दुकानों को सैनिटाइज करने में लगे हैं लोग

सहरसा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बंद दुकानों के शटर की धुलाई करनी शुरू कर दी है। शहर में बंद पड़ी दुकानों के शटर के ऊपर पानी का छिड़काव ही नहीं पूरी धुलाई की जा रही है। शहर के विभिन्न हिस्सों में ऐसे दुकानों को जिसके पीछे आवास है। घर के आगे दुकानों में लगी शटर की धुलाई की जा रही है। जिससे इसका संक्रमण रुक सके। लोगों ने शटर धोने के दौरान डेटॉल एवं स्प्रिट का घोल भी पानी में मिलाया। इतना ही नहीं लोगों ने सुरक्षा के एहतियात पर टेलीफोन के खंभों पर भी स्प्रे कर दिया। लोग कोरोना वायरस से इतना अधिक डरे हुए हैं कि उन्हें लगता है कि किसी तरह इसका खात्मा हो जाए। इसके लिए लोग सब नुस्खे लागू करने को तैयार है। लॉकडाउन को लेकर शहर में वीरानगी ही छायी रही। मुहल्ले सहित मुख्य सड़कों पर पुलिस गश्ती चलती रही। दिन भर माइकिग भी करायी गयी। जिसमें लोगों को घरों में ही रहने को कहा जा रहा है।

हृदयाघात से आंगनबाड़ी सेविका की मौत, जांच को पहुंची मेडिकल टीम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार