जनप्रतिनिधियों ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर दी राशि

औरंगाबाद। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सरकार को मदद कर रहे हैं। एमएलसी राजन कुमार सिंह ने अपने ऐच्छिक मद से 50 लाख रुपये की राशि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दी है। एमएलसी ने बताया कि यह राशि कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए मास्क, सेनिटाईजर एवं मेडिकल सुविधाओं पर खर्च करने के लिए दी गई है। उधर पूर्व विधायक रेणु देवी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये की राशि दी है। पूर्व विधायक ने कहा कि इस समय देश पर भारी संकट आ गया है। संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री ने जो धैर्य और संकल्प से नागरिकों की सेवा कर रहे हैं वह भुलाया नहीं जा सकता। गोह के पूर्व विधायक डा. रणविजय कुमार ने बताया कि वे अपने वेतनमद की एक लाख रुपये राशि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दी है। उधर बारुण के गोठौली पंचायत के पूर्व मुखिया स्व. नवलकिशोर सिंह के पुत्र धर्मपुरा गांव निवासी रविशेखर कुमार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये दिया है। रविशेखर ने एक लाख रुपये का चेक शनिवार को डीएम सौरभ जोरवाल को सौंपी है।

कुएं में मिला अज्ञात महिला का शव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार