संतरे के सेवन से शरीर को क्या होते हैं लाभ, आइए जाने

अभी तक संतरे के बारे में बोला जाता था कि इसको खाने से इम्युनिटी बढ़ती है लेकिन नए शोध में पाया गया है कि इसके नियमित सेवन से फैट की चर्बी भी घटता है.

लिपिड रिसर्च जर्नल में प्रकाशित शोध में बोला गया है संतरा व कीनू में पाए जाने वाले नोबिलेटिन नामक तत्व से फैट की चर्बी कम होता है. इसका नियमित उपयोग के कई अन्य फायदे भी हैं. शोध में बोला गया है कि यह रासायनिक यौगिक मोटापे को कम करने व इसके दुष्प्रभावों से छुटकारा दिलाने में बहुत ज्यादा अच्छा है. कनाडा के वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में हुए शोध के मुख्य शोधकर्ता मुरे हफ ने बोला कि हमने नोबिलेटिन के साथ इस्तेमाल करना प्रारम्भ किया. इसका प्रभाव मोटे चूहों पर किया गया. शोध में देखा कि नोबिलेटिन के प्रभाव से खून की धमनियों के अंदर जमा वसा व कोलेस्ट्रोल इससे कम होता है जिससे फैट की चर्बी कम होता है. इससे वे बहुत ज्यादा स्वस्थ हो गए थे. शोध करने वाली टीम का बोलना है कि जल्द ही इसका ट्रायल मानव पर होगा.

अन्य समाचार