बड़ी सफलता: ये किट केवल पांच मिनट में दे देगी कोरोना पॉजिटिव की जानकारी

इंटरनेट डेस्क। इस समय दुनिया में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस को लेकर एक अमेरिकी कंपनी ने बड़ा दावा किया है। कंपनी अब कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच से जुड़ी ऐसी किट बनाने जा रही है जिसके माध्यम से केवल पांच मिनट में रिपोर्ट सामने आ जाएगी। दवा कंपनी एबोट द्वारा बनाई जा रही इस किट को अमेरिकी दवा रेग्युलेटर ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है। एबोट अब अगले सप्ताह से इस किट को बनाना प्रारम्भ कर देगी।


एबोट ने बताया कि कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए अभी तक उपयोग किए गए नूमने सही मिले हैं। अब इस किट के माध्यम से कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की जानकारी केवल पांच मिनट में ही मिल जाएगी। इस किट से निगेटिव मामलों की जानकारी मिलने में 13 मिनट का समय लगेगा।

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 18,000 नए मामले प्रकाश में आए हैं।

अन्य समाचार