लाख कोशिश करने के बाद भी नहीं रुक रहा हैं पेट का दर्द तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, मिलेगा आराम

हर कोई समय-समय पर खाने या पीने के बाद पेट में गड़बड़ी, अपच, दर्द या ऐंठन का अनुभव करता है। या कई बार लोगों के पेट में कीड़े होने की समस्या सामने आती है। यह समस्या बालावस्था में लगभग हर बच्चे को एक-दोबार हो ही जाती है।

इसकी वजह से बच्चों को पेट में तेज़ दर्द की शिकायत होती है। आमतौर पर पेट दर्द की शिकायत कुछ समय या लंबे समय तक हो सकती है। ऐसे में कुछ चीज़ो का ध्यान रखने से इससे बचा जा सकता है, और ये समस्या होने की स्थिति में घर में ही इलाज किया जा सकता है।
-पेट दर्द से छुटकारा पाने के लिए चुटकी भर हींग चाटने से पेट के कीड़े मरजाते हैं।समस्या ज़्यादा होने पर सुबह शाम चुटकी भर हींग चाटलें।
-अगर आप भी पेट दर्द से परेशान हैं तो चार दिन तक छाछ में नमक तथा काली मिर्च का चूर्ण डालकर पीने से पेट के कीड़े मरजाते हैं।
-आधा चम्मच हल्दी पाउडर को तवे पर सूखी भून लें। इसे रात को सोते समय पानी के साथ लें।
-सुबह खाली पेट टमाटर पर काली मिर्च और नमक लगाकर खाएं। तीन चार दिन लगातार खाने से पेट के कीड़े मर जायेंगे।

अन्य समाचार