में पहुंच रहे लोग। दिल्ली, गुरुग्राम आदि जगहों से कई किलोमीटर पैदल चलकर पहुंच रहे लाल कुआं।
Ghaziabad: Large number of migrant workers reach Lal Kua, after walking on foot from Delhi, Gurugram and other places, and take buses to their respective hometowns amid #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/dYB0bimeg6
लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में नहीं खुली हैं दुकानें, गोल मार्केट इलाके की तस्वीरें।
Delhi: Streets continue to remain deserted, shops closed as the #21daysLockdown remains imposed across India. Visuals from Gole Market area. pic.twitter.com/NoSVdmJDl0
कोरोना वायरस: कोलकाता पुलिस ने एक महिला को फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट डालने के मामले में किया गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस ने एक महिला को फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट डालने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने लिखा था कि बेलियाघाटा के एक डॉक्टर को कोरोना वायरस हो गया है।
West Bengal: Kolkata Police has arrested a woman in connection with the posting of a fake social media post about a Beliaghata doctor being infected with Coronavirus.
दिल्ली: लॉकडाउन शहर के स्थानीय लोग जरूरतों को खाना देते हुए
Delhi: Locals of the city distribute food among the needy, outside Gurdwara Bangla Sahib, amid #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/c2c6KqRhjC
कोरोना वायरस से इटली में टूटा मौतों का रिकॉर्ड, एक दिन में गई 1000 लोगों की जान
कोरोना वायरस का केंद्र बने इटली में हर गुजरते दिन के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस महामारी ने अगर किसी देश में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है तो वो इटली ही है। अबतक 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले शुक्रवार को यहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं। यहां पर करीब 1000 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ले ली।

अन्य समाचार