डीलर कम दे रहे खाद्यान्न, गरीबों पर आफत

सहरसा। कोरोना वायरस से जारी जंग के बीच सरकार द्वारा घोषित खाद्यान्न गरीबों को नहीं मिल रहा है। कहीं अनाज कम देने की शिकायत हो रही है तो कहीं पर कार्ड में दो माह का राशन उठाव चढ़ाकर एक माह का राशन दिया जा रहा है। शहर के वार्ड नंबर 27 निवासी दुखीलाल भगत, महेश कुमार, भास्कर कुमार, राजेश गुप्ता ने वार्ड पार्षद गौरव कुमार द्वारा अनुशंसित आवेदन एसडीओ को भेजकर कम राशन देने की शिकायत की है। दिए आवेदन में कहा है डीलर अशोक भगत द्वारा लाभुकों को मात्र छह किलो गेहूं व 12 किलो चावल दिया जा रहा है। कई बार राशन लेने के लिए दुकान से लौटा दिया जाता है। बार-बार जाने के बाद कम राशन देकर भगा दिया जाता है। शिकायत करने की बात कहने पर धमकी दी जाती है। वहीं दूसरी ओर सुलिदाबाद पंचायत के धमसैनी गांव के लोगों ने बताया कि डीलर द्वारा दो माह का उठाव राशन कार्ड पर अंकित किया जा रहा है वहीं एक माह का राशन दिया जा रहा है। यही नहीं लाभुक से राशन की कटौती की जा रही है। जिससे गरीबों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। दूसरी ओर शहर के वार्ड नंबर तीन निवासी जितेन्द्र रजक ने बताया कि उन्हें पूर्व से पीला राशन कार्ड है। जनवरी माह से ही इस कार्ड पर राशन डीलर द्वारा नहीं दिया जा रहा है। नया राशन कार्ड अबतक नहीं बन सका है। कोरोना वायरस के कारण रोजी-रोटी छिन गई है। अब खाने के लाले पर रहे हैं। लेकिन इस कार्ड पर डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है। यह समस्या एक व्यक्ति की नहीं बल्कि कई लोगों की है। जिससे गरीबों पर आफत आ गई है। मामले में सदर एसडीओ शंभूनाथ झा ने कहा कि अगर राशन कम दिया जा रहा है जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वैसे, पीला कार्ड पर अब राशन नहीं मिलता है। पीएचएच या अंत्योदय कार्ड पर ही खाद्यान्न मिलता है। इधर वार्ड नंबर 19 की पार्षद भारती झा ने कहा कि उनके वार्ड में डीलर द्वारा लोगों को सही तरीके से राशन नहीं दिया जा रहा है।

जमानत पर छूटे युवक को दी जा रही धमकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार