Redmi के नए 5G फोन की दीवानगी, सिर्फ कुछ सेकेंड में बिक गए 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा के फोन

शियोमी (Xiaomi) ने हाल ही में चीन में 5G स्मार्टफोन रेडमी K30 Pro (Redmi K30 Pro) लॉन्च किया है. चीन में इस फोन की पहली सेल कल यानी 27 मार्च को रखी गई, जहां इस फोन का काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है. सेल के कुछ ही सेकेंड में फोन आउट ऑफ स्टॉक (out of stock) हो गया. शियोमी के Weibo अकाउंट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक फोन की सेल शुरू होते ही सिर्फ 30 सेकेंड में बिक गया. शियोमी ने जानकारी दी है इतने से समय में कंपनी ने 100RMB (करीब 1 अरब) की कमाई की.हालांकि शियोमी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस सेल में रेडमी K30 Pro की कितनी यूनीक रखी गई थी. ( - Coronavirus Lockdown: Tata Sky का बड़ा ऑफर, बिना पैसे दिए 7 दिनों तक देखें ढेरों TV चैनल) कीमत की बात करें तो Redmi K30 Pro की कीमत 2,999 युआन (करीब 32,500 रुपये) है. जबकि इसके जूम एडिशन मॉडल की कीमत 3,799 युआन (करीब 41,000 रुपये) रखी है. रेडमी K30 Pro के फीचर्स इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि HDR10+ को सपोर्ट करता है. इसका डिस्प्ले 180Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. परफॉरमेंस के लिए फोन में 865 प्रोसेसर लगा जो कि 5G रेडी है. यह फोन 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है. यह फोन UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. इसके अलावा फोन में वेपर चैंबर लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी दी गई है.कैमरे की बात करें तो फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है. इसके अलावा इसमें 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया है. ये फोन भारत में कब लॉन्च होगा इस बात की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

अन्य समाचार