कसबा प्रखंड में बाहर से आए 248 लोग, जांच शुरू

पूर्णिया। कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रखंड में भय का माहौल बना हुआ है। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने बताया कि कसबा प्रखंड के कुल 13 पंचायतों तथा नगर पंचायत कसबा के सभी 17 वाडरें में जो सर्वे कराए गए थे उस सर्वे के अनुसार पूरे कसबा प्रखंड में बाहर से आने वालों की कुल संख्या 248 है । वहीं कसबा प्रखंड के एक व्यक्ति को सदर अस्पताल पूर्णिया के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है । अभी तक उसके संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं कसबा नगर पंचायत में एक संदिग्ध रोगी मिला है जिसके जाच के लिए सैंपल भागलपुर भेजा गया है। इसके संक्त्रमण की पुष्टि भी नहीं हुई है। वही बाहर से आए हुए अन्य लोग अपने अपने घरों में सेल्फ क्वाराटाइन में है । वही कोरोना वायरस से बढ़ते हुए खतरे को देख कसबा प्रखंड के नौलखा स्थित सीमाचल मेडिकल इंस्टीच्यूट में आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी की जा चुकी है । ताकि बाहर से आए हुए लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जा सके। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने लोगों से अपील की है कि की अफवाह ना फैलाएं और ना ही फैलने दें। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा।

डॉ. देवी राम ने पीएम व सीएम राहत कोष में दिए ढाई-ढाई लाख यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार