बड़ी खबर LIVE: कोरोना वायरस के 5 नए मरीज नोएडा से मिले, सभी के घर किए गए सील

कल शाम 5 बजे से 8 बजे के बीच 10 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं: कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कल शाम 5 बजे से 8 बजे के बीच 10 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं, कर्नाटक में मामलों की कुल संख्या 74 हो गई है। राज्य में अभी तक 3 मौतें हुई हैं और 5 लोग ठीक हो गए हैं, उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
श्रीनगर में आज 7 और कोरोना के मरीज मिले
7 more positive cases in Srinagar today. 4 cases-history of contact with already positive cases of religious congregation; other three-travel history outside J&K contacts being traced: Rohit Kansal, Principal Secretary-Planning, Jammu & Kashmir (File pic) pic.twitter.com/XPPoh4R2Ho
गुलाम नबी आज़ाद ने आज अमित शाह से लॉकडाउन में फंसे कश्मीरी छात्रों को लेकर बात की
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लॉकडाउन की वजह से देश से अलग-अलग राज्यों में फंसे कश्मीरी छात्रों को लेकर फोन पर बात की। राज्य में अभी तक 3 मौतें हुई हैं और 5 लोग ठीक हो गए हैं, उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
Ten new #COVID19 cases have been reported between 5 pm yesterday & 8 am today, taking the total number to 74 in Karnataka which includes three deaths & five cured/discharged persons: State Health Department
श्रीनगर में आज 7 और कोरोना के मरीज मिले
7 more positive cases in Srinagar today. 4 cases-history of contact with already positive cases of religious congregation; other three-travel history outside J&K contacts being traced: Rohit Kansal, Principal Secretary-Planning, Jammu & Kashmir (File pic) pic.twitter.com/XPPoh4R2Ho
गुलाम नबी आज़ाद ने आज अमित शाह से लॉकडाउन में फंसे कश्मीरी छात्रों को लेकर बात की
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लॉकडाउन की वजह से देश से अलग-अलग राज्यों में फंसे कश्मीरी छात्रों को लेकर फोन पर बात की।
Senior Congress leader Ghulam Nabi Azad spoke to Union Home Minister Amit Shah today over phone, regarding the Kashmiri students who are stuck in different states due to #CoronavirusLockdown imposed in the entire country. (File pics) pic.twitter.com/r7VWKVqpkV
कोरोना वायरस के 5 नए मरीज नोएडा से मिले, सभी के घर किए गए सील
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 900 के पार चली गई है। जबकि अब तक इस वायरस से 20 लोगों की जान गई है। वहीं नोएडा में पांच नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिसके बाद सभी मरीजों के घर सील कर दिए गए हैं। अब तक 23 मरीज मिले हैं।
मणिपुर के विधायक टी श्यामकुमार को दल-बदल कानून के तहत स्पीकर वाई खेमचंद सिंह ने अयोग्य घोषित किया
मणिपुर के विधायक टी श्यामकुमार को दल-बदल कानून के तहत स्पीकर वाई खेमचंद सिंह ने अयोग्य घोषित किया। कांग्रेस से बीजेपी में गए थे श्यामकुमार।
Manipur MLA Thounaojam Shyamkumar disqualified by Speaker Y Khemchand Singh for violating Tenth Schedule of the Constitution by defecting to BJP from Congress. pic.twitter.com/fby2OMDVYn
आपदा प्रभावित आठ राज्यों के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त सहायते का ऐलान
गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 के दौरान बाढ़ / भूस्खलन / चक्रवात / सूखे से प्रभावित आठ राज्यों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष के तहत 5,751.27 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता की मंजूरी दी है: गृह मंत्री कार्यालय (फाइल फोटो) pic.twitter.com/wA4XkUQ5D3
नोएडा: किराएदार को बड़ी राहत, एक माह का किराया नहीं वसूलने का आदेश
Landlords can take rent from tenants only after a month in Gautam Budh Nagar in wake of #CoronavirusLockdown. No exodus of workers on rent ground will be allowed in present circumstances: District Magistrate BN Singh's order
महाराष्ट्र: लॉकडाउन में फंसे दिहाड़ी मजदूरों से 50-100 रुपए तक वसूल रहे गाड़ीवाले
नागपुर: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र में फंसे दिहाड़ी मजदूरों को मध्य प्रदेश बॉर्डर तक पहुंचाने के लिए गाड़ीवाले 50-100 रुपए ले रहे हैं। #CoronaLockdown pic.twitter.com/x653k1S6vC
प्रधानमंत्री ने आयुष दवा निर्माताओं को अपने संसाधनों का उपयोग कर सैनिटाइज़र जैसी आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन का सुझाव दिया
प्रधानमंत्री ने आयुष दवा निर्माताओं को अपने संसाधनों का उपयोग कर सैनिटाइज़र जैसी आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन का सुझाव दिया। साथ ही टेलीमेडिसिन के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर महामारी से लड़ने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए कहा है।
PM underlined the importance of countering and fact-checking unsubstantiated claims of AYUSH having cure for the disease, adding that AYUSH scientists, ICMR, CSIR and other research organizations must come together for evidence-based research. https://t.co/gsRl9l74uE
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। एक 42 वर्षीय व्यक्ति जो वेस्ट इंडीज से लौटा था और एक 49 वर्षीय व्यक्ति जो ब्रिटेन से लौटा था। दोनों ने मध्य पूर्व से यात्रा की थी। वे अभी आइसोलेशन में हैं और उनकी हालतस्थिर है।
Tamil Nadu has 2 new positive cases. 42-year-old man Kumbakonam - who had returned from West Indies and 49-year-old man from Katpadi - who had returned from UK at #Vellore Pvt Hosp. Both had travelled via Middle East. They're in isolation & stable: Tamil Nadu Health Min (file) pic.twitter.com/CxO5FmQbMr
अनिश्चितता, भय, भूख और पीड़ा के इस माहौल में हजारों हिंदुस्तानियों के कदम अपने गांवों की ओर निकल पड़े हैं: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि अनिश्चितता, भय, भूख और पीड़ा के इस माहौल में हजारों हिंदुस्तानियों के कदम अपने गांवों की ओर निकल पड़े हैं। मुझे गर्व है यूपी कांग्रेस के @VirendraGudduIN टुक्कीमल खटिक, मिथुन त्यागी, मुकेश धनगर @SChaudharyINC और उन सभी साथियों पर जो संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं।
अनिश्चितता, भय, भूख और पीड़ा के इस माहौल में हजारों हिंदुस्तानियों के कदम अपने गाँवों की ओर निकल पड़े हैं। मुझे गर्व है उप्र कांग्रेस के @VirendraGudduIN टुक्कीमल खटिक, मिथुन त्यागी, मुकेश धनगर @SChaudharyINC और उन सभी साथियों पर जो संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं। pic.twitter.com/zxKLbGd4E0
सरकार इस भयावह हालत की ज़िम्मेदार है: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार इस भयावह हालत की ज़िम्मेदार है। नागरिकों की ये दशा करना एक बहुत बड़ा अपराध है। आज संकट की घड़ी में हमारे भाइयों और बहनों को कम से कम सम्मान और सहारा तो मिलना ही चाहिए। सरकार जल्द से जल्द ठोस क़दम उठाए ताकि ये एक बड़ी त्रासदी ना बन जाए।
सरकार इस भयावह हालत की ज़िम्मेदार है। नागरिकों की ये दशा करना एक बहुत बड़ा अपराध है। आज संकट की घड़ी में हमारे भाइयों और बहनों को कम से कम सम्मान और सहारा तो मिलना ही चाहिए। सरकार जल्द से जल्द ठोस क़दम उठाए ताकि ये एक बड़ी त्रासदी ना बन जाए। pic.twitter.com/mM6ktVyQSS
चंडीगढ़ में लॉकडाउन के बीच प्रवासी मदजूरों को खाने-पीने की दिक्कत हो रही है
चंडीगढ़ में लॉकडाउन के बीच प्रवासी मदजूरों को खाने-पीने की दिक्क्त हो रही है। यूपी के रायबरेली के संजय का कहना है कि 2 दिन पहले पुलिस पिज्जा लेकर आई थी, उसके बाद हमें कुछ नहीं मिला है। हम क्या करें।
Sanjay: The little money we had is exhausted. We used to send money home. But now we can't make the two ends meet. If we try to get back we'll be stopped midway. It's govt's responsibility to look after us,we should either be sent home or arrangement be made for at least our food https://t.co/BPjlQkmrfm pic.twitter.com/BHDegYsFpX
जिन लोगों के पास खाना ​नहीं है या फिर बेघर हैं वो अपने पास के स्कूल में आकर खाना खा सकते हैं: मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने बहुत सारे स्कूलों में खाना खिलाना शुरू किया है, आज दोपहर 568 स्कूलों में खाना खिलाया जाएगा। जिन लोगों के पास खानानहीं है या फिर बेघर हैं वो अपने पास के स्कूल में आकर खाना खा सकते हैं। हम स्कूलों को नाइट शेल्टर में बदल रहे है ।
Delhi Deputy CM Manish Sisodia visits Sarvodaya Co-Ed Senior Secondary School in IP Extension which has been converted into temporary night shelter. "Food is being provided at around 600 schools in Delhi. Homeless people can stay at night shelters & these schools. #Coronavirus pic.twitter.com/CuzJsTO8Ft
नोएडाः घर-घर जार जरूरतमंदों को सामान की फ्री डिलिवरी कर रहे हैं सार्थक और गौरव नाम के 2 युवक।
Noida: Two youths, Gaurav & Sarthak, deliver food items in residential areas without charging fee for delivery as people stay home during #CoronavirusLockdown. Gaurav says, "Our endeavor is to ensure that people don't face any kind of problem. We are taking all precautions". pic.twitter.com/jTPjUifuKo
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कोरोना वायरस को लेकर आयुष पेशेवरों से बात की
Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacts with AYUSH professionals via video conference over #COVID19. pic.twitter.com/5gRe6LToMo
लोगों से अपील है कि जहां हैं, वहीं रहे: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
गाजीपुर बॉर्डर के पास पलायन कर रहे लोगों से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोगों के जाने के लिए कुछ डीटीसी बसें दी हैं, लोगों से अपील है कि जहां हैं, वहीं रहें। हमने गाजीपुर के स्कूलों में लोगों का ठहरने का इंतजाम करना शुरू किया है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि अपने घरों से ना निकलें। जिनके पास घर नहीं है, वो रैनबसेरे में रह सकता है। हमारे पास पूरी दिल्ली के लोगों को खिलाने की क्षमता मौजूद है।
We have started converting schools here (Ghazipur) into nigh shelters to accommodate these people. I request people to not leave their homes or shanties. Homeless people can stay at night shelters. We have the capacity to feed the people of entire Delhi: Deputy CM Manish Sisodia https://t.co/BHxoRdEfdZ
कोरोना वायरस की चपेट में आने से एक और मौत, केरल में पहली मौत
A 69-year-old man died due to #Coronavirus, at Kochi Medical College today: Ernakulam District Medical Officer Dr NK KuttappanThis is the first death in Kerala, due to Coronavirus. pic.twitter.com/uwJlI6XmGz
कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए 'कोरोना हेलमेट'
चेन्नई में आर्टिस्ट गौतम ने कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए 'कोरोना हेलमेट' तैयार किया है।पुलिस इससे लोगों को जागरूक कर रही है।गौतम कहते हैं पुलिस 24घंटे काम कर रही है वहीं लोग इसको लेकर गंभीर नहीं है।मैं पुलिस के लिए कुछ करना चाहता था इसलिए ये तैयार किया
लोग कोरोना के लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करें: यूपी सरकार
यूपी सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि लोग कोरोना के लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। जो जहां है, अगले आदेश तक वहीं रहे।
Uttar Pradesh government is requesting all to follow guidelines on #COVID19 issued by the central government and stay where they are, till further instructions.
UP CM Yogi Adityanath today met nodal officers of all states and asked them to make arrangements for migrants in their respective states. The CM has reiterated his appeal to the people to stay wherever they are and follow government guidelines to fight #COVID19 (file pic) pic.twitter.com/MRSDs2vEK1
बिहार में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद सैकड़ों मुर्गे-मुर्गियों को दफनाया गया
बिहार में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद पशुपालन विभाग ने कल पटना में सैकड़ों मुर्गे-मुर्गियों को दफनाया।
Bihar Animal Husbandry Department yesterday culled & disposed over hundreds of chicken in Patna after cases of bird flu reported in the state. pic.twitter.com/5jl7qui1mC
कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे 51 डॉक्‍टरों की मौत, इटली में संक्रमित मरीजों का कर रहे थे इलाज
कोरोना वायरस महामारी का गढ़ बन चुके इटली में अब तक 51 डॉक्‍टरों की इस किलर वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी डॉक्‍टर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे और इसी दौरान संक्रमित हो गए।
बिल बकाया होने के बावजूद बिजली कंपनियों को बिजली देना जारी रखेगी CPSU और ट्रांसमिशन कंपनियां
बिल बकाया होने के बावजूद बिजली कंपनियों को बिजली देना जारी रखेगी CPSU और ट्रांसमिशन कंपनियां। ऐसी आपात स्थिति में बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं करने के निर्देश।
Till 31st May 2020 the payment security mechanism to be maintained by the Distribution Companies with the Generating Companies for dispatch of power shall be reduced by 50 percent: Govt of India https://t.co/0dUuou0DOA
लॉकडाउन के दौरान सिलीगुड़ी में काम पर जुटे हैं सफाई कर्मचारी
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के दौरान सिलीगुड़ी में काम पर जुटे हैं सफाई कर्मचारी। एक कर्मचारी का कहना है कि कोरोना की महामारी के खिलाफ अपनी ड्यूटी निभाकर खुशी हो रही है। लोग जब घर में हैं तो हमें सफाई सुनिश्चित करनी है।
West Bengal: Conservancy workers clearing garbage & sanitising different areas in Siliguri amid nationwide #CoronavirusLockdown. A worker says, "I am happy to discharge my duties during fight against #CoronavirusPandemic. We have to ensure cleanliness as people stay home". pic.twitter.com/lqFFMjS3FA
लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों को अपने गृहनगर पहुंचाने के लिए 1000 बसों का इंतजाम किया गया है
यूपी सरकार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों को अपने गृहनगर पहुंचाने के लिए 1000 बसों का इंतजाम किया गया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों, बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को कल रात मुख्यमंत्री ने इंतजान करने के आदेश दिए थे।
Arrangement of 1000 buses have been done to take the migrant workers to their respective hometowns amid #CoronavirusLockdown. Transportation Officers, bus drivers and conductors were called by the CM last night to make all the arrangements: Government of Uttar Pradesh pic.twitter.com/Vr2Dnkw6ID
कोरोना की महामारी से निपटने के लिए ट्रेनों में बनाए गए हैं आइसोलेशन वॉर्ड
Isolation coaches have been prepared by the Indian Railways to fight the #Coronavirus Pandemic. pic.twitter.com/41T9Q71Zdr
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में-यूपी बॉर्डर पर लोगों की भारी भीड़
# Huge gathering at Ghazipur near Delhi-Uttar Pradesh border as people wait to board special buses arranged by UP govt for their native districts in Uttar Pradesh. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/PgVM6eSank
पंजाब में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में दी गई है ढील, जरूरी सामान खरीदने घर से बहर निकले लोग
पंजाब में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। इस बीच लोग अपने घरों से जरूरी सामान खरीदने के लिए बहर निकले हैं।
Punjab: People queue up outside shops to purchase essential items as govt relaxes curfew between 10 am & 6 pm in Chandigarh. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/Kxb0GrGALu
राजस्थान में कोरोना वायरस के दो नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हुई
राजस्थान में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। अजमेर का रहने वाले 23 साल का युवक और भीलवाड़ा की 21 साल की महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है।
2 #Coronavirus positive cases found in the state today - a 23-year-old man in Ajmer, who travelled to Punjab and a 21-year-old woman in Bhilwara. Total number of positive cases in the state now rises to 52: Rajasthan Health Department
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हुई ताजा बर्फबारी
Jammu and Kashmir: Ski-resort in Gulmarg covered in a blanket of snow as the region received fresh snowfall. pic.twitter.com/EfkJ8s6TWj
वित्त मंत्रालय इंडस्ट्री से मिले जानकारियों के अनुसार काम करता रहेगा: निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कॉर्पोरेट मामलों के सचिव ने सीआई, फिक्की, एसोचैम और अन्य लोगों से चर्चा कर उनकी चिंताएं सुनी हैं। वित्त मंत्रालय इंडस्ट्री से मिले जानकारियों के अनुसार काम करता रहेगा।
Secretary, Corporate Affairs has held discussions with Confederation of Indian Industry, FICCI, ASSOCHAM, and PHD Chamber to hear & address their concerns. Ministry of Finance will continuously remain & respond to Industry's inputs: Finance Minister Nirmala Sitharaman(file pic) pic.twitter.com/p6Nc2WJB1u
पिछले 24 घंटे में देश में 149 कोरोना के नए मामले सामने आए
149 new #Coronavirus positive cases have been reported in last 24 hours, total positive cases in India now stand at 873. https://t.co/1XkxnoDWTj
गुजरात में 6 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, राज्य में पीड़ितों की संख्या 53 हुई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रिंसिपल सेक्रटरी जयंती रवि ने कहा कि गुजरात में 6 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, राज्य में पीड़ितों की संख्या 53 हुई।
Six more people have been tested #COVID19 positive, taking total number of cases to 53 in Gujarat: Jayanti Ravi, Principal Secretary, Health and family welfare Department pic.twitter.com/dualdFdvwb
देश भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 873 हुई , 20 लोगों की हो चुकी है मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 870 के पार चली गई है। जबकि अब तक इस वायरस से 20 लोगों की जान गई है। मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है।.
Total number of #Coronavirus positive cases rises to 873 (including foreign nationals; 79 people cured/discharged, 19 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/vsMz3jcIPK
अमृतसर में प्रशासन ने सब्जी मंडी को सुबह 4 से 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी
अमृतसर में प्रशासन ने सब्जी मंडी को सुबह 4 से 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी। अमृतसर की सब्जी मंडी असोसिएशन का कहना है कि उन्होंने 5 घंटे तक मंडी खोलेने की अनुमति प्रशासन से मांगी है। सब्जी की कोई कालाबाजारी नहीं हो रही है।
आज हमारे सैकड़ों भाई-बहनों को भूखे-प्यासे परिवार सहित अपने गांवों की ओर पैदल जाना पड़ रहा है: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "आज हमारे सैकड़ों भाई-बहनों को भूखे-प्यासे परिवार सहित अपने गांवों की ओर पैदल जाना पड़ रहा है। इस कठिन रास्ते पर आप में से जो भी उन्हें खाना-पानी-आसरा-सहारा दे सके,कृपा करके दे! कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं-नेताओं से मदद की ख़ास अपील करता हूं।
आज हमारे सैकड़ों भाई-बहनों को भूखे-प्यासे परिवार सहित अपने गाँवों की ओर पैदल जाना पड़ रहा है।इस कठिन रास्ते पर आप में से जो भी उन्हें खाना-पानी-आसरा-सहारा दे सके,कृपा करके दे! कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं-नेताओं से मदद की ख़ास अपील करता हूँ।जय हिंद! pic.twitter.com/ni7vkhRQAZ
पश्चिम बंगालः कोलकाता में सड़कों को किया जा रहा सैनिटाइज
West Bengal: Roads being sanitized in Kolkata in wake of #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/OiMznxkJ73
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए
6 new #Coronavirus positive cases found in the state today - 5 in Mumbai and 1 in Nagpur. The total number of positive cases in the state rises to 159: Maharashtra Health Ministry pic.twitter.com/OoQuIb1GOq
दिल्लीः लॉकडाउन की वजह से रिक्शे से अपने गांव को निकले रिक्शेवालों को दिल्ली पुलिस ने अक्षरधाम फ्लाइओवर से लौटाया
दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से रिक्शे से अपने गांव को निकले रिक्शेवालों को दिल्ली पुलिस ने अक्षरधाम फ्लाइओवर से लौटा दिया है। रिक्शाचालक पंचू मंडल का कहना है कि पुलिस हमें आगे जाने नहीं दे रही है, हमें कहा जा रहा है कि हम बसों से अपने घर भेजे जाएंगे
Delhi: Rickshaw pullers, who intended to return to their respective hometowns, were turned back by Police from Akshardham flyover today. One of the rickshaw pullers, Paanchu Mandal says, "Police aren't allowing us to go any further, they say we'll be sent to our homes on a bus." pic.twitter.com/okhvynlVlm
कर्नाटकः शिमोगा जिले के कुछ गांवों में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगाने के लिए गांव वालों ने कटे पेड़ सड़क पर रखे
कर्नाटक के शिमोगा जिले के कुछ गांवों में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगाने के लिए गांव वालों ने कटे पेड़ सड़क पर रख दिए हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए गांव वालों ने फैसला लिया है।
Karnataka: Residents of some villages in Sagara Taluk in Shivamogga put logs of wood to block roads leading to the villages to restrict entry of outsiders in wake of #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/uem4s9NgQV
कोरोना के 60 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए गोवा से पुणे ले जाया गया
A Dornier aircraft of Indian Navy, carrying 60 samples for #COVID19 testing, took off from INS Hansa (located near Dabolim in Goa) to Pune in Maharashtra yesterday. The samples were carried by a technician from Goa State Health department. pic.twitter.com/bmfYwkORkh
लॉकडाउन: एनएच-24 के जरिए पैदल ही गांव जा रहे दिल्ली और हरियाणा में काम करने वाले प्रवासी मजदूर, महिलाएं और बच्चे
भारी संख्या में एनएच-24 के जरिए पैदल ही गांव जा रहे दिल्ली और हरियाणा में काम करने वाले प्रवासी मजदूर, महिलाएं और बच्चे। आशीष नाम के एक शख्स का कहना है, "मैं बहादुरगढ़ से आ रहा हूं, मुझे इटावा (358 किमी) जाना है। मेरी कंपनी बंद हैं, मेर पास और क्या विकल्प बचता है।"
Noida: Migrant workers, women & children reach NH-24 after walking on foot from different locations in Delhi & Haryana. A worker, Ashish says, "I'm coming from Bahadurgarh (Haryana)&have to go to Etawah (358.7 km away).My company is closed,what option do I have if not to return?" pic.twitter.com/yKZY2iZALB
लॉकडाउन के बीच अपने गांव जाने के लिए गाजियाबाद के लालकुआं में भारी संख्या में पहुंच रहे लोग
लॉकडाउन के बीच अपने गांव जाने के लिए गाजियाबाद के लालकुआं में भारी संख्या में पहुंच रहे लोग। दिल्ली, गुरुग्राम आदि जगहों से कई किलोमीटर पैदल चलकर पहुंच रहे लाल कुआं।
Ghaziabad: Large number of migrant workers reach Lal Kua, after walking on foot from Delhi, Gurugram and other places, and take buses to their respective hometowns amid #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/dYB0bimeg6
लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में नहीं खुली हैं दुकानें, गोल मार्केट इलाके की तस्वीरें।
Delhi: Streets continue to remain deserted, shops closed as the #21daysLockdown remains imposed across India. Visuals from Gole Market area. pic.twitter.com/NoSVdmJDl0
कोरोना वायरस: कोलकाता पुलिस ने एक महिला को फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट डालने के मामले में किया गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस ने एक महिला को फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट डालने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने लिखा था कि बेलियाघाटा के एक डॉक्टर को कोरोना वायरस हो गया है।
West Bengal: Kolkata Police has arrested a woman in connection with the posting of a fake social media post about a Beliaghata doctor being infected with Coronavirus.
दिल्ली: लॉकडाउन शहर के स्थानीय लोग जरूरतों को खाना देते हुए
Delhi: Locals of the city distribute food among the needy, outside Gurdwara Bangla Sahib, amid #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/c2c6KqRhjC
कोरोना वायरस से इटली में टूटा मौतों का रिकॉर्ड, एक दिन में गई 1000 लोगों की जान
कोरोना वायरस का केंद्र बने इटली में हर गुजरते दिन के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस महामारी ने अगर किसी देश में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है तो वो इटली ही है। अबतक 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले शुक्रवार को यहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं। यहां पर करीब 1000 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ले ली।

अन्य समाचार