Vivo S6 5G स्मार्टफोन सैमसंग Exynos 980 SoC के साथ गीकबेंच पर हुआ स्पॉट, जानें स्पेसिफिकेशंस

Vivo S6 5G स्मार्टफोन 31 मार्च 2020 को लॉन्च किया जाएगा। यह डिवाइस इससे पहले TENAA वेबसाइट पर स्पॉट हुआ था, जिससे इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस का पता चला था। अब कंपनी का यह अपकमिंग 5G डिवाइस गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। इससे पहले की लीक रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन Snapdragon 765G और Mediatek Dimensity 1000 के साथ लॉन्च किया जाएगा। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि Vivo S6 5G में सैमसंग द्वारा बनाया गया Exynos 980 SoC होगा। इससे पता चलता है कि कंपनी ने सैमसंग के साथ पार्टनरशिप की है। इससे पहले सैमसंग ने दिसंबर 2019 में Vivo X30 Pro और Vivo X30 फोन को सैमसंग चिपसेट के साथ लॉन्च किया था। गीकबेंच 5.1 रिजल्ट के मुताबिक Exynos SoC को स्नैपड्रैगन 765G SoC से ज्यादा स्कोर मिला है। यह स्कोर सिंगर कोर टेस्ट का है।

लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन को सिंगल कोर टेस्ट में 694 पॉइंट्स का स्कोर मिला है। वहीं इससे पहले क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट को 400 से 500 पॉइंट्स के बीच स्कोर मिला था। हालांकि मल्टी कोर रेटिंग दोनों स्मार्टफोन के लिए एक जैसी रही है। Snapdragon 765G चिपसेट जहां 7nm प्रोसेस पर बना है वहींं Exynos chip 8nm प्रोसेस के साथ आता है। Vivo S6 5G में कंपनी 4,390mAh बैटरी दे सकती है। फोन को स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिड रेंज स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
GizChina की रिपोर्ट के मुताबिक वीवो इस 5G इस फोन को एवरेज कॉस्ट में पेश कर सकता है। इस फोन को साल के अंत यानी 2020 में 240 डॉलर की कीमत में पेश किया जा सकता है, जो भारतीय रुपये में कीमत 18 हजार रुपये के आसपास होते हैं। इससे पता चलता है कि कंपनी भारत में 20,000 रुपये की कीमत में 5G फोन को लॉन्च कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो इससे शाओमी, सैमसंग जैसी दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।

अन्य समाचार