कोरोना रोकने को पुलिस ने खींची लक्ष्मण रेखा

मोतिहारी। जिले में लॉकडाउन के दौरान कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने में किराना दुकान, सब्जी दुकान, फल दुकान व सब्जी मंडी में भीड़ से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। पुलिस प्रशासन ने इस पर अंकुश लगाने के लिए नया तरीका खोज निकाला है। हर दुकान के बाहर एक-एक मीटर की दूरी पर लक्ष्मण रेखा बनाने की कवायद शुरू कर दी हैं। साथ हीं दुकानदारों को सख्ती से इसका पालन कराने की हिदायत भी दी जा रही हैं। शासन-प्रशसान की सख्ती व अपील के बाद भी लोगों में कोरोना वायरस की महामारी को लेकर जागरूकता की कमी देखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने स्वंय शहर में घूमघूम कर दुकानदारों को लक्ष्मण रेखा बनाने की अपील की। साथ ही एक निश्चित दूरी पर खड़े होकर दुकानदारों से बात की। वहीं छतौनी थाना के पुलिस निरीक्षक मुकेशचंद्र कुमर ने भी छतौनी चौक स्थित दुकानों के बाहर गोल घेरा बनवाया और दुकानदार को इसका पालन करने की हिदायत दी। मास्क व सैनेटाइजर के अभाव में भी डियूटी पर तैनात है जवान

नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ व्रत प्रारंभ यह भी पढ़ें
सुबह सात बजे से शहर की सड़कों पर पुलिस जवान अधिकारियों के साथ तैनात दिख रहे है। हां उनके पास कोरोना से बचाव के लिए ना तो मास्क है और ना हीं हैंड सैनेटाइजर बावजूद आठ घंटे की डियूटी बजा रहे हैं। दो बजे से दूसरी टीम मीना बाजार के गांधी चौक पर पहुंची, तो देखा गया कि उनके पास पर मास्क, ग्लोबस व सैनेटाइजर नहीं है। वहीं उन दौरान उनके भोजन की भी व्यवस्था नहीं है। कुछ युवा जवानों को चाय व बिस्कट उपलब्ध करा रहे है। ज्ञानबाबू चौक निवासी एमबीए का छात्र चंदन कुमार व व्यवसायी अभिमन्यू कुमार ने दोपहर को सभी जवानों को चाय व बिस्कुट उपलब्ध कराया। इन युवकों ने शहर के ज्ञानबाबू चौक, मीना बाजार, गांधी चौक से छतौनी तक सभी पुलिस जांच चौकी पर जाकर जवानों को चाय व बिस्कुट उपलब्ध कराया। वसूला गया जुर्माना
लॉकडाउन के तहत आज जिले के सभी थानों के द्वारा जुर्माना वसूला गया। इस दौरान नगर थाना की पुलिस ने आठ हजार, केसरिया ने 14 हजार, तुरकौलिया पांच हजार, पताही छह हजार, बंजरिया तीन हजार, रघुनाथपुर एक हजार, सुगौली दो हजार, पीपरा पांच हजार, पीपराकोठी तीन हजार का जुर्माना राशि वसूला हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार