Muzaffarpur Lockdown Update : जनवितरण प्रणाली की दुकानों में पहुंचा 2.10 लाख क्विंटल खाद्यान्न

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सरकार के निर्देश पर राज्य खाद्य निगम की तरफ से लॉकडाउन में आमलोगों तक अनाज मुहैया कराने के लिए जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर 2.10 लाख क्विंटल खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। प्रशासन की तरफ से सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया गया है।

गोदामों से उठाव
एसएफसी के जिला प्रबंधक प्रवीण कुमार दीपक ने बताया कि सौ फीसदी खाद्यान्न का गोदामों से उठाव कर डीलर्स के पास उपलब्ध करा दिया गया है। सहायक गोदाम प्रबंधकों की कमी के बावजूद मात्र 10 एजीएम के द्वारा जिले के अलावा सभी प्रखंड स्तरों के 18 गोदामों को संचालित किया जा रहा है।
144 वाहन लगाए गए
बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर सभी एजीएम, ट्रांसपोर्टर, मजदूरों द्वारा अपनी ङ्क्षचता छोड़कर लाभुकों तक खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं। बता दें कि एसएफसी मुजफ्फरपुर खाद्यान्न उठाव एवं वितरण में राज्य के पांच अग्रणी जिलों में शामिल है। जिला प्रबंधक ने कहा कि प्रखंड गोदामों से जनवितरण प्रणाली की दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने के लिए 144 वाहन लगाए गए थे।
प्रखंड ---- जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की संख्या
ढोली-मुरौल ----- 62
गायघाट -----163
कांटी ------151
कुढनी-----260
मड़वन ------103
पारू -------199
सकरा ------180
सरैया ------186
साहेबगंज-----177
बोचहां -----160
बंदरा -----76
मीनापुर -----203
मुशहरी -----507
औराई -----169
कटरा -----155
मोतीपुर-बरुराज-- --230
कुल -----2981

अन्य समाचार