किर्गिस्तान में फंसे पश्चिम चंपारण के 35 मेडिकल छात्रों के पास पहुंचा खाना

बेतिया। कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन में किर्गिस्तान में फंसे में पश्चिम चंपारण जिले के 35 मेडिकल छात्रों के पास एक सप्ताह का खाद्य सामग्री पहुंच चुका है। शुक्रवार की शाम में एम्बेसी, भारतीय दूतावास एवं एशियन मेडिकल कॉलेज के अधिकारी छात्रों के पास पहुंचे और उनका हाल जाना। एक सप्ताह के लिए पर्याप्त खाद्य सामग्री मुहैया करा दी गई है। एम्बेसी के अधिकारी ने छात्रों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि कोई परेशानी हो तो इस नंबर पर कॉल करें। बेतिया शहर के शिवपुरी कॉलोनी निवासी जयप्रकाश कुमार कुशवाहा के तीन बच्चे किर्गिस्तान के एशियन मेडिकल कॉलेज में पढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि सांसद डॉ. संजय जायसवाल के प्रयास से बच्चों के पास खाना पहुंच गया। बच्चे काफी खुश हैं। कॉलेज प्रबंधन की ओर से भी उन्हें काफी मदद की जा रही है। एम्बेसी के अधिकारियों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया है। अब उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। बता दें कि एशियन मेडिकल कॉलेज, गैगेरिना स्ट्रीट कांत चूई किर्गिस्तान में मेडिकल अंतिम वर्ष के छात्रों के फंसने से संबंधित खबर को दैनिक जागरण ने काफी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। छात्रों के परिजनों की व्यथा सांसद तक पहुंचाई थी, जिसको गंभीरता से लेते हुए सांसद ने प्रयास किया। भारतीय दूतावास में बात कर छात्रों के पास एक सप्ताह के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था कराई गई है।

लाल व हरे रंग के पर्चे से हो रही विदेश व अन्य राज्यों से आने वालों की पहचान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार