कोरोना से लड़ने के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, ट्रेन की बोगियों में बनाया आइसोलेशन सेंटर

कोरोना वायरस नामक खतरनाक महामारी से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने अब ट्रेन की बोगियों में आइसोलेशन सेंटर तैयार करने शुरू कर दिए हैं। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर रेलवे के इन कोचों का उपयोग संदिग्धों या मरीजों को आइसोलेट करने में किया जाएगा।

रेलवे के मुताबिक़, मरीजों के लिए केबिन बनाने के लिए एक तरफ की मीडिल बर्थ को हटा दिया गया है और मरीज के बर्थ के सामने वाली तीनों बर्थ को हटा दिया गया है। सीट पर चढ़ने के लिए लगाई गई सीढ़ियों को भी हटा दिया गया है. आइसोलेश कोच तैयार करने के लिए बाथरूम और अन्य हिस्सों में भी बदलाव किया गया है।
बता दें की देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 873 हो गई है। वहीं, इस वायरस से अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है।

अन्य समाचार