अनुष्का शर्मा ने घर में ही किया विराट का हेयरकट, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों घर में रहकर एक साथ वक्त बिता रहे है. जहां दोनों कभी अपने फैंस को घर में रहने की अपील करते हुए नजर आते हैं. तो कभी क्यूट फेस बनाकर सेल्फी लेते हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फोटोज लगातार वायरल होने लगते हैं. हाल ही में विराट और अनुष्का का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अनुष्का विराट का न्यू हेयरकट करते हुए नजर आ रही हैं.

Self - isolation is helping us love each other in all ways & forms ?
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Mar 21, 2020 at 1:05am PDT

विराट ने जो वीडियो शेयर किया है. उसमें वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा है - 'क्वॉरनटाइन आपके साथ यह करताहै'.
Meanwhile, in quarantine.. ??‍♂??‍♀
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Mar 27, 2020 at 9:59pm PDT

इस वीडियो में अनुष्का विराट के पीछे खड़ी हुई हैं और हंसते हुए विराट का हेयरकट करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में विराट कहते हैं - 'आप यह होने देते हैं. आपका हेयरकट किचन की कैंची से किया जा रहा है.' जिसके बाद विराट अपने कपल हेयरकट के बारे में बात करते हैं और आखिर में विराट कहते हैं - 'मेरी बीवी ने मुझे दिया शानदार हेयरकट.'
Stay Home. Stay Safe. Stay Healthy. ??
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Mar 19, 2020 at 9:29pm PDT

विराट का हेयरकट बेशक शानदार है. ऐसा देखकर बिल्कुल नहीं लग रहा कि विराट का यह हेयरकट किसी प्रोफेशनल ने नहीं किया है. विराट ने कुछ दिनों पहले ही सभी को घर में रहने की सलाह दी थी. जिसके लिए उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा था - 'मैं विराट कोहली आपसे एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि एक भारतीय होने के नाते बात कर रहा हूं. जो कुछ मैंने बीते कुछ दिनों में देखा, भीड़, सड़क पर घूमते लोग. नियमों का पालन नहीं करना. इससे मुझे लगा कि हम इस लड़ाई को बहुत ही साधारण तरीके से देख रहे हैं.'
of the situation and take responsibility. The nation needs our support and honesty.
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Mar 27, 2020 at 4:26am PDT

आगे उन्होंने कहा - 'यह लड़ाई उतनी साधारण नहीं है, जितनी दिखती है. इसलिए मेरी आज आप सभी से यही विनती है कि आप सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें. सरकार ने हमें जो भी दिशा निर्देश दिए हैं उसे पूरी ईमानदारी से मानें. यह सोचें कि अगर आपकी लापरवाही से आपके परिवार में किसी को यह बीमारी हो जाए तो आपको कैसा महसूस होगा.'

अन्य समाचार